Signal App किस देश का है – कहाँ की कंपनी है

1

इस पोस्ट को पढ़ कर आप जान जाएंगे कि Signal ऐप किस देश का है और इसे Elon Musk जैसे अमीर लोग इसे क्यों यूज़ करते हैं।

signal kis desh ka app hai

दोस्तों हाल में ही वाट्सऐप का नया प्राइवेसी पालिसी अपडेट आया है जिसको लेकर काफी बवाल मचा है। माना जा रहा है की इस अपडेट से आपकी निजी जानकारी सुरक्षित नहीं रह जाएगी।

इस पॉलिसी के अनुसार आपकी सभी निजी जानकारी जैसे आपका लोकेशन, मोबाइल नंबर, कांटेक्ट लिस्ट, आपका स्टेटस आपकी चैट हिस्ट्री इत्यादि व्हाट्सएप्प कलेक्ट करके उस डाटा को अपने पार्टनर कंपनियों के साथ शेयर कर सकता है। यही वजह है कि लोग वाट्सऐप का विकल्प खोज रहे है।

ऐसे में एक बड़ा नाम ‘Signal Private Messenger’ app का आ रहा है। लेकिन डाउनलोड करें उससे पहले आपको यह जानना जरुरी है की Signal messaging ऐप किस देश की कंपनी है साथ ही साथ इसका मालिक कौन है।

Signal Private Messenger ऐप किस देश का है?

इतिहास में थोड़ा पीछे जाये तो पता चलता है की सिग्नल ऐप को पहले ‘RedPhone And TextSecure‘ एप्लीकेशन के नाम से जाना जाता था जिसे जुलाई 2014 के अंत तक बदल दिया गया।

RedPhone & TextSecure को पहली बार 25 May साल 2010 में एक मोबाइल सिक्योरिटी कंपनी ‘Whisper System’ के अंतर्गत Moxie Marlinspike द्वारा बीटा वर्जन में लांच किया गया था।

अगर आप यह सोच रहे है की instant messaging Signal ऐप चाइनीज है तो आप पूरी तरह से गलत हैं। दरअसल यह एक अमेरिकन कंपनी है जिसका हेड ऑफिस USA के कैलिफ़ोर्निया राज्य में स्थित है।

अब इसे एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन ‘Signal Messenger LLC’ के अंडर ऑपरेट किया जाता है. इसका एड्रेस 650 कास्ट्रो स्ट्रीट, सुइट 120-414, माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया 94041-2055 में है।

Signal ऐप का मालिक कौन है?

Signal ऐप का मालिक कोई एक व्यक्ति नहीं है, इस ऐप को बनाने वाले व्यक्ति का नाम Moxie Marlinspike है जो कि अमेरिका में एक कंप्यूटर सिक्योरिटी रिसर्चर और मौजूदा समय में Signal Messenger के सीईओ हैं।

Open Whisper System के सह संस्थापक भी Moxie Marlinspike ही थे।

वाट्सऐप को-फॉउंडर Brain Acton ने कंपनी को 2017 में छोड़ दिया जिसका कारण यूजर की प्राइवेसी थी। एक साल बाद Acton और Moxie Marlinspike दोनों ने साथ मिलकर 21 February 2018 को ‘सिग्नल फॉउंडेशन’ को स्थापित किया।

कितना सेफ है सिग्नल

न्यूज़ चैनल में काफी चर्चा थी की टेस्ला कार कंपनी के मालिक Elon Musk भी सिग्नल का यूज़ करते हैं। इसको लेके उन्होंने ट्वीट भी किया था और उसमे लिखा था ‘Use Signal’. तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की यह काफी सेफ और सिक्योर ऐप है।

ऐसा इस लिए क्योंकि इतने बड़े बिज़नेस मैन के बहुत सारे प्रोजेक्ट प्राइवेट होते हैं जिसे वो सिक्योर और गुप्त ही रखना चाहते है। यही वजह है की इस तरह के लोग end-to-end encryption वाले चैट (मैसेंजर) ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी बातें लीक ना हो।

सिग्नल मैसेंजर के अनुसार ये लोगों की प्राइवेसी को सबसे ज्यादा महत्त्व देते हैं और तो और इनका स्लोगन भी है ‘Say “Hello” To Privacy’.

अगर आप फेसबुक यूजर है और अपनी प्राइवेसी को लेके चिंतित रहते है तो हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं—> Facebook पर प्राइवेसी कैसे लगाएं?

कंपनी के अनुसार इनका ऐप पूरी तरह से ओपन सोर्स प्रोटोकॉल द्वारा संचालित है, जिसे कोई भी डेवलपर किसी भी तरह से चेक कर सकता है मतलब कोई भी कोड छुपी नहीं है।

इसके अलावा दुनिया के कुछ दूसरे मशहूर लोग जैसे Edward Snowden जिन्हें प्राइवेसी अधिवक्ता के तौर पर जाना जाता है, ट्विटर और स्क्वायर के सीईओ Jack Dorsey, जर्नलिस्ट और फिल्म निर्माण के लिए ऑस्कर पाने वाली महिला Laura Poitras, ये सभी लोग सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं।

अब तो आपको पता चल गया होगा की सिग्नल चैटिंग ऐप को किस देश ने बनाया है। व्यक्तिगत तौर पे मैं खुद भी इसका इस्तेमाल करता हूँ और आप भी कर सकते हैं।

ये लेख भी आपके काम आ सकते हैं, पढ़ना ना भूले:

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here