Paytm App से पैसे कैसे भेजे?

0

Paytm बहुत ही पुराना रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर का ऐप है। आज से 7 साल पहले पहली बार मैं paytm का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज करने के लिए किया करता था और आज इस ऐप में बहुत सारे ऑप्शन आ गए है जैसे की मोबाइल रिचार्ज, dth या dish टीवी रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, ट्रेवल बुकिंग, मूवी टिकट, ऑनलाइन शॉपिंग, FASTag सर्विस इत्यादि।

आप Paytm app के माध्यम से money ट्रांसफर भी कर सकते आसानी से। आज आपको बताएँगे की Paytm से आप पैसे कैसे भेज सकते हैं। सबसे पहले आपको ये जान लेना है कि paytm बहुत ही सिक्योर ऐप है जिसका इस्तेमाल लगभग 10 करोड़ लोग ऑनलाइन करते हैं।

लेकिन आपको सिर्फ Paytm से पैसे भेजने की जानकारी लेनी है, इस लेख में हम आपको 6 विधि बताएँगे जैसे कि Paytm app से QR कोड स्कैन करके पैसे कैसे भेजे, सीधे बैंक अकाउंट में कैसे भेजे, wallet से बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें, मोबाइल नंबर से और UPI ID के थ्रू कैसे पैसा भेजे।

Paytm से पैसे भेजने का कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं कटता है, अगर पैसा आपके वॉलेट में पड़ा हुआ है और आप उसे वापस अपने बैंक अकाउंट में भेजना चाहते है तो उसके लिए प्रोसेस पूरा अलग है।

आगे के स्टेप पर जाए इससे पहले प्ले स्टोर से पेटीऍम ऐप को इंस्टॉल कर लीजिये और Paytm अकाउंट कैसे बनाये इस लेख को पढ़ कर पहले अकाउंट सेटअप कम्पलीट कर ले।

अब अगर पहले से BHIM UPI id बना है अर्थात आप पहले Google Pay या PhonePe से पैसे ट्रांसफर कर चुके है तो आपको और भी आसानी होगी पैसे भेजने में, नहीं तो आपको UPI id बनानी होगी तब आप आगे के स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

UPI सेटअप करने के लिए आप यूट्यूब पर यूपीआई पिन या id कैसे बनाये या इसपर वीडियो देख सकते है।

Paytm से पैसे कैसे भेजे?

आप ऑनलाइन पेटीएम ऐप के मध्यम से मोबाइल नंबर पर, सीधा बैंक एकाउंट, wallet से, QR को स्कैन करके, UPI ID पर और खुद अपने ही बैंक में सेल्फ मनी ट्रांसफर कर सकते है। विधि को एक-एक करके नीचे में पढ़िए और जो आसान तरीका लगे उस विधि से पैसे भेज लीजियेगा।

मोबाइल नंबर से ट्रांसफर करें

मोबाइल नंबर से पैसा भेजने के लिए आपको दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर पता होना चाहिए जो UPI से जुड़ा हो, इसके बाद नीचे के इन स्टेप को फॉलो करिये।

  • पेटीएम ऐप खोलिये
  • अब होम स्क्रीन पर ‘Send Money To Anyone’ या Bank A/C वाले ऑप्शन में चले जाए (आप चाहे तो Pay पर भी क्लिक कर सकते हैं)
  • ‘Search Name/Mobile No. वाले फील्ड में व्यक्ति का मोबाइल नंबर भरे या कांटेक्ट लिस्ट से नाम लीजिये जिसपर पैसे भेजने हैं
  • अब Proceed पर क्लिक करिये
  • इसके बाप Pay लिख कर आएगा उसपर क्लिक करना है
  • अगले स्क्रीन पर अमाउंट भरिये
  • फिर नीचे में pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब UPI PIN डाल कर OK करिये

इस प्रकार से मोबाइल नंबर के थ्रू पैसा send हो जायेगा।

Paytm से बैंक अकाउंट में पैसा कैसे भेजे?

  1. Paytm के होम स्क्रीन पर Send Money to Bank A/C या to Anyone वाले ऑप्शन में जाये।

2. चार ऑप्शन में से To Bank Account को सेलेक्ट करिये।

3. अब व्यक्ति का बैंक सेलेक्ट करिये।

4. आगे व्यक्ति बैंक एकाउंट नंबर (दो बार), IFSC Code डालिये।

5. नीचे Account Holder’s Name में व्यक्ति का नाम जो बैंक में है भर दीजिये।

6. अब मोबाइल नंबर चाहे तो दे सकते है।

7. Proceed पर क्लिक करिये।

8. आगे पैसा भरके Pay पर क्लिक करना है।

9. अब अपना UPI PIN डालिये और OK कर दीजिये।

इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते में money send कर सकते हैं।

UPI ID से Money Transfer कैसे किया जाता है?

