एक Phone में दो Instagram Account कैसे चलायें – नया व आसान तरीका

2

एक फ़ोन में दो Instagram चलाना हो या 2 Facebook या फिर दो Whatsapp सभी apps के लिए एक ही मेथड काम करेगा। कभी-कभी टेस्टिंग या किसी और वजह से जैसे एक पर्सनल और एक पब्लिक सोशल एकाउंट या ID चलाना होता है तो हमें एक ही मोबाइल में दो इंस्टाग्राम download या install करने की जरुरत होती है.

कुछ स्मार्टफोन में पहले से दो app को run करने अर्थात install करने का विकल्प दिया रहता है तो किसी में एक ही ऐप का दो clone का option नहीं रहता।

इसके लिए app को क्लोन करने वाले app की जरुरत होती है लेकिन उसकी कुछ सेटिंग करनी होती है तब जाकर किसी app जैसे की दो Instagram को आप install कर पाते हैं।

इस लेख में हम आपको सरल शब्दों में हिंदी में बताएंगे कि यदि आपको एक ही फ़ोन में दो-दो इंस्टाग्राम डाउनलोड करके चलाना चाहते हो तो आपको क्या करना होगा।

आप किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन जैसे Samsung, Oppo, Vivo, Realme, Redmi, Motorola, Micromax, OnePlus, Infinix इत्यादि इस्तेमाल करते हो आपको सभी के लिए dual app install करने का method बता रहे हैं।

एक Smartphone में दो Instagram कैसे Install करें?

किसी एक ही फ़ोन में चाहे Whatsapp चलाना हो, Facebook download करना हो या Instagram चलाना हो सभी में लगभग एक ही तरीका होता है।

बहुत से कंपनियों के स्मार्टफोन में पहले से ही dual या clone app के नाम से setting होती है, हाँ ये हो सकता है कि किसी मोबाइल में ये सेटिंग अलग नाम से हो तो किसी में अलग नाम से।

Ek Phone me do Instagram

लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा खोजने की जरुरत नहीं है। नीचे में हम आपको बता रहे हैं कि अलग-अलग फ़ोन में ये दो app install करने की setting किस नाम से होती है, ताकि आपको उस सेटिंग को खोजने में आसानी हो और आप दो इंस्टाग्राम एक ही मोबाइल में चला सके।

  • Xiaomi – Dual Apps
  • Vivo – App Clone
  • Honor – App Twin
  • Asus – Twin Apps
  • Oppo – Clone Apps
  • Huawei – App Twin
  • Samsung – Dual Messenger

अब अब जब आपको पता चल गया है कि आपके फ़ोन में एक ही एप को दो बार install करने की सेटिंग किस नाम से है तो बस की settings में जाना है और सबसे ऊपर में एक सर्च करने का ऑप्शन होगा उसी में ऊपर के नाम की सेटिंग को सर्च करना है (जो सेटिंग आपके फ़ोन से मिलती हो).

यदि सर्च करने के बाद भी दो app वाली सेटिंग नहीं मिलती तो आपको ऊपर में बताये गए सभी नाम को एक-एक करके सर्च करना है. जब मिल जाये तो उस सेटिंग को खोलना है, इसके बाद आपको जो app का क्लोन करना है उसपर क्लिक करके कर सकते है.

यदि दो Instagram चलाना है तो उसपर क्लिक करके dual feature (setting) को on कर दीजिये या enable कर दीजिये, तो दो बात इंस्टाग्राम इंस्टॉल हो जायेगा।

यदि आपके फ़ोन में Dual या app clone का ऑप्शन मिलता ही नहीं तो फिर आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप नीचे में दूसरे ट्रिक अथवा method को फॉलो कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

WhatsApp Status को कैसे Hide करें
Play Store से App Download ना हो तो क्या करें
Twitter पर Video Upload और Tweet कैसे करें

Parallel App – Dual App Cloner को इंस्टॉल करें

अगर आपके फ़ोन में App clone की सेटिंग नहीं दी है तो आप Play Store से Parallel App को अपने फ़ोन में install कर सकते हैं. इसके बाद उसको ओपन करना है। कुछ Term And Condition होगा उसे Agree करके आगे Continue करना है। इसके बाद नीचे के स्टेप्स को फॉलो करिये।

  • Parallel app खुलने के बाद आपसे कुछ Permission पूछेगा उन सभी को Allow करना है
  • अब ऐप पूरी तरह से खुल जायेगा और वहीं ऊपर में कुछ apps जो क्लोन हो सकते हैं उनका नाम दिखायेगा
  • अब आपको Instagram पर क्लिक करना है
  • यदि इंस्टाग्राम एप नहीं दिख रहा तो प्लस (+) वाले बटन पर टच करके Insta app को add करें
  • जैसे ही Instagram पर टच करेंगे फिर उसके बाद clone बन जायेगा और इंस्टाग्राम के Logo के साथ Parallel App का भी आइकॉन जुड़ जायेगा
  • अब फिर से उसी Insta वाले app पर क्लिक करें
  • अब आपसे permission पूछेगा, OK पर क्लिक करना है और परमिशन को allow करना है

इस प्रकार से एक ही फ़ोन में दो Instagram का ऐप install हो जायेगा। अब आप दूसरी ID अर्थात दूसरा account बना सकते हैं।

नोट – दूसरा वाला इंस्टाग्राम एप्प, Parallel App के अंदर ही खुलेगा

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here