यदि घर में कहीं मोबाइल गुम गया है तो आप आप किसी दूसरे मोबाइल से फ़ोन करके पता लगा लेते हैं। लेकिन यदि फ़ोन साइलेंट या स्विच ऑफ हो गया है तो उसे ढूंढना थोडा मुश्किल हो जाता है। लें फिर भी कुछ प्रयास के बाद हो मिल ही जाता है।
परन्तु यदि मोबाइल कहीं घर से बाहर खो गया है और स्विच ऑफ हो गया है तो उसे खोजना थोडा कठिन हो जाता है। लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ तरीके हैं जिनकी सहायता से स्विच ऑफ मोबाइल को खोज सकते हैं।
इस लेख में स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढने वाले app के बारे में बताएँगे और IMEI नंबर से मोबाइल कैसे पता लगायें ये भी जानेंगे।
कुछ वेबसाइट के माध्यम से स्विच ऑफ फ़ोन की लास्ट लोकेशन trace कर सकते हैं जिससे आपको स्विच ऑफ मोबाइल खोजने में आसानी होगी।
मुझे पता है पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद भी कोई गारंटी नहीं है की आपका फ़ोन मिल ही जाये, इस लिए भी लोग खुद से ही IMEI number से चोरी हुए, गुम हुए, या फिर स्विच ऑफ मोबाइल को ट्रेस करके ढूंढना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं ‘मेरा फोन खो गया है तो कैसे मिलेगा‘?
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे
अगर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है और कहीं घर में ही पड़ा हुआ है तो कुछ देर ढूंढने के बाद मिल ही जायेगा। परन्तु यदि फ़ोन घर से बाहर कहीं गुम गया है या चोरी हो गया है तो सबसे पहले आपको पुलिस स्टेशन में शिकायत या फ़ोन चोरी का कंप्लेन दर्ज करवाना चाहिए।
इसके बाद आप खुद से कुछ मेथड के द्वारा स्विच ऑफ मोबाइल का पता लगाने के लिए प्रयास कर सकते हैं। उन method में शामिल है Find My device app या वेबसाइट का प्रयोग करना, दूसरा है IMEI number से मोबाइल को trace या track या फिर उसका सही लोकेशन पता करना।

तीसरा है https://ceir.gov.in/Home/index.jsp पर जाकर Central Equipment Identity Register (CEIR) की सहायता से खोये या चोरी हुए मोबाइल का IMEI block करना और अंतिम में मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स प्रयोग करना।
आप चाहे तो चोरी हुए मोबाइल की location पता लगाने (trace) करने के लिए भी ऑनलाइन रिक्वेस्ट या apply कर सकते हैं। इसे step by step करने की जानकारी नीचे दिया गया है।
Find My Device से मोबाइल का लोकेशन कैसे पता करें?
Google Find My Device से मोबाइल का location पता करने का दो तरीका है पहला है इसका app install करके और दूसरा है वेबसाइट पर जाकर।
Find My Device App से फ़ोन की लोकेशन कैसे देखे
Find My Device app से फ़ोन का location देखने के लिए सबसे पहले Play Store से find my device app को install करें। इसके बाद नीचे के स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करें।
- App को open करके उसी जीमेल ID से लॉगइन करें जो स्विच ऑफ मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है.
- इसके बाद आपके सामने गूगल मैप पर आपके मोबाइल का लोकेशन आ जायेगा
- यदि फ़ोन स्विच ऑफ है तो लास्ट लोकेशन (मोबाइल स्विच ऑफ होने से ठीक पहले का लोकेशन) ही पता चलेगा
- यदि फ़ोन on है और आपका जीमेल ID अभी भी उस फ़ोन में है और उस फ़ोन का लोकेशन सेटिंग on है तो आपको एक्यूरेट लोकेशन गूगल मैप पर दिखायेगा.
