About Us
‘HindiMood.com – द टेक ब्लॉग‘ में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग का उद्देश्य सभी प्रकार की इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, टिप्स & ट्रिक, गैजेट, कंप्यूटर और स्मार्टफोन के ट्यूटोरियल की जानकारी को आप लोगों तक अपनी मातृ भाषा हिंदी में उपलब्ध करना है।
यह पूर्णतः एक हिंदी ब्लॉग है और यहाँ पर आपको Apps, Android, 4G & 5G , कंप्यूटर और स्मार्टफोन के समस्या का समाधान, डेस्कटॉप व लैपटॉप के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, गूगल, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और स्मार्टफोन की सेटिंग्स से सम्बंधित जानकारी हिंदी में मिलती हैं। इसी के साथ Paytm, Google Pay (Gpay), PhonePe, Amazon, Flipkart इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
इसके अलावा “HindiMood.com – द टेक ब्लॉग” के माध्यम से आपको एयरटेल, Jio, Vi, बीएसएनएल, broadband, Wi-Fi और हॉटस्पॉट की जानकारी भी आसान शब्दों में मिलती है। ‘HindiMood‘ पर क्या, कैसे, क्यों, जैसे सवालों का जबाब भी हिंदी में दिया जाता है।
स्थापना
मेरा नाम सारांश है और मै “HindiMood.com – द टेक ब्लॉग” का फाउंडर हूँ। इस वेबसाइट की स्थापना वर्ष 2020 की गयी है। इस वेबसाइट को स्थापित करने का मकसद आपको टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन्स और कंप्यूटर जगत से जोड़ना और हिंदी भाषा के माध्यम से जानकारियों को जन-जन तक पहुंचाने का है।
हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते हैं। साथ में इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं।
Page Is Updated On – 25/06/2022 IST