पीएनआर नंबर क्या होता है – PNR Full Form In Hindi

0

कहीं भी यात्रा करने के लिए जब आप IRCTC user ID बना कर train ticket बुक करते हैं तो आपको एक e-ticket जरी किया जाता है और उस ट्रेन टिकेट पर एक विशेष PNR No. होता है। क्या आपको पता है वो PNR नंबर क्या होता है और उस पीएनआर का full form Hindi में क्या होता है।

IRCTC rail connect app से ticket बुक करें या फिर railway counter पर जा कर सभी रेलवे टिकट पर PNR नंबर दिया जाता है। कन्फर्म टिकेट हो या, waiting टिकट सभी पर ये पीएनआर नंबर होता ही है। लेकिन आज तक बहुत कम ही लोग इस PNR no के बारे में जानते हैं।

अगर आप भी नहीं जानते कि पीएनआर संख्या क्या होता है और किस railway zone का कौन सा number होता है, तो इस लेख को हिंदी में पढ़ कर आपको जानकारी मिल जाएगी।

वैसे तो ट्रैन टिकट पर पीएनआर no के साथ-साथ अन्य जानकारी भी प्रिंट होती हैं जैसे यात्रा का तारीख, ट्रेन नंबर व नाम, boarding स्टेशन का नाम, कहाँ से कहाँ जाना है उस स्टेशन का नाम बर्थ संख्या, क्लास, यात्री की आयु इत्यादि।

लेकिन यहाँ हम आपको सिर्फ पीएनआर की जानकारी देंगे, तो चाहिए अधिक से अधिक जानते हैं PNR के बारे में वो भी हिंदी में।

PNR क्या होता है?

टिकट चाहे फ्लाइट की हो या फिर ट्रेन की सभी पर PNR number होता है, हाँ किसी किसी फ्लाइट पर पीएनआर सिस्टम देखने को नहीं मिलता। Train ticket PNR एक 10 अंक का विशेष नंबर होता है जिसमे पहले के 3 अंक Passenger Reservation System (PRS) को दर्शाता है। इन पहले के तीन अंक में जो सबसे प्रारंभिक नंबर होता है वो ट्रेन के Railway Zone के लिए होता है। 3 अंकों के बाद जो बचे हुए 7 अंक होते हैं वो हर टिकट पर अलग-अलग होते हैं अर्थात ये सभी tickets पर unique होते हैं।

PNR kya hota hai

PNR No. के माध्यम से यात्री की सारी जानकारी भारतीय रेलवे के सिस्टम के डेटाबेस में सुरक्षित (save) रहती है। इन जानकारियों में शामिल है यात्री का नाम, यात्री की आयु व जेंडर, यात्रा की तारीख (date of journey), boarding station का नाम, रिजर्वेशन किस स्टेशन से अगले किस स्टेशन तक का हुआ है।

इसके अलावा पीएनआर No. में ट्रेन नंबर व नाम, सीट नंबर (बर्थ नंबर), coach number (S1, S2, S3, S4, S5 etc.), ट्रेवल क्लास (sleeper, 1A, 2A, 3A) इत्यादि PNR नंबर के साथ जुड़ा होता है।

इसके अतिरिक्त Quota जैसे की जनरल, Tatkal, Premium Tatkal, Lower Berth/Sr. Citizen, Ladies कोटा, दिव्यांग quota की जानकारी और पेमेंट की जानकारी भी PNR number से लिंक होता है।

PNR Full Form In Train Ticket In Hindi

ट्रेन टिकट में PNR No. का full form English में Passenger Name Record होता है और Hindi में इसे ‘यात्री नाम रिकॉर्ड‘ से जाना जाता है और कहीं-कहीं हिंदी में इसे पैसेंजर नेम रिकॉर्ड भी लिखा जाता है।

PNR में किस Railway Zone का कौन सा Number होता है?

मौजूदा समय में भारतीय रेलवे के कुल 17 zones हैं और उन सभी zones का नंबर ticket में पीएनआर के साथ जुड़ा होता है वो निम्नलिखित है।

  • 1 – सिकंदराबाद (SCR) जोन
  • 2 & 3 – NR (उत्तरी रेलवे), NCR (उत्तर मध्य रेलवे), NWR (उत्तर पश्चिमी रेलवे), NER (उत्तर पूर्वी रेलवे) जोन (नई दिल्ली)
  • 4 और 5 – दक्षिण रेलवे (SR), दक्षिण पश्चिमी रेलवे (SWR), दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) zone (चेन्नई PRS)
  • 6 और 7 – पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (NFR), पूर्व मध्य (ECR), पूर्वी रेलवे (ER), पूर्वी तटीय रेलवे (EcoR), दक्षिण पूर्वी (SER), दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे (SECR) Zone (कोलकाता PRS)
  • 8 & 9 – सेंट्रल रेलवे (CR), पश्चिम मध्य रेलवे (WCR), पश्चिम रेलवे (Western Railway) जोन (मुंबई PRS)

निष्कर्ष –

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की रेलवे के कुल कितने जोन होते हैं और उन सभी zones का नंबर क्या है। इसी के साथ आपने जाना train ticket में PNR number क्या होता है और उसका full form हिंदी में क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here