QR Code और Barcode Scan कैसे करें – किसी भी Product का Detail पता करें

0

किसी भी उत्पाद पर दिया हुआ Bar code उस प्रोडक्ट कि जानकारी लिए रहता है. Barcodes या QR code scan करके उस उत्पाद कि जानकारी प्राप्त की जा सकती है जैसे कि उसका price, कंपनी का नाम, प्रोडक्ट का मॉडल, किस देश में निर्मित हुआ है इत्यादि.

लगभग सभी original उत्पादों के ऊपर एक Barcode के साथ कुछ यूनिक नंबर लिखा होता है, जिसमे उसकी जानकारी छुपी होती है. उस Bar code को आप आसानी से App के माध्यम से scan कर सकते हैं और उसकी डिटेल पता कर सकते हैं.

आपके जानकारी के लिए बता दे कि सभी उत्पादों के ऊपर बना हुआ barcode दिखने में एक जैसा लगता है लेकिन जैसे इंसानों के फिंगरप्रिंट अलग-अलग होते हैं ठीक उसी प्रकार से bar-code व QR code भी अलग-अलग होता है.

किसी product के ऊपर बना हुआ Barcode छोटा तो किसी के ऊपर लंबा बारकोड हो सकता है. Barcode व QR कोड के अन्दर विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे कि WiFi का password, कोई लिंक, address, phone व ईमेल भी हो सकता है इसके अलावा कोई सन्देश, product का batch और serial number भी हो सकता है जिसे स्कैन करके पता किया जा सकता है.

Android App से Barcode व QR Code Scan कैसे करें?

Android फ़ोन से Barcodes व QR code scan करने वाले बहुत से apps Play Store मौजूद हैं जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं. लेकिन जिस app का इस्तेमाल मैं करता हूँ उसका नाम ‘QR Code Scanner & Scanner App‘ है. इस App कि खास बात ये है कि ये app bar code और QR दोनों को ही scan कर लेता है और ऑनलाइन प्रोडक्ट कि जानकारी app के अन्दर ही मिल जाती है.

QR Code Scanner App

आप चाहे तो उस product को Amazon व web पर सर्च भी कर सकते हैं. इसके अलावा कॉपी और share और bookmark भी कर सकते हैं और scan history देख सकते हैं.

  • ऊपर दिए हुए नीले बटन पर क्लिक करके app को install करें
  • इसके बाद app को ओपन करिए
  • QR Scanner app खुलते ही कैमरा का permission allow करने को कहेगा, उसे allow कर दीजिये
  • अब आपका कैमरा खुल जायेगा और आप किसी Barcode या QR code पर कैमरा को फोकस करें
  • अब ये app उसे scan करेगा और आपको रिजल्ट मिल जायेगा.

अगर कोई branded product है जो Amazon पर मौजूद है तो उसे सर्च करने का विकल्प भी आ जायेगा. इसके अलावा इंटरनेट पर गूगल के माध्यम से भी सर्च कर सकते हैं या product ID को कॉपी अथवा share भी कर सकते हैं.

QR Create या Generate कैसे करें?

अगर आप किसी भी Link, Wifi, text, मोबाइल नंबर, ईमेल, Facebook, Instagram username, Paypal payment link, YouTube चैनल, Twitter profile इत्यादि का QR code generate अथवा create करना चाहते हैं तो इसी app के माध्यम से आप ऐसा कर सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले app को खोलिए
  • नीचे बॉटम में प्लस सिंबल के साथ Create का विकल्प होगा, उसको सेलेक्ट करिए
  • इसके बाद generate QR वाले पेज पर बहुत से विकल्प दिखेगा
  • जैसा भी QR code generate करना चाहते हैं वैसा वहां से कर सकते हैं

अब उस code को आप save या फिर किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

ये जानकारी भी आप पढ़ सकते हैं-

Mobile की RAM कैसे बढ़ाएं 2GB, 4GB और 8GB तक – Without Root, App से

Call Recording कैसे करें किसी भी फ़ोन में App से?

Play Store से App Download और Install नहीं हो रहा है, क्या करें?

कुछ महत्वपूर्ण FAQ

बारकोड का आविष्कार किसने किया?

नॉर्मन जोसेफ वुडलैंड और बर्नाड सिल्‍वर दोनों ने मिलकर वर्ष 1940 में बारकोड का आविष्कार किया था. हालांकि वर्ष 1960 में एक बिजनेसमैन David Jarrett Collins ने एक शुद्ध रैखिक बारकोड जो वास्तव में कार्य कर रहा था उसे लाया. इस Barcode को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचलन में लाने का कार्य एलन हबरमन ने किया जो कि एक अमेरिकी सुपरमार्केट एग्जीक्यूटिव थे.

Barcodes कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्य तौर से Barcodes दो प्रकार के होते हैं पहला जिसे Linear और दूसरा दो आयामी मैट्रिक्स बारकोड कहते हैं. Linear अर्थात रैखिक बार कोड में लंबी लाइन और उनके बीच में खाली सफ़ेद जगह होती है, ये विभिन्न उत्पादों पर अलग-अलग पैटर्न में होता है और इनकी चौड़ाई भी अलग-अलग होती है. प्रत्येक उत्पाद पर बारकोड के विशिष्ट पैटर्न होते है जिसे कंप्यूटर द्वारा read किया जाता है और इसका अच्छा उदाहरण है UPC Barcodes. दूसरा है मैट्रिक्स बारकोड्स जो कि दो आयामी होता है लेकिन इसमें रैखिक barcodes कि तुलना में अधिक जानकारी डाली जा सकती है. Matrix Barcodes लगभग स्क्वायर में होता है इसका अच्छा उदाहरण है QR कोड्स, Nexcode, EZcode

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here