हॉटस्पॉट क्या है – कनेक्ट कैसे करें

0

कभी-कभी इंटरनेट डाटा ख़तम हो जाता है और हमारा काम अधूरा रह जाता है, ऐसे में उसे पूरा करने के लिए हम लोग अपने फ्रेंड या फैमिली मेंबर्स के मोबाइल में हॉटस्पॉट ऑन करवाते हैं। फिर अपने स्मार्टफोन में WiFi ऑन करके नेट कनेक्ट करते है।

hotspot kya hai

क्या कभी जानने की कोसिस की है कि हॉटस्पॉट का मतलब क्या होता है? ये काम कैसे करता है, साथ ही साथ इसको हिंदी में क्या कहते हैं? इस लेख में हॉटस्पॉट के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है ताकि आपको कही और भटकने की जरुरत न पड़े।

समय बीतने के साथ टेक्नोलॉजी भी तरक्की करती जा रही है। पहले जब इंटरनेट महंगा हुआ करता था तब हम लोग कंजूस हुआ करते थे और 2G, 3G के 2GB डाटा को पुरे एक महीने तक बचा के रखते थे।

जिओ 4G आने के बाद दृश्य पूरी तरह बदल गया है। इतना सारा डाटा मिलने लगा कि उसे हॉट स्पॉट से शेयर करने पे भी ख़तम नहीं होता। तो चलिए आसान शब्दों में जानना शुरू करते है कि hotspot क्या है और हिंदी में इसे क्या कहते हैं।

Hotspot क्या है?

सीधे शब्दों में कहें तो hotspot इंटरनेट को शेयर करने का एक माध्यम है जिसे हिंदी में अतिक्षेत्र कहते है। यह एक प्रकार का तकनीक है जो हवा में बिना तार के इंटरनेट को सांझा करने में सक्षम है।

ये इंटरनेट डाटा को रेडियो तरंगो के माध्यम से एक सिमित दूरी तक WiFi जोन बनाता है और उसके अंदर आने वाले किसी भी डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटॉप को कनेक्ट किया जा सकता है। एक प्रकार से ये डाटा को ट्रांसफर करने का कार्य करता है। हॉट स्पॉट निम्नलिखित प्रकार के होते हैं।

प्राइवेट हॉटस्पॉट

प्राइवेट हॉटस्पॉट वह होता है जिसे आप व्यक्तिगत तौर पर सिर्फ अपने लिए या घर के लोगों के लिए प्रयोग करते हैं। इस Wi-Fi हॉटस्पॉट को WPA2 PSK & WPA3 के साथ पासवर्ड लगा कर सिक्योर किया जा सकता है।

प्राइवेट हॉटस्पॉट पूरी तरह सुरक्षित होता है अर्थात आप जो कुछ भी इंटरनेट पर देखते या चलाते हैं उसे दूसरा कोई नहीं जान सकता। इसका सबसे अच्छा उद्दाहरण है आपका मोबाइल फ़ोन, इसे ‘सॉफ्टवेयर हॉटस्पॉट’ से सम्बोधित किया जाता है, जिसे कभी कभी Mi-Fi भी कहते हैं।

दरअसल इसके लिए फ़ोन में एक प्रकार का वायरलेस नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड (WNIC) हार्डवेयर लगा होता है जो फ्रीक्वेंसी लेने और छोड़ने का कार्य करता है। इसका दूसरा सबसे अच्छा उद्दाहरण है हॉटस्पॉट डिवाइस (गैजेट) जैसे कि JioFi (वायरलेस राऊटर), एयरटेल 4G हॉट स्पॉट।

