इस लेख में हम इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले 2 ऐसे real apps की बात करेंगे जिसे आप download करके 10k, 5K 2k या 1K फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। लेकिन free में फॉलोअर्स बढ़ाने वाले एप्स को डाउनलोड करने से पहले आपको अपने Instagram account में कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग्स करनी होगी तभी ये तरीका काम करेगा। आप चाहे तो इसे without app भी कर सकते हैं लेकिन इसमें कुछ टाइम ज्यादा लगेगा।
इंस्टाग्राम पर अकाउंट चाहे नया हो या पुराना सभी यही चाहते हैं कि उनके ID अर्थात एकाउंट को लोग follow करें। Instagram पर अधिक follower होने के बाद तो लोग उससे पैसे भी कमाने लगते हैं और ऐसा आप भी कर सकते हैं।
जैसे ही आपके फॉलोअर्स 10K होते हैं वैसे ही छोटी-छोटी कंपनी आपको मैसेज करती हैं अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए। इस लिए यहाँ जो भी तरीका या app बता रहे हैं वो आपके real followers को बढ़ाने में 100% हेल्प करेगा।
वैसे तो बहुत से लोग कम पैसे में followers बढ़ाने का दावा करते हैं लेकिन वो सारे ID या इंस्टाग्राम एकाउंट्स fake होते हैं। लेकिन हमें पैसे देने की कोई जरुरत नहीं बल्कि हम फ्री में ही रियल फॉलोवर्स को increase करेंगे।
विषय-सूची
Instagram ID को Professional अकाउंट करें
फॉलोवर्स बढ़ाने का ये सबसे पहला और बेस्ट तरीका है कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल में बदल दें. इससे आर्गेनिक तरीके से आपके फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे।
Professional account बनाने से पहले आपको अपने आईडी को complete करना होगा, कहने का अर्थ ये है कि ID में जो भी अधूरा है उसे पूरा करना है। अकाउंट को कम्पलीट करने के लिए आपको नीचे के स्टेप्स को अपनाना है और फॉलो करना है।
- सबसे पहले अपना एक अच्छा आकर्षक फोटो अपने DP में लगायें
- फिर एक अच्छा व आसान यूजरनाम (username) का चुनाव करें जो याद करने में आसान हो
- अब अपना एक bio ऐड करें जो आपके चरित्र के बारे में सही-सही बताता हो
- अपना ईमेल ID ऐड करें और मोबाइल नंबर
- इसके बाद अपना जेंडर सेलेक्ट करिये और डेट ऑफ़ बर्थ डालिये
- यदि आपका कोई ब्लॉग या YouTube चैनल है या फेसबुक प्रोफाइल तो उसका लिंक Add Link में डालिये
- यदि Facebook पर कोई पेज है तो उसे इंस्टाग्राम से कनेक्ट करिये
- आप क्या करते हैं इसे Category पर क्लिक करके सलेक्ट करिए
- यदि आप छोटा-मोटा बिज़नेस करते हैं तो contact option में जाकर Business Email, Phone number और Whatsapp number जोड़िये और Display Contact info को ऑन कर दीजिए
- इसके बाद आपको Action Button पर क्लिक करके कोई बटन जोड़ना है, जो आप कार्य करते हैं जैसे Food ordering का, किसी भी तरह की booking इत्यादि का
ऊपर में बताये गए जो स्टेप्स हैं वो followers को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है, इस लिए आपको उन सेटिंग्स को कर लेना है। ऐसा हो सकता है कि जो ऊपर में स्टेप्स को बताया गया है उनमे से कुछ विकल्प आपको ना मिले।
ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ ऑप्शन प्रोफेशनल अकाउंट बनने के बाद ही आता है। लेकिन जो ऑप्शन पहले मिलता है उसे पूरा कर लीजिए और अन्य को professional करने के बाद कर लीजियेगा।
इन्हें भी पढ़ें, आपके काम की है
फेसबुक पर फ्रेंड Suggestion क्या होता है और क्यों आता है
एक Phone में दो Instagram Account कैसे चलायें – नया व आसान तरीका
Account को Professional में कैसे बदलें
अब एकाउंट को प्रोफेशनल में बदलने के लिए आपको इन स्टेप्स को ध्यान से करते जाना है
- सबसे पहले इंस्टाग्राम app खोलिए
- अब सबसे नीचे दाहिने साइड आपका फोटो दिखेगा उसपर क्लिक करिए
- आपका प्रोफाइल पेज खुल जायेगा, अब दाहिने साइड सबसे ऊपर में तीन लाइन पर क्लिक करें
- फिर एक मेनू आएगा उसमे सबसे ऊपर Settings पर क्लिक करना है
- अब कुछ नीचे जाने पर Account लिखा होगा उसपर क्लिक करना है
- अब अगले मेनू अथवा पेज पर सबसे नीचे जाने पर Switch to professional account पर क्लिक कर दीजिए
