Google Pay से पैसे कैसे भेजें? बैंक Account में – 2023

0

इस लेख में Google pay से पैसे कैसे भेजे की जानकारी आसान शब्दों में हिंदी में बताई गयी है। अगर आप Google pay को अभी-अभी install करके UPI PIN set कर चुके हैं तो आप पैसे transfer करने के लिए 2023 में इस आसान विधि को फॉलो कर सकते हैं।

Google Pay बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसका इस्तेमाल 50 + करोड़ लोग करते हैं। इस app की सहायता से आप न केवल money transfer बल्कि recharge, bill payment, DTH recharges, electricity bill इत्यादि पेमेंट भी कर।

गूगल पे से पैसे भेजने के लिए अलग-अलग process है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं। आपको जो आसान तरीका लगे उसके थ्रू आप पैसे send कर सकते हैं।

इस लेख में आप जानेंगे कि Google pay से बैंक account में पैसे कैसे transfer किया जाता है, मोबाइल नंबर पर कैसे भेजा जाता है, किसी QR कोड की स्कैनिंग करके शॉप पर payment कैसे करते हैं, self के bank account में कैसे money भेजे। इन सभी बातों की जानकारी मिलेगी।

आपको यह जानकारी तो होगा ही कि Google pay android app अन्य app जैसे कि PhonePe, Paytm की तरह ही UPI based app है जिसका इस्तेमाल मुख्यतः money transaction के लिए किया जाता है।

आप गूगल पे से कहीं भी शॉपिंग करके पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन टिकट, फ्लाइट टिकट, ऑनलाइन payment भी कर सकते हैं। चुकी ये बहुत ही famous app है और पूरी तरह सिक्योर भी है, तो इससे पैसे भेजने में किसी भी बात का डर नहीं है।

अगर आप phonepe use करते हैं तो PhonePe से पैसे कैसे ट्रांसफर करें इस लेख को पढ़ कर जानकारी ले सकते हैं। बहुत से लोग Paytm ऐप को पसंद करते हैं तो इसके लिए आप Paytm से पैसे कैसे भेजें की जानकारी ले कर आप paytm app को गूगल पे की जगह भी यूज़ कर सकते हैं।

लेकिन आपको बता दे कि गूगल पे प्रयोग करने में बहुत ही आसान है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस बहुत easy और user friendly भी है। आप quick पेमेंट के लिए QR code का feature भी यूज़ कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Google Pay से पैसे कैसे भेजें…

Google Pay से पैसे कैसे Transfer करे

इसके लिए आप 5 विधि को फॉलो कर सकते हैं। Google Pay से पैसे भेजने की इन सभी विधि को एक एक स्टेप में विस्तार से बताया गया है।

सबसे आसान मेथड की बात करे तो मोबाइल नंबर के जरिये पैसे भेज सकते हैं।

Google Pay se paise kaise bheje 2022

अगर आप बैंक account में direct पैसे transfer करने की सोच रहे हैं तो इसमें ये जरुरी नहीं की अलगा व्यक्ति Google Pay use करता हो. तो चलिए जानते हैं Google Pay से पैसे कैसे भेजे।

प्रोसेस को स्टार्ट करे उससे पहले Play Store से Google pay app को install करके setup कर लीजिये। इसके बाद UPI PIN setup कर लें। अगर पहले से App Install है और UPI सेटअप कर चुके हैं तो नीचे के स्टेप को फॉलो करिए।

Google Pay से Bank Account में पैसे कैसे भेजें 2023

App install करने के बाद open करें और नीचे के steps को फॉलो करें।

  1. Google Pay App के होम पर सबसे नीचे बॉटम में ‘+ New Payment‘ पर क्लिक करना है
  2. अब आगे ‘Bank Transfer‘ वाले ऑप्शन को खोल लीजिए
  3. इसके बाद आगे आपको Account Number डालना है (2 बार)
  4. अब IFSC code डालिए फिर नीचे व्यक्ति का नाम जो बैंक में है वो डालिए।
  5. अब ‘Continue‘ बटन पर क्लिक कर दें
  6. इसके बाद आगे आपको Amount डालना है जितना money भेजना चाहते हैं और Next बटन पर क्लिक करिये
  7. अब आगे ‘Pay’ बटन पर क्लिक करिए और लोकेशन को allow करने के लिए OK पर क्लिक कर दें
  8. इसके बाद अपना UPI PIN डाल कर OK कर दीजिये, पैसा ट्रांसफर हो जायेगा

ऊपर में जो स्टेप बताया गया है उसका फोटो हम नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि गूगल पे ऐप में स्क्रीनशॉट लेने नहीं देता।

QR Code Scan करके Pay करें

QR code scan करके पेमेंट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करिए।

  1. Google Pay app के होम पर ही ऊपर कोने में लेफ्ट हैंड साइड में ‘Scan any QR‘ का ऑप्शन होगा, उसपर क्लिक करें।
  2. आपका कैमरा खुल जायेगा।
  3. जिसको पेमेंट करना है उसका QR code स्कैन करिये।
  4. अब आगे amount डालिए जितना भेजना है और फिर next करिये।
  5. आगे ‘Proceed to Pay‘ पर क्लिक करिए।
  6. अब अपना UPI PIN डाल कर OK करके pay कर दीजिए।

Google Pay से Mobile Number पर पैसे कैसे भेजें?

