Train की Speed कैसे Check करें App से?

0

क्या कभी आपने जानने की कोशिश की है कि आप जिस ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं उस Train की speed कितनी है? जी हाँ दोस्तों भारतीय train की speed check करने का भी तरीका उपलब्ध है और ये आप आसानी से कर सकते हैं।

वैसे तो flight का और ट्रेन का PNR number check करने के बहुत सारे apps उपलब्ध हैं और लोग आसानी से चेक कर पाते हैं। उसी तरह इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के लिए भी बहुत से apps हैं जैसे की Ookla, fast.com इत्यादि। लेकिन ट्रैन का स्पीड पता करने के लिए आपको क्या करना होगा इसकी आसानी जानकारी हिंदी में दे रहे हैं।

यदि आप विकसित देशों में ट्रेन में सफर करते हैं जैसे कि जापान में तो वहां के bullet train की speed ट्रेन के अंदर ही लिखता है, ऐसा चीन के के बुलेट ट्रेन में और अन्य देशों की ट्रेनों में देखने को मिलता है।

लेकिन भारत के सबसे फ़ास्ट ट्रेन, ‘Vande Bharat‘ या ‘Gatimaan Express‘ की बात करें तो इनके कोच के अंदर Speedometer नहीं लगा होता है जिससे इनकी वास्तविक (real) speed पता नहीं चल पाती। परन्तु भारतीय ट्रेन की स्पीड चेक करने का एक आसान तरीका है लगभग 95% तक सही होता है।

Train की speed check करने वाला एक app है जो सटीक बताता है। वैसे तो बहुत सारे apps हैं लेकिन कुछ काम करते हैं और कुछ सही से काम नहीं करते।

Train की Speed Check करने वाला App

वैसे तो train की speed check करने वाले बहुत सारे apps मौजूद हैं, लेकिन जो मुझे सबसे अधिक पसंद आता है और जो GPS का प्रयोग करते हुए ट्रेन की स्पीड सही-सही बता देता है उसका नाम है ‘Speedometer: GPS Speedometer‘ ऐप। ये speed बताने वाला app ‘Simple Design Ltd.‘ की ओर से आता है।

इस एप्प में Gauge और digital speed meter मिलता है, जो आपके स्मार्टफोन के जीपीएस का इस्तेमाल करते हुए ट्रेन की गति के साथ साथ कार, बाइक साईकल इत्यादि की रफ़्तार को बताता है।

Train ki speed kaise check kare

इस app का उपयोग करते हुए आप km/h, mph और knot में स्पीड को टेस्ट कर सकते हैं और इसके अलावा आपको मैप भी मिलता है।

GPS Speedometer को कैसे Use करें

सबसे पहले play store या एप्पल स्टोर से GPS Speedometer को डाउनलोड और install कर लीजिए। इसके बाद अपने फोन की settings में जाकर जीपीएस लोकेशन को ऑन कर दीजिए। अब ऐप को खोलिए और जो-जो permission मांगता है सभी को Allow करिए। अब जब आपकी ट्रैन अधिक स्पीड में हो जाये तो इस ऐप को आप रन करके स्पीड चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

IRCTC User ID कैसे बनाये – New Account कैसे बनाएं?

क्या GPS Speedometer से फ्लाइट की स्पीड पता कर सकते हैं?

यदि आप जिस flight के यात्रा कर रहे हैं और उस हवाई जहाज में WiFi अर्थात इंटरनेट की सुविधा मौजूद है तो आप अपने स्मार्टफोन इंटरनेट से कनेक्ट करके इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ये app बिना इंटरनेट के चलने का दावा करता है, लेकिन आप slow internet से भी speed चेक कर सकते हैं।

क्या GPS Speedometer जाती हुई ट्रेन की स्पीड पता कर सकते हैं?

यदि ट्रेन गुजर रही है और आप उसकी स्पीड पता करना चाहते हैं तो ये ऐप काम नहीं करेगा। यदि आप उस ट्रैन के अंदर बैठे हैं तभी आपको स्पीड पता चलेगी।

क्या इस ऐप से मेट्रो रेल की स्पीड पता चलेगी?

हाँ, इस एप्प से मेट्रो रेल की स्पीड चेक कर सकते हैं, इसके अलावा आप किसी भी चलती हुई गाड़ी के अंदर हैं तो उसकी गति पता कर सकते हैं।

निष्कर्ष:-

उम्मीद है, ये छोटा और आसान सा लेख आपको ट्रेन की स्पीड चेक करने में आपकी मदद करेगा, इसी के साथ आप बस, कार, मोटरसाइकिल, हवाई जहाज इत्यादि की रफ़्तार को पता कर सकते हैं जीपीएस स्पीडोमीटर से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here