UPI ID के थ्रू money transfer करने के लिए आपको अगले व्यक्ति का UPI ID पता होना चाहिए। इसके बाद आप नीचे के स्टेप पढ़ कर पैसे सेंड कर सकते हैं।

  1. इस बार भी आपको Paytm app के होम स्क्रीन पर Send Money To Bank A/C अथवा to anyone में चले जाना है (ये दो तरह के ऑप्शन अलग-अलग मोबाइल में दिख सकता है)
  2. आगे आपको To UPI ID वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है
  3. इसके Enter UPI ID वाले फील्ड में व्यक्ति का का UPI address (ID) डाल दीजिये (Google Pay, PhonePe या Paytm का UPI ID)
  4. अब नीचे में Proceed वाले बटन पर क्लिक कर दें
  5. फिर Pay पर
  6. पैसा डालिए और Pay पर फिर से क्लिक करें
  7. अब अपना UPI PIN डाल कर पैसा भेज दें

To Own Account

  • ऊपर के ही विधि द्वारा Send Money To Bank A/C या to Anyone वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आगे To Own Account को चुनें
  • आगे आपको आपका बैंक एकाउंट दिखेगा उसको सलेक्ट करिये
  • अब proceed कर दें
  • अमाउंट डालिये जितना भेजना है
  • इसके बाद From के एरो पर क्लिक करके अपना दूसरा बैंक एकाउंट सेलेक्ट कर लीजिये
  • अब नीचे नीले Pay बटन पर क्लिक करके अपना UPI Pin डालिये
  • इस प्रकार से आपके ही एक बैंक अकॉउंट से आपके दूसरे बैंक खाते में पैसा send हो जायेगा।

नोट – इसके लिए आपका 2 बैंक आकउंट Paytm से लिंक होना चाहिए, तभी आप एक से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज पाएंगे। अगर सिर्फ एक अकाउंट पेटीएम से जुड़ा है तो खुद उसी में नहीं भेज सकते।

QR Code स्कैन करके पेटीएम से पैसा Pay करें

  • Paytm ऐप के होम पर नीले रैंक का बटन होगा उसपर ‘Scan Any QR’ लिखा होगा, उसी पर क्लिक करिये
  • अब किसी भी QR कोड को स्कैन करना है
  • इसके बाद amount भर देना है
  • अब Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे UPI पिन डालकर OK करिये
  • इस प्रकार से आप किसी भी दूकान पर, रेस्टोरेंट में, पेट्रोल पंप पर या कहीं भी QR कोड scan करके पेमेंट कर सकते हैं.

Paytm Wallet से खुद के बैंक आकउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

  1. App के होम पर My Paytm के नीचे Passbook वहां Balance & History पर क्लिक कर दें
  2. अब Paytm balance पर, फिर Paytm wallet पर टैप करिए
  3. अगले स्क्रीन पर ‘Send Money to Bank’ पर टच कर दीजिये
  4. आगे वॉलेट में जितना अमाउंट है उतना भर कर Proceed करिये
  5. फिर Add New या पहले से दिख रहे बैंक एकाउंट को सेलेक्ट करिये
  6. अगर add new किये है तो बैंक का डिटेल आगे भरना होगा
  7. अगर पहले से मौजूद अकाउंट सेलेक्ट किये है तो फिर Proceed पर क्लिक करिये (या नया अकॉउंट का डिटेल भरके Proceed करें)
  8. अब Confirm पर क्लिक करिये
  9. आगे आपको charges 0% और Payable अमाउंट दिखायेगा
  10. फिर से proceed पर क्लिक कर दें
  11. अब आपके फ़ोन पर OTP आएगा
  12. OTP अपने आप ले लेगा
  13. अब confirm पर क्लिक कर दीजिये।

इस प्रकार से आपके पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जायेगा।

नोट – Paytm wallet से बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपका अकाउंट वीडियो KYC के थ्रू अपग्रेड होना चाहिए तभी ये प्रक्रिया काम करेगी, इस लिए अपने अकाउंट को पहले अपग्रेड करवा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here