Twitter पर Video Upload और Tweet कैसे करें – 2023

0

Twitter पर video upload और tweet कैसे करे 2023 में? ये सवाल बहुत लोगों का होता है क्योकि ट्विटर account में डायरेक्ट video upload करने का option नहीं होता. जब आप tweet करने के लिए प्लस वाले बटन पर क्लिक करते हैं तो video का option वहां नहीं होता, सिर्फ फोटो, GIF इत्यादि का होता है. लेकिन आप 1 मिनट से लेकर 3 मिनट या चार मिनट तक का long video upload और tweet कर सकते हैं.

इस लेख में आपको Twitter पर direct video अपने फ़ोन गैलरी से upload करने का आसान method बताएँगे. लेकिन उसके लिए आपको इस छोटे से लेख को ध्यान से पढना होगा. अगर एक भी स्टेप्स गलत करते हैं तो आप long अर्थात लम्बी video नहीं upload और tweet कर पाएंगे.

Twitter पर Video Upload व Share कैसे करें?

Video Tweet करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा जैसे कि video को compress करना, इसके लिए आप एक अच्छा app इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे photo को compress करते हैं वैसे ही video भी कंप्रेस करके उसकी size कम कर सकते हैं. दूसरा है, video को direct फ़ोन कि गैलरी से ही upload व tweet करना. जब आप video को compress कर लेंगे उसके बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है. आप चाहे तो video भी देख सकते हैं.

Twitter par video upload kaise kare
  • सबसे पहले अपने मोबाइल के gallery को ओपन करिए
  • इसके बात उस दप या तीन मिनट के long video को जिसे आप upload करना और tweet करना चाहते हैं उसे खोजिये
  • इसके बाद उस मनचाहे video को सेलेक्ट करिए
  • जैसे ही video को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही share करने का option आएगा.
  • अब आपको share वाले बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा.
  • आपको Tweet नाम का आइकॉन खोजना है और उसपर क्लिक करना है
  • अब आपका video twitter आ जायेगा
  • आप video के length यानी टाइम को बढ़ाने के लिए नीले रंग के बार पर क्लिक करें और उसे सरका कर अर्थात स्लाइड करते हुए लेफ्ट पॉइंट तक ले जाएँ
  • उसके बाद Done बटन पर क्लिक करें
  • फिर जो लिखना है उसे लिखे दें और tweet बटन पर क्लिक करें

ये जानकारी भी आपके काम की है —>

WhatsApp Status Hide कैसे करें – स्टेटस छुपाने की सेटिंग

Facebook Reels Video Download कैसे करे

Profile Settings में जाकर Video Upload करें

दूसरा तरीका ये है कि आप अपने ट्विटर account के प्रोफाइल settings में जाकर video upload करें. इसके लिए आपको Twitter app open करना है और अपने फोटो (DP) पर क्लिक करके profile पर क्लिक करना है. Tweets & replies के बगल में Media का option होगा, उसपर क्लिक करिए. अब नीचे आपको Tweet a photo or video का option दिखेगा, उसपर क्लिक करके आप video share कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप कोई भी video long size का twitter पर upload करके share कर सकते हैं.

निष्कर्ष:

आपके जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर समय समय पर अपने इंटरफ़ेस में बदलाव करता रहता है. अभी 2023 में ये तरीका काम कर रहा है जो आपको ऊपर में बताया गया है. जैसे ही ट्विटर के इंटरफ़ेस में बदलाव होगा हम इस लेख को उस अनुसार अपडेट करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here