Phone की Language कैसे Change करें Hindi में

0

पूरे के पूरे phone की language change करना बहुत ही आसान है, आप अपने किसी भी क्षेत्रीय भाषा जैसे की हिन्दी, English, बंगाली, मराठी, तमिल, गुजराती, पंजाबी, तेलुगु, ओड़िआ, कन्नड़ इत्यादि में अपने मोबाइल की भाषा बदल सकते हैं।

फ़ोन की language setting करने से आपके सम्पूर्ण मोबाइल उसी भाषा में दिखने लगती है जिसमे आप देखना चाहते हैं। Smartphones पहले दे default language जो English है उसमे आती है।

मोबाइल का मेनू हो, apps का नाम हो, सेटिंग्स में लिखा हुआ सब कुछ अंग्रेजी में ही होता है। लेकिन बहुत से लोगों को इंग्लिश भाषा समझ नहीं आती, इस लिए फोन निर्माता कंपनी आपको भाषा का चुनाव करने का विकल्प देती हैं।

यदि आप फ़ोन का लैंग्वेज Hindi में कर देते हैं और मोबाइल का एक फीचर TalkBack on कर देते हैं तो जो भी ऑप्शन को आप टच करेंगे उसे आपका स्मार्टफोन हिन्दी में बोल कर बताएगा। लेकिन टॉकबैक फीचर उन लोगों के होता है जिनको देखने में दिक्कत होती है।

यदि आपका उद्देश्य सिर्फ Hindi में लिखने का है तो आप Top 3 हिंदी typing keyboard में से कोई एक कीबोर्ड अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर सकते हैं, इसके लिए पूरे मोबाइल को Hindi language में change करने की जरुरत नहीं। लेकिन यदि आपको चेंज करना ही है तो नीचे में बताये गए phone की भाषा settings करिये।

Phone की Language कैसे Change करें?

फोन की language आप किसी भी भाषा में कर सकते हैं, जिसमे आपको आसानी से समझ आता हो। भाषा सेटिंग करने से पहले अगर हो सके तो अपने स्मार्टफोन के OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) अर्थात सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लीजिए, इसके बाद ही करिये। Phone में language की setting करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाएं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की मुख्य settings को खोलिये

2. इसके बाद आपको Languages & Input को खोजना है और इसके बाद Languages को खोजना है (ये सेटिंग मुख्यतः Additional Settings या फिर System के अंदर मिलता है).

3. यदि नहीं मिल रहा तो आप phone की settings में जाकर सबसे ऊपर में एक सर्च बॉक्स होगा उसमे ‘Languages’ लिख कर सर्च करिए।

4. ऐसा करते ही Languages लिखा हुआ आएगा, उसपर क्लिक करिये।

5. इसके बाद आपको बहुत सारी भाषाएं दिखाई देंगी।

6. आप उसमे से अपनी भाषा पर क्लिक कर सकते हैं।

ऐसा करते ही आपका पूरा फ़ोन हिंदी, English या फिर आप जिस भाषा का चुनाव करेंगे उसी में दिखने लगेगा।

नोट – Language की setting सभी फ़ोन में अलग-अलग जगह पर हो सकती है, ये इसपर पर निर्भर करता है कि आपका स्मार्टफोन नया है या पुराना, क्योंकि फ़ोन को update करने के साथ-साथ मुख्य settings में बदलाव आ सकता है। इस लिए यदि भाषा की सेटिंग खोजने में प्रॉब्लम आ रही है तो आप सीधा सर्च कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें? 6 Tips

फ़ोन को रात भर चार्ज में लगाने से क्या होता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here