WhatsApp की Delete Call History कैसे निकाले

7

WhatsApp की delete audio और video call की history कैसे निकाले? तो आपको बता दें कि इसका सिर्फ दो सही तरीका है। यदि आपको deleted call की detail free में recover करना बहुत महत्वपूर्ण है तो आप नीचे तक इस लेख को जरूर पढ़िए।

Whatsapp की delete कॉल हिस्ट्री निकालने का जो free वाला तरीका है वो किसी-किसी के लिए काम नहीं भी कर सकता है, ऐसा क्यों इसका कारण बताएँगे।

सबसे पहले आपको एक बात बता दें कि इस method से आपके ऑडियो और वीडियो का सिर्फ कॉल log की रिकवरी होगी, आपको व्हाट्सएप की ओर से किसी भी तरह से call recording नहीं मिलती। कॉल रिकॉर्डिंग के लिए आप अन्य app का प्रयोग कर सकते हैं।

यदि आपको पूरे एक साल, छह महीने, 3 महीना या last month की call history चाहिए तो ये नीचे में बताये गए मेथड से पता चल जायेगा, लेकिन उसमे एक ट्रिक है जिसे आपको समझना होगा।

फ्री में WhatsApp की Delete Call History कैसे निकाले

Free में WhatsApp की deleted call log निकालने के लिए आपको नीचे के बताये गए स्टेप्स को एक-एक करके धायण से फॉलो करना है। और यदि आपका कॉल का डिटेल नहीं निकलता तो इसका reason बता देंगे ताकि आगे से आप अन्य कॉल लॉग अथवा history को पता कर पाएंगे।

Whatsapp call history kaise nikale
  • यदि आपको फ़ोन में पहले से व्हाट्सऐप install है तो नीचे के स्टेप्स को करिये।
  • सबसे पहले अपना Whatsapp खोलिये
  • इसके बाद Calls वाले ऑप्शन पर क्लिक करके देखें की कोई हिस्ट्री है या नहीं
  • अब ऊपर कोने में (राइट साइड) तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर Settings पर
  • अब आपको Chats पर क्लिक करना है, इसके बाद chat backup पर
  • वहां आपको last backup time देखना है, यदि सबसे लेटेस्ट टाइम है तो अब बैक आ जाना है (यदि लेटेस्ट टाइम नहीं है तो भी कोई बात नहीं)
  • अब व्हाट्सप्प को पूरा बंद कर दीजिये और बैकग्राउंड से भी
  • इसके बाद फ़ोन की सेटिंग्स ओपन करिये और वहाँ App and notification वाले विकल्प में जाना है
  • यदि नहीं मिल रहा तो सीधा ऊपर सर्च बॉक्स में Whatsapp लिख कर सर्च करिये और व्हाट्सप्प logo देख कर उसे खोलिये
  • इसके बाद Storage पर क्लिक करना है, फिर सबसे पहले Clear Cache पर क्लिक करना है
  • अब बैक आना है और Force Stop वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

ये सब करने के बाद आपको whatsapp को uninstall अर्थात remove कर देना है और play store से अपडेटेड (new version) Whatsapp को दूबारा install करना है। Whatsaap install होने के उपरांत उसे ओपन करके अपना वही मोबाइल नंबर डालना है।

अगले स्क्रीन पर आपको backup एंड restore data का विकल्प दिखेगा और साथ में डाटा का साइज MB में बतायेगा। यदि बैकअप डाटा बहुत पुराना है तो MB का size ज्यादा भी हो सकता है। अब आपको Restore data पर क्लिक करना है।

नोट– इसमें कुछ टाइम लग सकता है।

इस प्रकार से आपका सारा डाटा आ जायेगा और साथ में कॉल की history भी show करने लगेगी।

यदि डाटा अथवा call log की history नहीं आती तो इसका कारण ये हो सकता है कि आपने पहले से बैकअप ऑप्शन ऑन नहीं किया था। लेकिन अब से आपको backup को on करके रखना है ताकि आगे से सारा फोटो, वीडियो, chat और call हिस्ट्री की रिकवरी हो जाये।

व्हाट्सऐप की कॉल हिस्ट्री प्राप्त करने के लिए WhatsApp Support को मैसेज भेजें

Whatsapp सपोर्ट को मैसेज भेजना भी एक सही और वर्किंग मेथड है, हाँ इसमें लगभग 3 से लेकर एक सफ्ताह का समय लग सकता है।

इसके लिए आपको नीचे के स्टेप्स को फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले अपना Whatsapp open करिये और राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करके Settings में चले जाएँ
  2. अब नीचे आपको Help दिखेगा, उसमे जाना है
  3. इसके बाद नेक्स्ट पेज पर Contact Us पर क्लिक करना है
  4. अब Tell us how we can help के नीचे बॉक्स में एक मैसेज लिखना है
  5. मैसेज में आपको ‘Hi Team WhatsApp, can you please provide me with WhatsApp call log of previous month?’ या जिस महीने का चाहिए उस महीना का नाम और साल का नाम लिखना है।
  6. इसके बाद सबसे नीचे Next button पर क्लिक करना है
  7. अब अगले पेज पर send my question to WhatsApp Support पर क्लिक कर देना है।

कुछ टाइम में ही आपको व्हाट्सएप की ओर से आपके ही व्हाट्सप्प नंबर पर मैसेज आ जायेगा जिसमे Ticket number लिखा होगा। कुछ दिन लगभग तीन से सात दिनों के अंदर आपको पीडीऍफ़ में कॉल लॉग की हिस्ट्री आ जाएगी।

ये लेख भी आपके काम ही है, जरूर पढ़ें

WhatsApp Status Hide कैसे करें
Vi SIM की Call Detail कैसे निकाले App, USSD Code और SMS से

WhatsApp की Chat History कैसे निकाले?

WhatsApp की chat history निकालने या रिकवर करने के लिए आपको ऊपर में बताये गए फ्री वाला बैकअप एंड restore वाला method को फॉलो करना है।

ऊपर वाले रिस्टोर मेथड से आपका जो भी डाटा जैसे कि फोटो, वीडियो, चैट, कॉल GIF इत्यादि backup हुआ होगा वो सारा आ जायेगा। या फिर आप व्हाट्सएप्प सपोर्ट को मैसेज भेज हैं।

निष्कर्ष –

यही दो मेथड है जिसकी सहायता से आप व्हाट्सप्प की कॉल हिस्ट्री का डिटेल निकाल सकते हैं। इसके अलावा कोई अन्य से से निकालने को बोलता है तो वो आपको गुमराह कर रहा है। इससे आपका टाइम बर्बाद होगा और आपकी प्राइवेसी भी सुरक्षित नहीं रहेगी।

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here