WhatsApp Hack है तो कैसे पता करें और बचने के उपाय

0

Whatsapp hack होने का अर्थ है कि आप जो भी मैसेज भेज रहे है वो hackers तक भी पहुंच रहा है। ऐसे में अगर आप किसी के साथ पर्सनल जानकारी, कुछ महत्वपूर्ण डाटा जैसे की पासवर्ड इत्यादि शेयर करते हैं, तो ये बहुत खतरनाक हो सकता है। ऐसा इस लिए कि अभी तक तो व्हाट्सप्प हैक हुआ है, इसके बाद हैकर्स आपका डाटा इस्तेमाल करके कुछ और भी हैक कर सकते हैं।

दोस्तों WhatsApp हैक होने का मतलब ये है कि आप के ही व्हाट्सएप अकाउंट को हैकर हैकिंग करके किसी दूसरे डिवाइस में एक्सेस कर लेते हैं। आप ये कैसे पता कर सकते हैं कि आपका WhatsApp ID hack हो चुका है और यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगे होने से कैसे बच सकते हैं, कौन-कौन से उपाय कर सकते हैं।

देखिए यदि आपको ऐसा लगता है कि मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया है तो इसकी बहुत ही अधिक संभावना है कि आपका भी फोन हैक हुआ हो। तो सबसे पहले आपका फोन हैक है की नहीं, इसका पता लगाना जरुरी है।

और यदि फ़ोन भी है तो इसकी भी बहुत अधिक संभावना है की आपके सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे कि फेसबुक, ईमेल आईडी और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक भी हो गया हो। और अगर ऐसा है तो आपके ऊपर बहुत बड़ा मुसीबत आ चुका है।

एक बात यहाँ साफ़ कर देते हैं, ऐसा तभी होता है जब आपके स्मार्टफोन में कोई खतरनाक वायरस जैसे मैलवेयर, रैनसमवेयर आ गए हो। ये इतने खतरनाक होते हैं कि आपके पूरे डाटा को तबाह कर देते हैं। एक बार ये आ जाएँ तो बहुत कुछ खोना पड़ता है। लेकिन ऐसा ना हो इस लिए आपको पहले से तैयार रहना होगा।

WhatsApp नंबर हैक है या नहीं, कैसे पता करें?

वैसे तो व्हाट्सएप एन्ड से एन्ड एन्क्रिप्टेड होता है तो सीधा WhatsApp कंपनी के सर्वर को हैक करना हैकर के लिए टेढ़ी खीर है। लेकिन hackers आपके व्हाट्सएप अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं।

WhatsApp नंबर हैक है की नहीं इसका पता लगाने के लिए आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना होगा।

WhatsApp Hack Kaise Pata Kare
  1. आपके व्हाट्सएप नंबर से स्पैम मैसेज जाने लगेगा।
  2. आपके स्टेटस पर उल्टा सीधा पोस्ट होने लगेगा।
  3. आपके WhatsApp लिस्ट में अजनबी लोग दिखने लगेंगे, जिन्हें आप नहीं जानते।
  4. आपको अजनबी लोगों (हैकर्स) की ओर से स्पैम मैसेज आने लगेगा जिसमें फिशिंग लिंक होगा।
  5. आपका प्रोफाइल फोटो (DP), आपका नाम और आपका About वाला सेक्शन की लिखी हुई जानकारी बदल जाएगी।
  6. आपका कांटेक्ट इनफार्मेशन भी बदल जायेगा।
  7. आपके पहले का चैट हिस्ट्री पूरी तरह से डिलीट नजर आ सकती है।
  8. WhatsApp की सेटिंग्स में बदलाव नजर आ सकता है
  9. आप WhatsApp Web में लॉग इन नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपके व्हाट्सएप में QR code scan करने वाला कैमरा काम नहीं करेगा।

इस प्रकार से आपको कुछ अजीब गतिविधियाँ आपके अकाउंट से दिखने लगेगी, तो आप समझ जायेंगे कि आपका व्हाट्सऐप को किसी हैकर ने हैक कर लिया है। इसके अलावा आपके व्हाट्सप्प से जुड़े हुए लोग भी आपको बताएँगे की आप कुछ अजीब (स्पैम) मैसेज भेज रहे हैं।

ये भी पढ़ें –

व्हाट्सएप की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
WhatsApp स्टेटस हाईड कैसे करें

व्हाट्सएप मैसेंजर हैक पता करने का अन्य तरीका

व्हाट्सएप मैसेंजर हैक है या नहीं इसे पता करने के लिए आप एक काम और कर सकते हैं। सबसे पहले अपने फोन का इंटरनेट डाटा ऑफ कर दीजिए इसके बाद किसी रिश्तेदार या दोस्त के मोबाइल से अपने को व्हाट्सएप्प मैसेज भेजिए।

अब उस मैसेज को आपको खोलना नहीं है अर्थात पढ़ना नहीं है। अब आप जिस भी दोस्त के मोबाइल से मैसेज भेजें हैं उसे देखिये की डबल ब्लू टिक दिखा रहा है या नहीं।

दो (डबल) नीला टिक बनने का अर्थ है कि आपके द्वारा भेजा हुआ मैसेज पढ़ लिया गया है। जबकि आपका तो इंटरनेट बंद है और आपने उस मैसेज को नहीं पढ़ा। इस प्रकार से आपका मैसेज कोई और पढ़ रहा है अर्थात आपका WhatsApp हैक हो गया है।

अगर नीला टिक नहीं बनता सिर्फ दो टिक बनता है तो भी आप समझ सकते हैं कि व्हाट्सप्प हैक हो गया है क्योंकि आपका इंटरनेट तो ऑफ है। जब इंटरनेट ऑन रहता है तभी 2 टिक बनता है।

WhatsApp Account को Hack होने से कैसे बचाये

अपने WhatsApp अकाउंट को हैक से बचाने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित बातों को हमेशा ध्यान देना चाहिए और कुछ टिप्स को आपको सख्ती से फॉलो करना चाहिए।

  • WhatsApp के टू-स्टेप वेरिफिकेशन को चालू करें, ये ऑप्शन आपको सेटिंग्स में Account के अंदर मिल जाएगी।
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।
  • कोई भी Apps इंस्टॉल करने के लिए हमेशा Play Store का ही उपयोग करें।
  • Mod apk व क्रैक सॉफ्टवेयर कभी download ना करें।
  • अपना मोबाइल किसी अजनबी के हाथ में ना दें.
  • अपने व्हाट्सप्प नंबर को किसी मालिसियस वेबसाइट या एप्प पर शेयर ना करें।
  • कोई भी एप जो व्हाट्सएप का परमिशन मांगता है, उसे परमिशन देने से पहले उसी प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म & कंडीशन को जरूर पढ़ें ताकि आपको पता चले कि वो app Whatsapp का पर्मिशन क्यों मांग रहा है।
  • स्मार्टफोन के फर्मवेयर (सॉफ्टवेयर) को हमेशा अपडेट रखें।

इस प्रकार के छोटे-छोटे स्टेप्स को अपनाकर आप व्हाट्सएप्प को हैक होने से बचा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here