इस प्रकार से app के माध्यम से स्विच off या on मोबाइल का लोकेशन पता चल जायेगा। अब यदि वो मोबाइल के लोकेशन तक आप जा सकते हैं तो ठीक है नहीं तो आप उस खोये हुए फ़ोन में मैसेज भी भेज सकते हैं।
मैसेज भेजने के लिए Secure Device पर क्लिक करें और अपना मनचाहा मैसेज और कोई एक मोबाइल नंबर लिख कर Send कर दें। इसके अलावा आप साउंड प्ले भी कर सकते हैं और इसके लिए आपको play sound पर क्लिक करना होगा। जैसे ही उस खोये हुए मोबाइल में आवाज बजेगी वो व्यक्ति दर जायेगा।
इसके अतिरिक्त यदि फ़ोन आपके पहुच से बाहर है और आपको ऐसा लगता है की आपके फ़ोन में मौजूद डेटा जैसे की फाइल, फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल हो सकता है तो आप स्थिति में अपने चोरी हुए मोबाइल के सभी डाटा को फॉर्मेट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको Erase Device पर क्लिक करना होगा और कम्पलीट इरेस कर देना है।
Find My Device Website से
यदि आप app का इस्तेमाल करने में असमर्थ है तो आप ऊपर वाला काम Google Find my device के वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं।
ये लेख भी आपके काम ही है —>
मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें? 6 Tips
मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाये – App से?
एंड्रॉयड फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़तम होने से कैसे बचाये?
IMEI Number से मोबाइल का लोकेशन Trace कैसे करें?
दोस्तों माफ़ करियेगा क्योंकि औरों की तरह मैं आपको गुमराह नहीं करना चाहता। मेरा कहने का मतलब यह है कि IMEI नंबर के जरिये मोबाइल के लोकेशन को आप खुद से track नहीं कर सकते हैं।
ऐसा कोई भी वेबसाइट या app नहीं है जो IMEI नंबर की सहायता से फ़ोन के location को पता कर ले। यदि आपको कोई व्यक्ति ऐसा दावा करता है कि मैं IMEI नंबर से मोबाइल का पता लगा सकता हूँ या आपको कोई app या फिर कोई वेबसाइट बताता है तो वो आपको गुमराह कर रहा है।
हाँ, IMEI नंबर से मोबाइल को ट्रेस करवाने का एक मात्र तरीका है पुलिस स्टेशन में फ़ोन चोरी की शिकायत दर्ज करा कर। इधर-उधर भटकने से अच्छा है की आप जितना जल्द हो सके सीधा पुलिस थाने में चोरी की FIR दर्ज कराएं और फ़ोन पता लगाने के लिए रिक्वेस्ट करें।
पुलिस ही एक मात्र जरिया है जो IMEI number से मोबाइल को trace कर सकती है।
दूसरा आप एक काम और कर सकते हैं कि आप CEIR पोर्टल की सहायता से अपने चोरी हुए मोबाइल के IMEI को block करवा सकते हैं जिसे वो फ़ोन काम करना बंद कर देगा।
CEIR की सहायता से मोबाइल का IMEI Block कैसे करें
Central Equipment Identity Register यानी CEIR एक ऐसा पोर्टल है जिसपर जाकर आप चोरी हुए फ़ोन के IMEI block करा सकते हैं। जब IMEI ब्लॉक हो जाता है तो फ़ोन पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है और किसी काम का नहीं रह जाता।
ऐसा होने के बाद जिस भी व्यक्ति के पास मोबाइल होगा वो अंत में परेशान हो कर या तो फ़ोन आपको खुद दे देगा या जहाँ से पाया था वहां रख देगा। CEIR के माध्यम से complain register करवाने के लिए आपको इस https://ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp नीले लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट खोलनी है और वहां जो-जो जानकारी पूछी जाएगी वो-वो आपको भरना होगा उसके बाद आपको OTP वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
आपके दिए हुए मौजूदा नंबर पर एक OTP आएगा उसे आपको पर भरना है और Declaration पर टिक करके submit कर देना है। इस प्रकार से complain दर्ज हो जाएगी।