- फिर नीले Continue बटन पर टैप करें
- इस प्रकार से तीन से चार बार continue करते जाना है
- अब एक ऑप्शन आएगा जिसमे “What best describes you?” लिखा होगा, उसमे कोई एक विकल्प सिलेक्ट करना है
- अब अगले पेज पर यदि आप एक व्यापार हैं तो Business चुनें या फिर Creator
- अब Next बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद OK पर, उसके बाद नेक्स्ट पर
- अब Share Logins using Accounts Center वाले पेज पर Not Now करिए
अब आप Set Up Your Professional Account वाले पेज पर आ जायेंगे, और अभी कुछ स्टेप्स को और फॉलो करना है जिसे नीचे पढ़िए।
- अब Get Inspired पर क्लिक करें और कुछ पेज जो आपको पसंद है या आपसे सम्बंधित है उन्हें follow करना है और फिर ऊपर में ok मार्क अर्थात टिक के निशान पर क्लिक कर दीजिए
- अब आपको Grow Your Audience पर क्लिक करना है
- इसके बाद आप जिस मेथड से लोगो को फॉलो करवाने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं, उस विकल्प पर क्लिक करके लोगों को इन्वाइट करिये और फिर सही के निशान पर क्लिक करिये
- अब फिर से आप Set Up Your Professional Account वाले पेज पर आ जायेंगे, वहां अब एक ही ऑप्शन बचा होगा Introduce yourself के नाम से
- Introduce yourself पर क्लिक करें, और आपसे एक पोस्ट डालने को कहा जायेगा, एक अच्छा पोस्ट डालिये
- और पॉपुलर और ट्रेंडिंग hashtag लगा कर पब्लिश कर दें
अब आपका सारा काम हो गया है और प्रोफेशनल अकाउंट भी बन गया है। ये सेटिंग आपके अकाउंट को बूस्ट देगा और जल्द ही आपको आर्गेनिक रियल फॉलोअर्स मिलने लगेंगे।
ये तो कुछ बहुत ही जरूरी सेटिंग्स और स्टेप्स हो गए जिन्हें आपको हर हाल में करना है। इसके अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स हैं जो बेजान पड़े Instagram accounts को 1K followers और फिर 10,000 तक तुरंत पंहुचा देंगे। उन tips को आप नीचे ध्यान से पढ़िए।
Instagram पर Followers बढ़ाने वाला Apps
दोस्तों मैं आपको पहले एक बात बता दू कि किसी भी सफलता को पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता, कहने का अर्थ ये है की सक्सेस को पाने के लिए आपको मेहनत तो करना ही होगा।
अगर कोई यूट्यूब पर या कहीं और ये कहता है की इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिये रातोरात आपके फॉलोवर्स 1000 या 10000 हो जायेंगे या फिर इस वेबसाइट पर जाकर अपना इंस्टाग्राम username डाल दो बस follower आने शुरू हो जायेंगे या ऐसा ही कोई मेथड आपको बताता है तो यकीन मानिए वो आपको गुमराह कर रहा है।
ऐसा करने से आपका अकाउंट हैक भी हो सकता है, इसलिए सावधान रहना है।
लेकिन 2 ऐसे Android apps आपके लिए खोज कर लाये हैं जिसका इस्तेमाल करके कुछ समय में आप अपने फॉलोअर्स को 1K और धीरे-धीरे 10K तक भी ले जा सकते हैं।
Get Followers Likes
‘Get Followers Likes‘ एक एंड्रायड ऐप है जो play store पर मौजूद है और इसे इस्तेमाल करना भी सुरक्षित है। ये app Dominic Nabors द्वारा प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया है, इसे डाउनलोड करके आप फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
इसमें थोड़ा समय तो लगता है लेकिन आप वीडियो देख कर, दूसरे के पोस्ट को सिर्फ लाईक और शेयर करके कॉइन पा सकते हैं और फिर उसी कॉइन से आप अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये जो भी इंस्टाग्राम पर follower देता है वो real होते हैं।
ये एप्प सच में काम करता है इसी लिए इसको 4.8* स्टार की रेटिंग मिली है और 1M+ download मिला है।
Feko: Followers For Instagram
आपको इसके नाम पर नहीं जाना है, ये app बेस्ट वर्क करता है क्योंकि इस एप को use करने के लिए आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड नहीं देना है अर्थात बिना लॉगिन किये हुए ही सिर्फ username देकर ही आप अपने फॉलोवर्स increase कर सकते हैं। ये अप्प Tayshy द्वारा डाला गया है जो आपको play store पर आसानी से मिल जायेगा।
Feko में भी कॉइन वाला सिस्टम है जिसे आप किसी के पोस्ट को लाइक, शेयर, और अकाउंट को follow करके प्राप्त कर सकते हैं फिर उस कॉइन को अपने फॉलोवर्स में लगा सकते हैं।
