DigiBoxx क्या है – Price & Features

0

अगर आप 2021 में इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपको Digiboxx क्या है इसकी जानकारी होना ही चाहिए। टेक्नोलॉजी हर दिन तरक्की करती जा रही है। पहले जमाना फ्लॉपी का था, फिर डीवीडी (CD) का आया, उसके बाद pen drive का और अब Digiboxx का है।

जी हाँ दोस्तों अगर सीधे शब्दों में कहे तो Digiboxx एक प्रकार का ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जिसे भारत सरकार के ‘Make In India’ initiative (पहल) के तहत शुरू किया गया है।

Digiboxx kya hai

दूसरे शब्दों यह ‘डिजिटल एसेट मैनेजमेंट‘ SaaS प्रोडक्ट है जो आपकी फाइल्स को virtual form में प्रबंधित करने में सहायक है।

Digibox आठ विभिन्न भारतीय भाषाओं जैसे कि हिंदी, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगाली, मलयालम, English इत्यादि में उपलब्ध है।

हम सभी जानते है देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की शुरुवात वर्ष 2015 में की थी। जिसका असर आज हमें 2021 में देखने को मिल रहा है।

पिछले कुछ वर्षो में डिजिटल ट्रांसक्शन में भी काफी वृद्धि हुई है। इसपर हमने एक लेख भी लिख रखा है जिसे पढ़ कर आप भी PhonePe से पैसे ट्रांसफर करना सीख सकते हैं और डिजिटल इंडिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव और Apple’s iCloud, Dropbox, OneDrive की तरह Digiboxx भी एक प्रकार का Cloud Storage है। आप अपना फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स इत्यादि digitally सेव कर सकते हैं और इसका सर्वर लोकेशन India में है।

Liqvd Asia द्वारा बनाया गया Digiboxx- File Sharing, Transfer App,Cloud Storage app प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसे आप किसी भी एंड्राइड डिवाइस में इनस्टॉल करके फाइल्स को अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप iphone या ipad use करते हैं तो भी इसे Apple के App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Launch Date

निति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त द्वारा Digiboxx को अगस्त 2020 में लांच किया जाना था लेकिन पेंडेमिक की वजह से इसे टॉल दिया गया और अब जाके 22 दिसंबर 2020 को इस सर्विस की लॉन्चिंग हुई है। हालाँकि यह गवर्नमेंट की सर्विस नहीं है ये पूरी तरह से एक प्राइवेट इंडियन कंपनी है।

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी कंपनियों को प्रोत्साहित किया था। इसी के साथ बहुत सारे चाइनीज एप्प भी इंडिया में बैन कर दिए गए क्योंकि वे कंपनी हमारे डाटा को अपने पास रख लेते थे और उसका दुरूपयोग करते थे।

हम मानते है की अभी यह एक छोटी सी शुरुवात है लेकिन आने वाले समय में ऐसे और भी डिजिटल प्रोडक्ट्स ‘Made In India’ के अंतर्गत launch किये जायेंगे।

Digiboxx Price

फिलहाल Digiboxx के तीन प्लान है पहला individual और freelancer के लिए 30 रूपीस per month. दूसरा बिज़नेस के लिए है जिसकी price 999 रुपये प्रतिमाह है और तीसरा enterprise प्लान जिसकी कीमत फिक्स नहीं है, मतलब यह की जितना आप स्पेस और फीचर लेंगे वैसा दाम लगेगा।

रुकिए जरा! आपके लिए एक खुशखबरी भी है। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ इसके फ्री प्लान की जिसकी प्राइस 0 है। अगर आप स्टार्टअप करना चाहते हैं तो फ्री वाले प्लान को choose कर सकते हैं।

फ्री वाले में आप सिंगल यूजर को add करने के साथ खुद का सिक्योर इनबॉक्स create कर पाएंगे। इसमें आपको टोटल 20GB का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिल जाता है और मैक्सिमम 2GB साइज की फाइल को अपलोड कर सकते हैं एक बार में।

SSL के थ्रू आपका कनेक्शन पूरी तरह सिक्योर रहेगा जिससे थर्ड पार्टी का एक्सेस नहीं होगा। इसी के साथ आपको जीमेल इंटीग्रेशन भी मिलता है जिसकी मदद से आप किसी भी जीमेल अकाउंट से signup या लॉगिन कर सकते हैं।