नोट – CEIR भारत सरकार की ओर से लांच हुआ एक सर्विस है और मौजूदा समय में ये सिर्फ महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में ही ऑपरेशनल है।
मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स (Mobile Tracker)
ऐसे बहुत से मोबाइल ढूंढने वाले ऐप्स हैं जिन्हें mobile tracker से जाना जाता है। इस तरह के ऐप्स play store पर मिल जाते हैं जो फ़ोन खोने के बाद खोजने में मदद करते हैं।
इन mobile tracker apps को Anti-Theft app भी कहा जाता है। हालांकि इन्हें पहले से ही smartphones में install करके setup करना होता है और फ़ोन चोरी होने या खो जाने के बाद ये अपना काम करते हैं।
Mobile tracker apps का पूरा लाभ लेने के लिए आपको इनका पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है अर्थात पैसे देने होते हैं। इसके अलावा कुछ free मोबाइल ट्रैकर apps भी हैं लेकिन उनके अंदर आपको फुल फीचर नहीं मिलता जैसे अलार्म सिस्टम, कम्पलीट फ़ोन लॉक, facecam इत्यादि।
कुछ free Anti-Theft apps के नाम
- CrookCatcher
- Prey
कुछ Paid Anti-Theft Apps
- Where’s My Droid
- Lookout
FAQ –
मोबाइल चोरी होने पर किस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें?
फ़ोन चोरी होने की स्थिति में तत्काल प्रभाव से आपको पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करनी चाहिए। इसके अलावा आप 14422 helpline number पर कॉल करके भी बता सकते हैं।
IMEI Number क्या है?
IMEI का full form International Mobile Equipment Identity होता है और ये एक 15 से 17 अंकों का विशेष यूनिक नंबर होता है जो प्रत्येक device जो नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं उनमे होता है जैसे कि मोबाइल, टेबलेट, इंटरनेट डोंगल इत्यादि।
किसी भी फ़ोन में IMEI नंबर कैसे पता करें?
आईएमईआई नंबर पता करने के लिए आपको फ़ोन के डायलर (डायल पैड) में *#06# टाइप करना है और आपके फ़ोन का IMEI number पता चल जायेगा। ये IMEI नंबर फ़ोन के डब्बे पर भी लिखा होता है।
निष्कर्ष:
ऊपर में बताये गए तरीको से आपके खो गए, चोरी हो गए या स्विच ऑफ हुए मोबाइल को खोजने में मदद मिलेगा। हालांकि चोरी हुए मोबाइल मिलना बहुत मुश्किल होता है, आपके फ़ोन के मिलने का चांस सिर्फ 10% ही होता है यदि पुलिस चाहे तो। 90% case में फ़ोन नहीं मिल पता। नया फ़ोन खरीदते ही आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की सिक्योरिटी पर ध्यान देना चाहिए जैसे एक स्ट्रांग स्क्रीन लॉक, एक आचा पेड Anti-Theft app इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा फ़ोन के लोकेशन को हमेशा ऑन रखे और जीमेल ID का पासवर्ड याद रखिये।
Samsung Galaxy a13
Yes, koi bhi mobile mil jayega, upar ka method try kariye
Sir mera mobile kho gaya hai please check redmi 9A
Phone ka last location dekha kya aapne? And FIR karaya ya nahi?
Aap help kare plss mera phone ghume hoga hai
Kaun sa mobile tha aapka?
sir mera mo. chori ho gya hai redmi note 11s
Sabse pahle aap police me complain karaye, FIR kara dijiye iske baad upar ke bataye gaye method ko follow kariye
Sar mera foon gymgya he Vivo y91 mo.no.
Aapko apne najdiki police thane me FIR darj karana chahiye, ya phir upar me bataye gaye tarike ko follow kariye
Sir mera vivo v25 pro 15/05/ 2023 ko chori ho gaya hai police thane me FIR bhi karaya hu kuchh pata nahi chal raha hai
Apne phone ka last location dekhiye aur police me bataye aur unse request kariye ki aapke phone ko tracking par lagane ko, unka jo process hai use bhi follow karna hoga