ये एप्प आपके अकाउंट के पहुंच को दूसरों तक ले जाता है जिससे आपको फॉलो करने वालों की संख्या बढ़ती है।
आप ऊपर के दोनों apps में से किसी को भी download कर सकते हैं और कुछ दिन तक इस्तेमाल करने के बाद आपको रिजल्ट मिलेगा।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं Without App
Without App फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको कुछ टिप्स को नियमित रूप से फॉलो करना होगा, जो नेचुरल, आर्गेनिक और real followers होते हैं उसका कोई shortcut नहीं है।
Follower मेहनत से और आपके रचनात्मकता की वजह से आते हैं और जब आते हैं तो जल्दी unfollow भी नहीं करते। तो चलिए जानते है without app insta पर follower बढ़ाने का तरीका वो भी फ्री में।
सबसे पहले ट्रेंड्स को देखिये की लोगों को क्या पसंद आ रहा है, तो आपको भी उसी से सम्बंधित कंटेंट बनाना है और रेगुलर बेसिस पर पब्लिश करना है।
यदि आपके पास कोई कला नहीं है तो आज के इस इंटरनेट के ज़माने में आपको फ्री में बहुत सरे क्रिएटिव वीडियो मिल जायेंगे जिसे देख कर आप कोई कला सीख सकते हैं और फिर इंस्टाग्राम पर उसे डाल सकते हैं।
यदि आपके फोल्लोवेर्स नहीं बढ़ रहे हैं तो आपको अपने कमी को एनालिसिस करना होगा फिर उसमे सुधार करके आप कामयाबी पा सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
- पहले ऊपर में बताये गए विधि द्वारा अपने इंस्टा अकाउंट को प्रोफेशनल करें और उसे कम्पलीट करें
- नियमित रूप से पोस्ट डालिए
- पोस्ट को हैशटैग लगा कर ही पब्लिश करें (ज्यादा स्पैम नहीं करना है)
- कोशिश करें लोगों को अपने पोस्ट में टैग करने की (किसी-किसी पोस्ट में)
- रोजाना एक Story (स्टेटस) डालिये
- शार्ट reels जरूर डालिए, ये गजब का काम करता है
- नियमित रूप से लोगों के रील्स, पोस्ट पर कमेंट, लाईक व शेयर करे, इससे आपके instagram account की पहुँच दूसरों तक जाती है
- इसके अलावा यदि आपका कोई YouTube चैनल है तो उसके माध्यम से अपने insta एकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं
- अपने Facebook ID को इंस्टाग्राम से connect करिये
- इसके अतिरिक्ति आप अन्य लोगों को follow करिये ताकि वो आपको follow back करें
पैसे लगा कर पेड प्रमोशन करें
यदि आप एक कंटेंट क्रिएटर (डिजिटल क्रिएटर) हैं और सब कुछ करने के बाद भी बहुत अच्छा रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो आप एक बार इंस्टाग्राम पर पेड विज्ञापन (प्रमोशन) भी कर सकते हैं। ये कम से कम पैसे में हो जाता है। एक बार अकाउंट बूस्ट होने के बाद इंस्टा खुद आपके ID को push करता है और आपका अकाउंट ग्रो होना शुरू हो जाता है।
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट या उसके किसी पोस्ट, वीडियो, रील्स का 200 से 500 तक का पैड प्रमोशन कर सकते हैं।
ये कुछ बेस्ट तरीके हैं, जो फ्री में और without app आपके Instagram account पर followers लाने में मदद करेंगे। इसके अलावा कोई भी शॉर्टकट तरीका नहीं है। जो तुरंत एक घंटे के अंदर, एक दिन के अंदर फॉलोवर्स बढ़ाने का दावा करता है वो सभी fake हैं।
10K kar do
followers badana hai
OK
Kya video bana rahe ho tum
kaisa video bhai?
10000. Likes. 100000 followers
Isme bahut time lagega, lekin ek din jarur ho jayega upar ke steps ko follow kariye
Ye kaisa lag ra h
kya?
me Instagram ma follower 10k badhao mr_vivek_yadu_3087
Dost upar me jo tarika bataya hai usase ho jayega, kuch samay jarur lagega
10k followers chiya mujha
OK, comment pura kiya karo bhai
Jay ma mogal
10k followers chahiye
Hy log ka kya hal hai bhai ke pass tha phone me call ki
Matlab samjha nahi mai
Hlo ji 🥰 mujhe follow bars kyse badhe
Plz bata do bero
Daily reels dalo HD me aur active raho, baki upar ke method ko follow karo
Followers and likes mujhe bhi
Aapko followers kis kam ke liye chahiye?
Instagram followers 10k
Followers likes 100kk Instagram followers likes this morning and follow the instructions
6k followers
Please bhiya mere instagram followers 40k kardo please 🙏or like