Conference Call कैसे करें किसी मोबाइल और SIM में?

0

Call setting की बात करें तो हमारे स्मार्टफोन्स में कॉलिंग के लिए बहुत से ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, जैसे कि कांफ्रेंस कॉल, वेटिंग कॉल, call divert, कॉल फॉरवर्डिंग इत्यादि। इन्हीं में से एक है conference call. बहुत से लोग जानते हैं कि कांफ्रेंस कॉल क्या होता है लेकिन conference कॉल कैसे किया जाता है ये नहीं जानते।

आज के इस लेख में हम आपको conference call करने का आसान तरीका बताएँगे ताकि आप भी एक साथ कई लोगों से एक ही समय में बात कर सके।

कांफ्रेंस कॉल स्मार्टफोन का सबसे अच्छा फीचर और लगभग फ़ोन इस feature को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा SIM चाहे JIO, Vi, Airtel, बीएसएनएल या अन्य किसी भी कंपनी का हो उनमे भी conference कॉल को सपोर्ट करने विकल्प होता है।

तो चलिए जानते हैं कांफ्रेंस कॉल की सभी जानकारी को हिंदी में।

Conference Call क्या होता है – Meaning In Hindi

कांफ्रेंस कॉल करने से पहले हम इसका हिंदी में मतलब तो जान लें। वैसे तो conference का हिंदी में meaning सम्मलेन होता है और जब इसमें call शब्द को जोड़ देते हैं तो इसका मतलब होता है एक साथ कई लोगों का बाते करना। अर्थात जब एक ही समय में और एक ही लाइन पर एक से अधिक लोग फ़ोन कॉल पर बातें करते हैं तो उस स्थिति को conference कॉल कहते हैं।

Conference Call कैसे करते हैं?

किसी भी स्मार्टफोन में कांफ्रेंस कॉल करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना है।

मान लीजिये आपके दो मित्र हैं एक का नाम सुरेश और दूसरे का नाम रमेश है। आप सुरेश से फ़ोन पर बात कर रहे हैं और रमेश को भी कांफ्रेंस कॉल में जोड़ना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको नीचे के स्टेप को अपनाना होगा।

कांफ्रेंस कॉल कैसे करते हैं

सुरेश से बात करते हुए फ़ोन के स्क्रीन पर आपको Add number, add personal, add call या conference call नाम से नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा। ये ऑप्शन अलग-अलग स्मार्टफोन में विभिन्न नाम से हो सकता है।

  • सुरेश से बात करते हुए Add Call पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपने फ़ोन contact से रमेश का नंबर निकाल कर उसे कॉल करें
  • रमेश को फ़ोन लगाते ही सुरेश की call hold हो जाएगी
  • जैसे ही रमेश फ़ोन उठाते हैं वैसे ही नया ऑप्शन आ जायेगा
  • उस ऑप्शन में या तो Merge लिखा होगा या Conference call लिखा होगा
  • उस नये merge वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये
  • इस प्रकार से तीनो सुरेश, रमेश और आपका फ़ोन कॉल मर्ज हो कर कांफ्रेंस कॉल में बदल जायेगा

अब आप तीनों मित्र एक साथ बात कर सकते हैं।

Incoming Call को कांफ्रेंस कैसे करें?

Incoming call को कांफ्रेंस में करने के लिए आपको एक उदाहरण दे कर बताते हैं। मान लीजिये आप अपने किसी एक मित्र से फ़ोन पर बात कर रहे हैं और उसी बीच आपके किसी अन्य मित्र का फ़ोन आ जाता है। अब आपको अपने पहले वाले मित्र से बात करते हुए दूसरे वाले मित्र का फ़ोन उठा लेना है। जैसे ही कॉल रिसीव करते हैं तो ऊपर में बताया हुआ ऑप्शन आ जायेगा जिसमे merge या conference call लिखा होगा। आपको इन्हीं ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आप कांफ्रेंस कॉल पर बात कर सकते हैं।

FAQ-

Conference Phone Call में एक बार में कितने लोग बात कर सकते हैं?

वैसे तो मैं खुद conference call पर एक साथ चार लोगों से बात किया हूँ। अगर कुल संख्या की बात करें तो मेरे खयाल से एक बार में 5 लोग कांफ्रेंस कॉल को join करके बात कर सकते हैं।

कांफ्रेंस कॉल के समय आवाज क्यों कम हो जाती है?

एक ही समय में जब दो से अधिक लोग कांफ्रेंस कॉल पर होते है तो नेटवर्क की स्ट्रेंथ (ताकत) कम पड़ जाती है। हमारा स्मार्टफोन एक फ़ोन कॉल अच्छे से कवर करने में सक्षम है। जब हम तीन या चार लोगों को कांफ्रेंस में लेते हैं तो सभी फ़ोन के सिग्नल को एक बार में संभालना स्मार्टफोन को थोड़ा कठिन हो जाता है, इस लिए आवाज में कमी आने लगती है। दूसरा कारण ये भी है कि एक ही व्यक्ति की आवाज कांफ्रेंस में मौजूद सभी व्यक्तियों तक वितरित की जाती है जिसकी वजह से भी आवाज कम हो जाती है।

क्या Conference call से दूसरे व्यक्ति का नंबर पता कर सकते हैं?

यदि आप अपने किसी मित्र से बात कर रहे हैं और वो व्यक्ति अपने किसी मित्र को फ़ोन लगा रहा है तो आप उसके मित्र का नंबर नहीं जान सकते हैं।

क्या आप कांफ्रेंस कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं?

जैसे सामान्य फ़ोन कॉल रिकॉर्ड होता है उसी प्रकार से कांफ्रेंस कॉल भी रिकॉर्ड होता है, इसके लिए कोई विशेष सेटिंग या ऐप की जरुरत नहीं होती है।

ये भी पढ़ें-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here