Vivo mobile की warranty या गारंटी ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपके पास वो vivo का स्मार्टफोन होना चाहिए जिसकी वारंटी आप check करना चाहते हैं।
कभी-कभी Vivo स्मार्टफोन का खरीदारी बिल खो जाता है ऐसे में मोबाइल का warranty पता करने का बस एक ही तरीका है online पता करना। लेकिन बहुत से लोगों को इसे करना नहीं आता, इस लिए इस लेख में हम वो आसान तरीका बताएँगे जिसकी सहायता से आप किसी भी Vivo कंपनी के मोबाइल के model की warranty व गारंटी पता कर पाएंगे।
नीचे में बताये गए मेथड से आपको फोन के purchase date और warranty expiry date दोनों का ही पता चेलगा। इसके लिए आपको IMEI नंबर की जरुरत होगी।
अगर आपके वीवो मोबाइल में दो SIM लगता है तो पहला IMEI नंबर का इस्तेमाल करना है और कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट की जरुरत होगी, नीचे हम उसका लिंक आपको दे देंगे जिसपर क्लिक करके आप खोल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन गारंटी पता करने का आसान तरीका।
सबसे पहले IMEI Number पता करें
पहले आपको अपने Vivo मोबाइल का IMEI नंबर पता करना होगा। IMEI नंबर जानने के लिए आप USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन का डायलर खोलिये
- अब उसमे *#06# डायल करिये
- कुछ ही सेकंड में आपको IMEI नंबर दिख जायेगा
- अब उस नंबर में से पहला वाला पूरा लिख लीजिए
IMEI पता करने के लिए आप अपने phone की settings में भी जा सकते हैं, और वहाँ ऊपर में सर्च बॉक्स में IMEI लिख कर सर्च करने पर भी आपको नंबर मिल जायेगा।
अब जब आपको आईएमईआई नंबर पता चल गया तो इसके बाद नीचे के स्टैप्स को एक-एक करके फॉलो करिए।
इन्हे भी पढ़ें –
Vivo Mobile में VoWiFi क्या है – Meaning In Hindi
Vi SIM की Call Detail कैसे निकाले App, USSD Code और SMS से
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे – IMEI नंबर से फ़ोन का लोकेशन कैसे पता करें?
Online Vivo Mobile की Warranty कैसे Check करें
किसी भी model की warranty check करने के लिए आपको ऑनलाइन इस लिंक ‘Vivo Support‘ को खोलना है। इसके बाद आपको वहाँ ‘Please enter your IMEI number‘ वाले बॉक्स में अपने वीवो फोन का IMEI1 (सबसे पहला वाला नंबर) लिखना है। इसके बाद नीचे I agree पर क्लिक करना है, फिर नीचे Submit वाले बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही आपके मोबाइल के वारंटी की सारी detail आपके सामने आ जाएगी।
निष्कर्ष
अगर आप भारत में रहते हैं और विवो का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ऊपर में बताये गए विधि द्वारा अपने फ़ोन मॉडल की वारंटी डिटेल निकाल सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न या अन्य किसी शॉपिंग साइट से अपना फ़ोन लिए हैं तो आप वहां से भी अपना प्रोडक्ट का इनवॉइस और वारंटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।