रेफरल कोड क्या होता है? Referral Code Meaning In Hindi

0

आप जब भी कोई प्लेटफार्म को ज्वाइन करते हैं जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm इत्यादि तो उसमे ज्वाइन करते समय रेफरल कोड डालने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इन एप्स में refer and earn का भी ऑप्शन मिलता है। इस लिए इस लेख में हम जानेंगे की referral क्या होता है और इसका हिंदी में meaning क्या है।

यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग (MLM) कंपनियों जैसे Amway India, Forever Living, Vestige, Future maker, Herbalife, Avon, RCM, Oriflame, Modicare, IMC से जुड़ते हैं तो इनमे आपको रेफरल कोड और लिंक देखने को मिलता है। ये कंपनिया पूरी तरह से रेफरल सिस्टम पर ही चलती हैं तभी आपकी और दूसरे की कमाई होती है।

इन सबके अतिरिक्त अन्य प्लेटफार्म भी हैं, जिनसे जुड़ कर लोग पैसा कमाते हैं। उन कुछ प्रसिद्ध प्लेटफार्म के नाम हैं Groww, Upstox, Zerodha, Dream11, My11Circle, Winzo, CreditMantri, RozDhan, Zupee, EarnKaro, 5Paisa, Meesho, CoinSwitch Kuber. इन सभी कंपनियों पर Sign-Up करने के दौरान आपको referral code डालने का विकल्प मिलता है और जब आप जुड़ जाते हैं तब आपको भी refer and earn के अंतर्गत रेफरल लिंक और कोड दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप पैसा कमा सकते हैं।तो

तो चलिए जानते हैं रेफरल कोड क्या होता है, इसे कैसे बनाये, referral code का Hindi Meaning क्या होता है और ये कितने अंको का होता है?

Referral Code क्या होता है

साधारण शब्दों में बताएं तो referral code एक विशेष प्रकार का कोड होता है जो या तो नंबर, अक्षर या दोनों से मिलकर बना होता है। ज्यादातर रेफरल कोड अल्फान्यूमेरिक होते हैं और इसे हम ट्रैकिंग कोड भी कहते हैं। कहने का अर्थ यह है कि ये कोड किसी भी कंपनी के प्लेटफार्म के रेफरल प्रोग्राम से जुड़ने के लिए उनके ग्राहकों को दिया जाता है।

यदि आप referral कोड का इस्तेमाल करके किसी कंपनी के प्रोडक्ट पर sign-up करते हैं तो कंपनियाँ अपने डेटाबेस से यह मिलान करती हैं कि वो referral code जो अभी इस्तेमाल हुआ है वो किस व्यक्ति का है।

Referral Code Meaning In Hindi

जो भी व्यक्ति आपको रेफरल कोड देता है और उसका इस्तेमाल करके आप कंपनी से जुड़ते हैं तो उस व्यक्ति को ‘Refer And Earn‘ प्रोग्राम के अंतर्गत जो भी रिवॉर्ड मिलना होता है वो मिलता है। जुड़ने के बाद आपको भी रेफरल कोड दिया जाता है और आप भी उसे शेयर करके रिवॉर्ड कमाते हैं।

Referral code की तरह ही रेफरल लिंक भी होता है बस दोनों में ये अंतर है की कोड एक प्लेन टेक्स्ट होता है और लिंक क्लिक करने योग्य और सुलभ होता है।

Referral Code Meaning In Hindi

वैसे तो Referral का हिंदी में अर्थ परामर्श या संप्रेषण होता है। लेकिन जब हम यहाँ रेफरल कोड की बात करते हैं तो इसका शुद्ध हिंदी अनुवाद उपलब्ध नहीं है, हाँ हिन्दी में इसे ‘रेफरल कोड‘ ही लिखते हैं। परन्तु हिन्दी में आप इसे निमंत्रण अथवा आमंत्रण कोड भी कह सकते हैं।

रेफरल कोड कैसे बनाये

रेफरल कोड को बनाने की जरुरत नहीं होती या आप इसे चाह कर नहीं बना सकते बल्कि ये खुद बन जाता है। जब ऑनलाइन आप किसी कंपनी के वेबसाइट या एप पर साइन-अप करते हैं और यदि उस कंपनी का कोई रेफरल प्रोग्राम है तो रेफरल कोड और लिंक अपने आप तैयार हो जाता है। उस referral link और code को शेयर करके आप रिवॉर्ड या पैसा कमा सकते हैं।

हाँ किसी-किसी प्लेटफार्म (वेबसाइट व एप) पर इसे मैन्युअली बनाने या री-जेनेरेट करने का विकल्प मिलता है।

रेफरल कोड कितने अंको का होता है

ऐसा कुछ भी निर्धारित नहीं है कि रेफरल कोड कितने अंको का होगा, ये कोड रैंडम होता है और 4 अंकों से लेकर 12 अंको या 20 अंक का हो सकता है। यह पूरी तरह से कंपनी के अल्गोरिथम और उनसे सॉफ्टवेयर पर निर्भर करता है कि उनका referral code कितने अंको का होगा।

कुछ कूकीज आधारित रेफरल भी होते हैं जो कुछ समय बाद समाप्त हो जाते हैं इन्हें ट्रैकिंग कूकीज भी कहते हैं। इसके अलावा यदि आप अपने ब्राउज़र की हिस्ट्री को डिलीट करते हैं तो भी ये समाप्त हो जाते हैं।

कूकीज आधारित रेफरल एक विशेष तरह का लिंक होता है जो अस्थायी होता है। यदि आप निर्धारित समय में कूकीज आधारित रेफरल लिंक का इस्तेमाल करके कंपनी से जुड़ते हैं या कुछ ऑनलाइन खरीदारी करते हैं, तो जिस व्यक्ति द्वारा लिंक बनाया गया होगा उसे रेफेरल के तरह रिवॉर्ड या पैसा मिलेगा।

इसके अलावा यदि आप कूकीज वाले लिंक का इस्तेमाल नहीं करते हैं, ब्राउज़र को क्लीन कर देते हैं या फिर ब्राउज़र को बंद करते हैं तो वो लिंक एक्सपायर हो जायेगा।

निष्कर्ष –

इस छोटे से लेख के माध्यम से आपने जाना रेफरल कोड क्या होता है। आप किसी भी वेबसाइट या apps पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आप एक बार चेक कर सकते हैं कि उनका कोई रेफरल प्रोग्राम है या नहीं, उस रेफेरल लिंक और कोड को शेयर करके आप कुछ समय के लिए रिवॉर्ड कमा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here