Telegram में Spoiler Message क्या होता है और कैसे भेजे?

0

धीरे-धीरे बहुत से लोग टेलीग्राम ऐप का यूज़ करने लगे हैं और एक्टिव यूजर्स की संख्या भी पढ़ने लगी है। इसी को देखते हुए Telegram messaging app नया नया फीचर्स लता रहता है। इन्हीं में से एक है स्पॉइलर मैसेज। क्या आप जानते हैं spoiler Msg क्या होता है? क्यों भेजा जाता है स्पॉइलर message? अगर आप भी स्पोइलर msg भेजना चाहते हैं तो क्या करना होगा?

टेलीग्राम एक उन्नत किस्म का सोशल मैसेजिंग ऐप है जिसे मिलियन लोग इस्तेमाल करते है। आपको इस चैटिंग ऐप में एक से बढ़ कर एक फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। ये व्हाट्सऐप और Signal App से भी अधिक सिक्योर और एडवांस है। मैं तो इसे चैटिंग, पर्सनल चैटिंग और प्राइवेट चैटिंग से लिए सबसे सर्वोत्तम मानता हूँ।

कुछ दिन पहले मुझे टेलीग्राम ऐप में एक जबरदस्त फीचर spoiler नाम से मिला। तो आपको यहाँ बताएँगे स्पॉइलर मीनिंग इन हिंदी क्या है? इसका अर्थ और spoiler message को कब और कहाँ इस्तेमाल किया जाता है?

मैसेज भेजते समय और भी अन्य ऑप्शन आते हैं जैसे बोल्ड, इटैलिक, मोनो, Strikethrough, अंडरलाइन, क्रिएट लिंक, रेगुलर इत्यादि। इन सब में ही एक दूसरा ऑप्शन आता है spoiler नाम से। तो चलिए जानते है स्पॉइलर मैसेज के बारे में।

Spoiler Meaning In Hindi

Spoiler का हिंदी meaning होता है बिगाड़ने वाला। स्पॉइलर शब्द का इस्तेमाल कई सारी जगहों पर किया जा सकता है। इसके अन्य meaning भी हैं जैसे लुटेरा, गुणों को क्षीण करने वाला, रंग में भंग करने वाला, अपाहिज करने वाला, पंगु बनाने वाला इत्यादि।

उदाहरण के लिए, आपने किसी मूवी का रिव्यु में सुना होगा कि लोग बोलते हैं की इस मूवी की स्टोरी बता कर मैं spoil नहीं करना चाहता। उनका कहने का तात्पर्य यह होता है कि जो मूवी का मुख्य scene या स्टोरी है उसे वे बता कर मजा ख़राब नहीं करना चाहते अर्थात मूवी देखने का जो असली मजा है उसे बिगाड़ना नहीं चाहते।

Telegram में Spoiler मैसेज क्या होता है?

टेलीग्राम ऐप में स्पॉइलर मैसेज का मतलब किसी भी मैसेज को भेजने से पहले उसे बिगाड़ देना। जब आप spoiler message भेजते हैं तो वो msg टेक्स्ट में ना जाकर बिगड़े हुए प्रारूप (फॉर्मेट) जाता है।

टेलीग्राम में स्पॉइलर मैसेज

Spoiler msg को आप सामान्य तौर पर नहीं पढ़ पाते, उसे पढ़ने के लिए आपको उस स्पॉइल किये हुए text पर क्लिक करना होता है।

टेलीग्राम में Spoiler Message कैसे भेजे?

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप में spoiler message भेजना बहुत ही आसान है, स्पोइल Msg भेजने के लिए पहले आप अपना कोई भी चैट टाइप कर लीजिये।

इसके बाद आपको सभी टेक्स्ट को सेलेक्ट कर लेना है। जैसे ही सेलेक्ट करेंगे वैसे ही आपको Spoiler नाम का option दिखाई देगा मोबाइल में, उसपर क्लिक करके अपना chat भेज दीजिए।

स्पॉइलर मैसेज कैसा दिखता है

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप में टेलीग्राम का एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप नीचे में बताये गए शॉर्टकट key का प्रयोग कर सकते हैं।

Spoiler मैसेज का Shortcut Key

किसी भी मैसेज को स्पॉइलर लिए तीन शॉर्टकट key का इस्तेमाल कर सकते हैं Ctrl+Shift+P. इसको करने के लिए सबसे पहले आपको chat box में अपना message type करना है, इसके बाद उसे पूरा या जितना भेजना चाहते हैं उतना text सेलेक्ट कर लीजिये।

अब आपको Ctrl+Shift+P तीनो बटन को एक साथ दबाएँ, फिर send क्र दीजिये। आपका मैसेज spoil होकर जायेगा।

यह भी पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here