  1. Google Pay से फ़ोन नंबर से पैसे भेजने के लिए फिर से ‘+ New Payment‘ पर क्लिक करें।
  2. अब Transfer Money के नीचे ‘Phone Number‘ का ऑप्शन चुने
  3. अब व्यक्ति का वो मोबाइल नंबर डालना है, या कांटेक्ट लिस्ट से सेलेक्ट करना जिसपर UPI PIN set हो। अर्थात जो नंबर Google Pay से जुड़ा हो।
  4. इसके बाद आगे Pay वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  5. फिर आगे पैसा भरना है जितना भेजना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
  6. फिर से Pay पर क्लिक करना है और आगे UPI PIN डालना है और OK करके Payment कर देना है।

UPI ID से पैसे कैसे Send करें?

  1. Google pay UPI ID पर पैसे भेजने के लिए फिर से ‘New Payment’ में जाना है।
  2. आगे आपको ‘Money Transfer’ के नीचे ‘UPI ID or QR code‘ वाले option का चुनाव करना है।
  3. अब आपसे पूछा जायेगा ‘Pay To’, नीचे में UPI ID सेलेक्ट कर लीजिए।
  4. अब जिसको पैसे भेजना है उस व्यक्ति का पूरा ‘UPI ID’ डालिये और verify बटन पर क्लिक कर दें।
  5. अब व्यक्ति का नाम दिखाएगा, उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
  6. अब आगे PAY button पर क्लिक करें।
  7. अब पैसे डालिये जितना भेजना है और नेक्स्ट कर दीजिये।
  8. फिर से नीचे में Pay पर click करना है।
  9. अब आगे UPI PIN डाल कर पैसे भेज दीजिए।

Google Pay से Self Money Transfer कैसे करें?

Google Pay से self के bank account में money transfer करने के लिए आपके Google pay में 2 bank अकाउंट जुड़ा होना चाहिए। इसके बाद ही आप अपने एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज पाएंगे। अगर आपका दो account है तो नीचे के स्टेप को फॉलो करिये।

  1. Google Pay App के होम स्क्रीन पर ही फिर से नीचे में ‘+ New Payment’ में जाना है।
  2. अब आगे ‘Self Transfer‘ वाले option को ओपन करना है।
  3. आगे आपको आपका 2 बैंक एकाउंट दिखाएगा।
  4. अब आपको उस bank account को चुनना है जिसमे पैसे भेजना चाहते हैं।
  5. अब आगे Continue या Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करिये (आपके गूगल पे ऐप में दोनों में से कोई भी ऑप्शन हो सकता है)
  6. अब इसके बाद पैसे डालिये और नेक्स्ट करिये।
  7. आगे फिर से Pay पर क्लिक करिये, इसके बाद आपको अपना UPI ID का PIN डाल कर पैसे ट्रांसफर कर देना है।

कुछ महत्वपूर्ण FAQ

Google pay से एक दिन में कितना Transfer होता है?

Google Pay की ओर से UPI के जरिये पैसे भेजने की कोई सीमा नहीं है। आप जितना चाहे भेज सकते हैं। UPI के थ्रू पैसे भेजने की सीमा आपके बैंक की ओर से रखी जाती है। अलग-अलग बैंक की अलग-अलग लिमिट (सीमा) हो सकती है। जैसे SBI bank से आप Google pay का प्रयोग करके एक दिन 1 लाख तक अधिकतम भेज सकते हैं। इसी प्रकार से सभी बैंकों की अलग-अलग लिमिट होती है।

Google Pay कितना Safe है?

जैसा की हमनें आपको ऊपर में बताया, Google pay 100 प्रतिशत safe है। आप इस app का इस्तेमाल बिना किसी भय के कर सकते हैं। आपका money के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं होता है।

गूगल पे कैसे चलाते हैं?

गूगल पे ऐप चलाने के लिए आपको इसका ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसमे अकाउंट बना कर लॉक पिन सेट करना होगा या फिंगरप्रिंट लॉक भी कर सकते हैं अगर आपका मोबाइल इसे सपोर्ट करता है तो। इसके बाद आपको UPI ID बनानी होगी। UPI ID पहली बार setup करने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर। अब आप Google Pay app के माध्यम से बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, train, flight टिकट बुकिंग, कहीं भी पेमेंट भी कर सकते हैं। गूगल पे ऐप दूसरे जैसे phonepe, paytm, Mobikwik और Freecharge apps की तरह ही काम करता है।

पैसा कैसे मंगाये?

गूगल पे से पैसा मंगाने के लिए या तो आप अपना गूगल पे मोबाइल नंबर बता सकते हैं या UPI ID या QR कोड को भेज सकते हैं या फिर सीधा बैंक खाते में भी मँगा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि Google Pay से पैसे कैसे भेजे। हमने पूरा प्रयास किया कि आपको सरल शब्दों में बताये। Google Pay app के माध्यम से आप 5 विधि द्वारा पैसे भेज सकते हैं और जो सबसे आसान विधि है वो QR code scan करके पेमेंट करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here