Paytm ऐप में अकाउंट कैसे बनाये?

0

अगर आप Paytm यूज़ करना चाहते हैं तो आपको पेटीएम में अकाउंट बनाना होगा, इसके बाद ही आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, पैसे ट्रांसफर कर हैं।

आज में आप जानेंगे कि Paytm app इंस्टॉल करके उसमे ID create कैसे किया जाता है आप कोई भी स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हो चाहे वो Jio का फ़ोन हो या सैमसंग, ओप्पो, वीवो, Xiaomi, realme इत्यादि का आप सभी मोबाइल में नीचे में बताये गए विधि द्वारा Paytm में account आसानी से बना सकते हैं।

Paytm यूज़ करने से पहले अगर आपके मन में ये बात आ रही है कि ये ऐप सुरक्षित है या नहीं तो आपको बता दें की यह पूरी तरह से सिक्योर है, आप निश्चिन्त होकर Paytm में अकाउंट बना कर इसका प्रयोग कर सकते है।

Paytm में एकाउंट कैसे बनाये

Account create करने से पहले आपको ये बात ध्यान देना है कि जो मोबाइल नंबर आपने बैंक में दिया है उसी फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करना है। ऐसा इस लिए ताकि आप जब आगे एकाउंट बनाने के बाद अपने बैंक को लिंक करेंगे तो आसानी से हो जायेगा।

दूसरी बात ध्यान ये देना है कि जिस SIM नंबर को Paytm का अकाउंट बनाने के लिए यूज़ करेंगे वो नंबर उसी फ़ोन में लगा होना चाहिए जिसमे app इंस्टॉल करना है।

Paytm में Account कैसे बनाए?

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Paytm ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।

2. अब अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें।

3. फिर आगे उस नंबर का SIM सेलेक्ट करें और proceed पर क्लिक कर दें (आपके मोबाइल पे OTP आएगा उसे paytm ऐप वेरीफाई करेगा)।

4. अब ‘Proceed to Create a New Account’ पर क्लिक करें।

5. आगे बैंक अकाउंट लिंक करने को बोलेगा (I will link later पर क्लिक कीजिये)।

आपका अकाउंट बन गया।

प्रोफाइल कम्पलीट करें

  1. अब ऊपर लेफ्ट हैंड साइड कोने में प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक कर दें।

2. आपका फ़ोन नंबर दिखेगा उसके बगल में प्रोफाइल आइकॉन पर फिर क्लिक करिये।

3. अगले स्क्रीन पर अपना प्रोफाइल कम्पलीट करने के लिए एक फोटो अपलोड कर दें।

4. अपना नाम और ईमेल ID भरे।

5. Paytm वॉलेट स्टेटस इनएक्टिव होगा।

6. ‘Activate Now’ पर टच करना है।

7. आगे आपको ‘Complete Your Minimum KYC and Activate Wallet’ का ऑप्शन आएगा।

8. Select Document To Proceed के नीचे कोई एक ID proof के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये।

9. अब उस ID प्रूफ का सारा डिटेल नीचे भर कर ‘I agree term & condition को टिक करके submit पर क्लिक कर दीजिये।

इस प्रकार से आपका पेटीएम पर एकाउंट बन जायेगा और प्रोफाइल भी कम्पलीट हो जाएगी। अब अगर आपको अपने पेटम का वॉलेट अपग्रेड करना है तो अपग्रेड वाले ऑप्शन पर चले जाएँ और वीडियो KYC (वेरिफिकेशन) के जरिये अपनी पहचान को वेरीफाई करा सकते हैं।

कोई भी लेन-देन आप तभी कर पाएंगे जब अपना बैंक लिंक करेंगे, इसके लिए आप नीचे के इन स्टेप को फॉलो करें।

पेटीएम में बैंक एकाउंट लिंक कैसे करें?

  1. फिर से प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाये।

2. आपके नाम के नीचे ‘Link Bank Account’ पर क्लिक करिए।

3. अब आपने जो मोबाइल नंबर शुरू में दिया था वो नंबर जिस बैंक से लिंक है उस बैंक को सेलेक्ट कर ले अगले स्क्रीन पर।

उदाहरण के लिए SBI बैंक, Axis, HDFC bank, आईसीआईसीआई, कोटक, PNB बैंक इत्यादि।

4. इसके बाद Paytm ऐप ऑटोमेटिकली आपके फ़ोन नंबर और बैंक एकाउंट को ऑटो वेरीफाई करेगा और सफल होने पर congratulation का मैसेज आएगा।

Bank account लिंक होते ही आपका पेटीएम UPI ID भी बन जायेगा अब आप रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, गैस बुकिंग ऑनलाइन शॉपिंग और किसी भी प्रकार का टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

नीचे के इन लेख को भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here