पब्लिक हॉटस्पॉट

जो हॉटस्पॉट सार्वजनिक जगहों पर जैसे कि कॉफ़ी शॉप, बस स्टैंड, रेस्टोरेंट्स, होटल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध होते हैं उसे पब्लिक हॉटस्पॉट कहते हैं। एक सिमित समय और डाटा के साथ इसे हर व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है।

public hotspot

सुरक्षा की दृष्टि से यह भी सुरक्षित है, लेकिन तभी, जब आप किसी विश्वसनीय जगह पर हों। कई स्थानों पर पब्लिक हॉटस्पॉट से कनेक्ट करने के लिए आपका फ़ोन नंबर देना होता है, उसके बाद OTP द्वारा वेरीफाई करके इंटरनेट चलाया जा सकता है, जैसे कि भारतीय रेलवे स्टेशनों पर।

HotSpot 2.0

Hotspot 2.0 एक नया मानक है जिसे HS2 और ‘वाई-फाई सर्टिफाइड पासपॉइन्ट’ से भी जाना जाता है, जो इस्तेमाल करने में काफी आसान और सुरक्षित है। ये पब्लिक हॉटस्पॉट की वास्तविक पहचान करके अपने से ही कनेक्ट कर लेता है।

Hotspot 2.0 का सपोर्ट आज कल के स्मार्टफोन, जो एंड्राइड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम या उससे ऊपर के होते है, उसमे आता है। इसके अलावा विंडोज 10 के लेटेस्ट वर्शन, Mac OS 10.9 या इससे ऊपर और iOS 7 या इससे ऊपर के वर्शन में 2.0 का सपोर्ट मिलता है।

हॉटस्पॉट की खोज

हॉटस्पॉट के अविष्कार को लेकर बहुत सारे कन्फ्यूश़न हैं, ऐसा इस लिए क्योंकि ये कई चरणों से गुजरता हुआ आज हम लोगों तक पंहुचा है।

सर्वप्रथम अगस्त 1993 में Henrik Sjoden नामक व्यक्ति ने ‘पब्लिक्ली एक्सेसिबल वायरलेस’ (LANs) का प्रस्ताव NetWorld और Interop के सामने रखा था, उस समय इसे hotspot से नहीं जाना जाता था।

वर्ष 1998 Mark Goode और Greg Jackson नामक दो व्यक्तियों ने MobileStar Networks की स्थापना की और वायरलेस नेटवर्क को पब्लिक के लिए उपलब्ध कराया।

साल 2001 में “Deutsche Telecom” कंपनी ने इसको खरीद लिया और “T-Mobile HotSpot” का नाम दिया, तभी से इसे हॉटस्पॉट कहा जाता है।

Connect कैसे करें?

WiFi को किसी भी hotspot से कनेक्ट आसानी से किया जा सकता है, इसे कोई भी कर सकता है। एक मोबाइल से दूसरे में कनेक्शन करने के लिए पहले वाले फ़ोन का हॉटस्पॉट ऑन करिये (जिससे इंटरनेट लेना है)।

इसके बाद दूसरे वाले फ़ोन की सेटिंग में जाकर WiFi ऑन करें, जिसमे इंटरनेट चलना चाहते है। अब Wi-Fi वाले फ़ोन में, हॉट स्पॉट वाले फ़ोन का नाम दिखायेगा, उसपर क्लिक करिये और जो पासवर्ड है उसे डाल कर कनेक्ट कर लें।

लैपटॉप से कनेक्ट करें

Laptop को मोबाइल hotspot से कनेक्ट करने के लिए लैपटॉप के कीबोर्ड में वायरलेस का एक बटन होगा, उसको ऑन कर लें। इसके बाद अपने स्मार्टफोन के Network & Internet सेटिंग में जाकर हॉटस्पॉट का ऑप्शन चालू करिए और पासवर्ड को लिख लें।

अब आपके लैपटॉप में, फ़ोन का हॉटस्पॉट दिखायेगा, उसपर क्लिक करके पासवर्ड डालिये और कनेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये। अगर कुछ गड़बड़ होता है तो अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप को रीस्टार्ट (दुबारा से चालू) करिये।

ये भी जरूर पढ़े-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here