Public Data Office क्या है पूरी जानकारी?

0

इंटरनेट जगत में जैसे-जैसे तरक्की हो रही है वैसे वैसे हमें नई-नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रहा है। इसी के साथ इंटरनेट चलाने का अनुभव भी बेहतर होता जा रहा है। कुछ समय पहले तक तो हम 3G का आनंद लिया करते थे, लेकिन अब 4G के बाद सीधा 5G नेटवर्क की बात होने लगी है।

अच्छी बात ये है की डेटा प्लान इतना सस्ता हो गया है की दिन भर इस्तेमाल करने के बाद भी ख़तम नहीं होता और हम उसे WiFi मोबाइल हॉटस्पॉट की सहायता से सांझा भी करते हैं।

आपको बता दें कि Public Data Office भी ऐसा ही कुछ है, हालांकि आप इससे एक अच्छा passive income भी कर सकते हैं सिर्फ इन्टरनेट डेटा को शेयर करके। तो चलिए जानते हैं Public Data Office की पूरी जानकारी हिंदी के सरल शब्दों में।

Public Data Office क्या है हिंदी में

अगर आप ऑनलाइन ज्यादा रहते हैं अर्थात इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आप ऐसे करते हुए passive income भी कर सकते हैं। सरल शब्दों में बताएं तो पब्लिक डेटा ऑफिस एक प्रकार का इंटरनेट शेयरिंग बिज़नस है।

दूसरे शब्दों में एक ऐसा स्थान अथवा ऑफिस जो आम नागरिकों को सार्वजनिक रूप से ‘Wi-Fi Access Points‘ के माध्यम से एक निश्चित स्पीड पर इंटरनेट डेटा को उपलब्ध कराता है उसे Public Data Office कहते हैं।

Public Data Office

इसे और आसानी से समझने लिए के लिए आप PCO (Public Call Office) को याद करिये। जैसे पहले के समय में कॉल करने लिए पीसीओ हुआ करता था उसे प्रकार से आज इंटरनेट बूथ का कांसेप्ट लाया गया है।

सरल शब्दों में जो ऑफिस, स्थान अथवा बूथ पब्लिक से छोटा सा मूल्य लेकर इंटरनेट को वायरलेस के माध्यम से शेयर करता है उसे public data office कहते हैं।

पब्लिक डेटा ऑफिस का उद्देश्य

पब्लिक डाटा ऑफिस की शुरुआत भारत में डिजिटिकरण को बढ़ाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है इस लिए पब्लिक वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क को PM वाणी योजना के नाम से भी जाना जाता है।

Public Data Office को शुरू करने का उद्देश्य उन स्थानों तक हाई स्पीड इंटरनेट को broadband का इस्तेमाल करते हुए WiFi के माध्यम से पहुंचाने का है जहाँ आज भी 4G नेटवर्क की कमी है। इसे और आसान शब्दों नीचे पढ़िए।

Public Data Office कैसे काम करता है?

Public Data Office के काम करने का मुख्य बिंदू हैं, सबसे पहले आपको Public Data Office के लिए अप्लाई करना होगा और इसके लिए आपको किसी Public Data Office एग्रीगेटर (PDOA) से संपर्क करना होगा।

वर्तमान समय में भारत में कुल 83 PDOA ‘सेंट्रल रजिस्ट्री’ द्वारा रजिस्टर्ड हैं जिनसे आप संपर्क कर सकते हैं। Public Data Office बिज़नस शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होती।

PDOA से संपर्क करने बाद आपको एक्सेस पॉइंट खरीदना होता है, जिसका एक बार का शुल्क देना होता है। Wireless Access Point device (Wi-Fi access point device) आपके पहले से चल रहे broadband कनेक्शन के साथ जोड़ा जाता है।

अब उस डिवाइस को आपके दुकान अथवा मकान की छत पर लगा दिया जाता है। WiFi access points की रेंज में आने वाले मोबाइल फ़ोन या किसी भी device जो Wi-Fi से कनेक्ट हो सकते हैं, उसको कनेक्ट किया जाता है।

पब्लिक डाटा ऑफिस से कनेक्ट होने के बाद व्यक्ति कुछ देर तक मुफ्त में हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकता है। इसके बाद उसे रिचार्ज करने का विकल्प दिया जाता है। जब व्यक्ति रिचार्ज करता है तो इस प्रकार से Public Data Office की कमाई होती है।

Public Data Office Aggregator (PDOA) की ओर से दिया जाने वाला वाई-फाई शेयरिंग डिवाइस में WAN पोर्ट और केबल रहता है। उस केबल को WAN पोर्ट में लगाया जाता है। फिर उस केबल के दूसरे छोर को PoE adapter के PoE वाले पोर्ट में लगा दिया जाता है। एडाप्टर में एक दूसरा पोर्ट भी होता है, LAN के नाम से। उस LAN वाले पोर्ट में आपको broadband connection के wire को attach कर देना है।

पब्लिक डेटा ऑफिस की कनेक्टिविटी रेंज कितनी होती है?

Public Data Office की कनेक्टिविटी रेंज 100 मीटर से लेकर 500 मीटर तक होती है। यह रेंज आपके WiFi Access Point डिवाइस पर निर्भर करता है। PDOA के साथ पार्टनर बनने बाद आप जैसा डिवाइस लेते हैं अर्थात जैसा प्लान लेते हैं वैसा रेंज व कनेक्टिविटी मिलती है। 100 मीटर की रेंज वाले एक्सेस पॉइंट में अधिकतम 100 users connect हो सकते हैं।

Public Data Office कौन-कौन बन सकता है या ले सकता है?

कोई भी छोटे उद्यमी जो ग्रामीण स्तर पर व्यवसाय करते हैं जैसे रेस्टोरेंट वाले, फल या सब्जी की दुकान वाले, किराना वाले, ग्रोसरी शॉप वाले इत्यादि लोग इस PM WANI Wi-Fi योजना के लिए apply करके बिज़नस शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष-

Public Data Office एक पैसिव इनकम बिज़नेस मॉडल है जिसे कोई भी छोटा उद्यमी या बड़ा व्यापारी कर सकता है। यह PCO के बिज़नस मॉडल ध्यान में रख कर आरंभ किया गया है। Public Data Office को PM WANI Wi-Fi योजना से भी जाना जाता है। Public Data Office बनने के लिए एक्सेस पॉइंट के लेना पड़ता है जिसके लिए PDOA के साथ पार्टनर बनने की जरुरत होती है। आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है फिर आप ब्रॉडबैंड इंटरनेट को वायरलेस अर्थात वाई-फाई के माध्यम से बेच सकते हैं। आप अपने अनुसार ग्राहकों के लिए recharge plan और डेटा लिमिट तय कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here