Digibox Smart Tag की मदद से आप पुरानी से पुरानी फाइल को खोज सकते हैं। इसका सबसे बेस्ट फीचर ‘Web preview’ है जो रियल टाइम में इमेज और डाक्यूमेंट्स की थंबनेल दिखता है जिसकी मदद से आप किसी भी फाइल और पिक्चर की पहचान कर पाएंगे।

फाइल गलती से अगर किसी दूसरे व्यक्ति को चली जाती है तो आप उसे वापिस pull back भी कर सकते हैं. 60 दिन के अंदर डिलीट हुए डाटा को रिकवर (restore) भी कर पाएंगे।

चलिए अब कुछ पेड प्लान्स भी देख लेते हैं ताकि फ्यूचर में आपको अपग्रेड करने में आसानी हो।

30 रूपए Per Month प्लान Features

Digiboxx का यह सबसे सस्ता paid प्लान है जिसमे आपको बहुत सरे यूनिक फीचर्स देखने को मिलते है। 30 Rs per month में 2 TB का डिस्क स्पेस मिलता है और maximum 10 GB साइज की फाइल को अपलोड या sync कर सकते हैं और चाहे तो इतनी ही बड़ी फाइल को डाउनलोड भी कर लेंगे।

इसके अलावा आपको Real time collaboration की सुविधा भी मिल जाती है जिसकी सहायता से आप किसी भी पिक्चर, फाइल, डॉक्यूमेंट को mobile से print, एडिट, कॉपी, पेस्ट, शेयर तथा भी कर सकते हैं।

जीमेल integration फीचर की हेल्प से आप अपने मेल को digibox के साथ सिंक या स्टोर भी कर सकते हैं।

अगर आप उन लोगों को फाइल, फोल्डर या डॉक्यूमेंट भेजना चाहते है जिनके पास Digiboxx नहीं है तो आप Unlimited external collaborators का उपयोग कर सकते हैं।

999 वाला प्लान

दूसरे क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर्स की तुलना में Digi Box का 999 वाला प्लान काफी सस्ता नजर आता है क्योंकि इसमें आपको 25 TB (Tera Byte) की स्टोरेज कैपेसिटी और मैक्स फाइल अपलोड साइज 10GB की मिलती है।

इस प्राइस प्लान में एक बार में 500 users को add किया जा सकता है साथ में आटोमेटिक बैकअप भी मिलता है। ‘Ability to set file share expiry’ के इस्तेमाल से किसी भी फाइल की date सेट कर सकते है जिससे वह उतने समय तक digiboxx में बना रहेगा।

मतलब जो फाइल आप शेयर किये है उस व्यक्ति के पास से automatic डिलीट हो जायेगा अगर वह उसे expiry से पहले नहीं देखता या डाउनलोड करता है।

User Management feature के through आप सभी users को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इसके लिए आपको प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न फोल्डर के लिए assign (नियुक्त) करना होगा जिससे वह सिर्फ अपना ही कार्य करेगा जो उसे दिया जायेगा।

Enterprises Plan

Enterprise प्लान में आपको सारे 999 Rs वाले फीचर्स मिलेंगे लेकिन स्पेस (disk) और मैक्स अपलोड फाइल size को आप अपने मुताबिक customize करवा सकते हैं उसी के हिसाब से आपको पैसे देने होंगे।

DigiBoxx InstaShare

आपने WeTransfer का नाम तो सुना होगा, ठीक उसी तरह से InstaShare भी DigiBoxx का एक यूनिक फीचर है जो फाइल को डायरेक्ट send करने का ऑप्शन देता है।

अगर आप बिना अकाउंट बनाये किसी को कुछ शेयर करना चाहते हैं तो उस सज्जन का और अपना ईमेल id डालना होगा। इसके बाद आपको अपना एक फ़ोन नंबर प्रोवाइड करना है जिसपे OTP भेजेगा उसको वेरीफाई करते ही आपकी फाइल चली जाएगी।

अब तो आपको पता चल गया होगा की DigiBoxx क्या है और इसका feature और प्लान वाइज प्राइस कितना है। अगर कुछ सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को शेयर करके अपना प्यार दिखा सकते हैं।

आपके लिए यह भी पढ़ना जरुरी है:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here