Photo को text में बदलने के लिए सबसे पहले आपको इस लेख में बताये गए app को अपने फ़ोन में install करना होगा या नीचे में बताये गए वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद अपने फ़ोन से फोटो खींच कर उस app में या फिर online अपलोड कर दीजिये।

समय की कमी होने की वजह से लोग हर काम को तुरंत निपटा देना चाहते हैं। और अगर लिखने की बात आती है तो ये और भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर कोई नयी जानकारी लिखनी हो तो उसे स्वयं ही करना होता है।
परन्तु कही कभी कोई important document की फोटो मिल जाती है, या कोई ऐसी इमेज जिस पर कुछ बहुत काम की बात लिखी होती है और आपके पास समय कम होता है उन शब्दों को फिर से लिखना। ऐसे में काम आता है image से text को copy करना।
इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में बता रहे हैं की किसी भी इमेज पर अगर कुछ लिखा है और उसको आप real words में online या app की सहायता से copy करना चाहते है तो कैसे होगा। तो चलिए आपको पूरा process बताते है कि फोटो को text में कैसे बदले।
Mobile Apps
जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे जा रही है नए-नए आविष्कार होते जा रहे हैं। अब तो जमाना mobile का है. ऐसे-ऐसे apps आ गए है की पूछिए मत, घंटो का काम मिनटों में हो जाता है।
मोबाइल app से pic को text में change करने के लिए आपको इन कुछ popular apps को डाउनलोड करना होगा। ये पूरी तरह free हैं और सबकी सेटिंग करनी होगी, जिसे हम नीचे बता रहे है।
- Text Scanner [OCR]
- Text Scanner – Extract Text From Images
- Document Scanner – Free Scan PDF & Image to Text
- Image To Text OCR – PDF To Text OCR Scanner(PIOCR)
Text Scanner [OCR]
यह बहुत ही कमाल का app है जिसे install करके आप English US, Japanese, Chinese (Mandarin), Portuguese, Korean, Italian और अन्य 50 तरह की language के इमेज को आसानी से text में convert कर लेंगे।
इसके साथ ही इस app की सहायता से गैलरी के photos को भी स्कैन कर सकते हैं। आगे आप उस शब्दों को सोशल मीडिया पे शेयर भी कर सकते हैं। इसके अलावा टेक्स्ट को copy और paste, ईमेल और ड्राइव में save भी तुरंत कर सकते हैं।
Text Scanner – Extract Text From Images
यह app फ़ोन कैमरा को सपोर्ट करता है जिसकी मदद की डॉक्यूमेंट, newspaper के हिस्से को क्लिक करके उसे real text easily बदल लेंगे। ये इमेज में लिखे हुए words के भाषा को अपने आप कैच कर लेता है और आपको बता देता है।
इसकी खूबी यह है की ये app American (U.S) English, Russian, Arabic, Hindi, Spanish, Persian, Romanian, German, Polish, French, Punjabi, Bengali ऐसे 100 + languages को सपोर्ट करता है।
Document Scanner – Free Scan PDF & Image to Text
यह एक free एंड्राइड app जो किसी भी तरह के डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर सकता है, और उसे पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर देता है। इसका एक यूनिक feature यह है की ये आपके signature को प्रिंट होने वाले डॉक्यूमेंट में आसानी से add कर देता है।
किसी भी प्रकार के photos जैसे book के pages, receipt, बिज़नेस कार्ड, क्लास नोट्स को texts में बदल देता है।
Image To Text OCR – PDF To Text OCR Scanner(PIOCR)
ये Optical Character Recognition (OCR) एप्प 60 + world wide language को 99% accuracy के साथ सपोर्ट करता है। इसकी मदद से आप किसी भी image type जैसे JPEG, PNG, JPG, PDF फाइल को scan कर text में कॉपी करके zoom, save, share और अपने मुताबिक edit भी कर सकते हैं।
यह अप्प फ़ोन नंबर को automatically detect कर लेता है और वही से कॉल और उसे contact में save करने का ऑप्शन भी प्रोवाइड करता है।
ये तो हुई एप्प की बात चलिए कुछ प्रैक्टिकल उद्दाहरण देखते हैं।
इन्हें भी जरूर पढ़े:-
- TalkBack क्या है? Off कैसे करें – Mi, Samsung, Oppo
- Browser History Delete कैसे करें – Chrome, FireFox, Opera
- Calculator से Percentage कैसे निकालें – Exam Marks, Grade के लिए Formula
Example
Example के लिए हमने ऊपर के ही पहले वाले एप्प Text Scanner [OCR] को लिया है। सबसे पहले install करने के बाद एप्प को open करें आपसे फ़ोन कैमरा का permission पूछेगा उसे allow कर दीजिये फिर जिसे चाहे उसे स्कैन कर सकते है।

अगर picture को gallery से उठाना है तो img आइकॉन पर टच करिये। जो भी permission मांगता है उसको allow कर दें।
Online
Online Photo to text converter बहुत सी websites है लेकिन अधिकतर बेकार है। इस बार हमने काफी रिसर्च के बाद दो sites का पता लगाया है जो 100+ भाषाओं के साथ-साथ हिंदी को सपोर्ट करती हैं।
NewOCR
New OCR एक फ्री टूल है जो ऑनलाइन फोटो to text convert करने का विकल्प देती है. ये वेबसाइट 100 से भी अधिक भाषाओं को सपोर्ट करती है। इससे आप multi language (एक साथ कई) वाले इमेज को एक बार में words में output ले सकते हैं।
इसके लिए आपको इस साइट पर जाना है और वहाँ ‘Choose File’ पर click करके अपने कंप्यूटर से फोटो को सेलेक्ट कर लेना है। फिर Preview वाले ब्लू बटन पर क्लिक करना है (picture देखिये)।

By डिफ़ॉल्ट English होगा, आप चाहे तो वहाँ टाइप करके अपने पसंद की भाषा चुन सकते हैं. इसके बाद ब्लू OCR बटन क्लिक कर कीजिये। इस प्रकार से नीचे एक बॉक्स में सारा texts लिख कर आ जायेगा।

I2OCR
ये साइट इमेज के साथ साथ पीडीऍफ़ फाइल को स्कैन करने का विकल्प प्रदान करती है। I2OCR site पर 3 step को फॉलो करना होगा।
- First में अपने मुताबिक भाषा को चुने।
- Second में आपको फाइल या URL में से कोई एक पर टिक करना है. (फिर इमेज की लिंक या देना है या अपने लैपटॉप से अपलोड कर देना है)।
- स्टेप 3 में ‘I am not a robot’ पर टिक करना है। आगे आपको CAPTCHA को fill या verify कर के नीचे लाल ‘Extract Text‘ पर क्लिक कर दीजिये।
इस प्रकार से नीचे एक बॉक्स में सारे text कन्वर्ट होक आ जायेंगे, इसके बाद उसे जिस भी format में लेना है, डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके उसका चुनाव कर सकते हैं।