WhatsApp Status Hide कैसे करें – स्टेटस छुपाने की सेटिंग

0

जब आप WhatsApp में कोई भी status, video या फोटो डालते हैं तो उसे सभी लोग जो आपके कांटेक्ट में हैं देखते हैं. लेकिन क्या आप सिर्फ कुछ ही लोगों को status को दिखाना चाहते हैं? यदि ऐसा है तो इस लेख को पढ़ कर आप एक छोटी सी सेटिंग करके WhatsApp के status को सिर्फ उन्हें ही दिखा सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं अर्थात आप जिनको नहीं चाहते कि आपका WhatsApp status देखें तो आप उनसे hide भी कर सकते हैं.

दरअसल व्हाट्सप्प एक सोशल app है जो आपको अपने लोगों से ऑनलाइन जोड़ने का काम करता है, आप इसके माध्यम से चैटिंग कर सकते हैं, status पर video, फोटो डाल सकते हैं.

बहुत से लोग whatsapp status को कुछ privacy कारणों से छुपाना चाहते हैं, या कोई ऐसा स्टेटस डालते हैं जिसे अपने family के लोगों को नहीं दिखा सकते. ऐसे में उस status को hide करना ही एक अच्छा विकल्प है.

ये एक privacy सेटिंग है ऐसा आप Facebook पर भी privacy लगा सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी छुपा सकते हैं.

समय-समय पर Whatsapp के नए-नए features आते रहते हैं, उन्ही में से एक है व्हाट्सप्प स्टेटस को छुपाना अर्थात hide करना.

तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप्प status hide करने की setting.

WhatsApp Status Hide कैसे करें (Setting)?

WhatsApp status hide करने के लिए आप नीचे के video को देख सकते हैं और जैसा बताया गया है वैसा setting कर सकते हैं.

Status को किसी कांटेक्ट से छुपाने या फिर जिसे चाहे उसी को दिखाने अर्थात सिर्फ उसी के साथ share करने के लिए आपको निम्नलिखित settings करनी होगी.

WhatsApp status hide
  • सबसे पहले WhatsApp app खोलिए
  • फिर Chat के बगल में Status पर क्लिक करिए
  • अब राईट साइड में सबसे ऊपर कोने में तीन डॉट (three dot) पर क्लिक करें
  • अब Status Privacy पर टच करें
  • इसके बाद आपको तीन options दिखेगा My Contacts, My Contacts Except और Only Share With
  • आपको Only share with पर क्लिक करना है
  • इसके बाद सारे नाम आ जायेंगे, जिनको दिखाना है उनके नाम के बगल में गोले में टिक करिए अर्थात उन्हें सलेक्ट करें
  • जिनके साथ status को hide करना चाहते हैं अर्थात जिनको नहीं दिखाना चाहते हैं उनको सेलेक्ट नहीं करना है.
  • अब जब आप नाम के आगे tick कर देंगे तो नीचे हरे रंग कर ok का बटन होगा (OK मार्क या टिक मार्क का) उसपर क्लिक कर दीजिये.
  • इस प्रकार से setting save हो जाएगी

अब जब भी आप status में कुछ upload करेंगे तो सिर्फ वही लोगों को दिखेगा जिनको आप select किये होंगे.

इसके लिए आप नीचे का video देखिये

इन्हें भी पढ़ें-

Telegram में Spoiler Message क्या होता है और कैसे भेजे?

Facebook Reels Video Download कैसे करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here