Airtel SIM को Jio में Port कैसे करें आसानी से

0

यदि आपके Airtel के 4G की इंटरनेट स्पीड धीमी मिल रही है तो आप Airtel 4G इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं और अगर इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म होता है तो उसे बचाने की सेटिंग भी कर सकते हैं।

परन्तु यदि आप एयरटेल के नेटवर्क कवरेज और महंगे रिचार्ज प्लान की वजह से Airtel SIM को Jio में port कराने की सोच रहे हैं तो इस लेख में हम आपको एयरटेल to जिओ में convert करने का आसान तरीका बता रहे हैं।

देखिये एयरटेल का सिम किसी भी राज्य चाहे बिहार, झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई इत्यादि कहीं का भी हो आप निचे के बताये गए मेथड से आसानी से port करा सकते हैं।

अगर आपको SIM पोर्ट नहीं कराना है और नया SIM कार्ड लेना है तो जिओ का अभी एक अच्छा विकल्प आया है जिसमे आप Jio का VIP phone number आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम उसकी बात नहीं करेंगे सीधा एयरटेल को जियो में port करने का तरीका जानेंगे, तो चलिए जानते हैं।

सबसे पहले पोर्टिंग के लिए SMS भेजें

किसी भी SIM कार्ड के नंबर को अर्थात फ़ोन नंबर को port कराने से पहले आपको porting के लिए एक SMS भेजना होगा। इसके लिए जिस सिम को पोर्ट कराना है उसी से मैसेज भेजना होगा। आप एक-एक स्टेप्स को नीचे पढ़िए।

Airtel To Jio Port
  • सबसे पहले आपको एक मैसेज भेजना होगा
  • इसके लिए मैसेज app खोलिये
  • अब एयरटेल SIM से एक SMS भेजिए
  • उस SMS में आपको बड़े अक्षरों में PORT लिखना है फिर एक स्पेस देना है, इसके बाद airtel का 10 अंक का मोबाइल नंबर लिखना है जिसे पोर्ट करना है
  • तो आपका SMS ऐसा बनेगा, PORT 10 डिजिट मोबाइल नंबर
  • और इसे 1900 पर भेज देना है

इसके कुछ ही टाइम बाद आपको एक UPC कोड मिलेगा, उसे कहीं लिख कर रख लेना है और किसी के साथ शेयर नहीं करना है। इसी UPC का इस्तेमाल porting के समय होगा।

नोट – SMS भेजने के लिए आपके फ़ोन में कोई एक्टिव प्लान होना चाहिए जिसमे SMS भेजने का भी विकल्प मिलता हो, तभी आप मैसेज भेज सकते हैं।

Airtel SIM को Jio में Port कैसे करें

अब जब आपको UPC कोड मिल गया है तो उसे लेकर आपको जियो के स्टोर या किसी SIM सेलर जो छाता लगा कर बेचते हैं उनके पास जाना है। इसी के साथ आपको एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि साथ ले जाना होगा।

नोटजो आपको UPC प्राप्त होगा, उसका एक समाप्ति तिथि भी दिया रहेगा। आपको उस UPC के एक्सपायर होने से पहले ही पोर्टिंग के लिए पहुंचना है।

सिम पोर्ट कराते समय आपको एक दूसरा चालू मोबाइल नंबर देना होगा। इसके बाद सारी प्रक्रिया स्टोर वाला व्यक्ति कर देगा और अधिकतम एक सप्ताह के अंदर आपका Jio का SIM उसी नंबर के साथ चालू हो जायेगा।

Jio में पोर्ट कराने का क्या फायदा मिलेगा?

Jio में पोर्ट कराने से आपको जिओ के मौजूदा ऑफर का लाभ मिल सकता है, ऐसा हो सकता है की कंपनी की ओर से आपको एक महीने का मुफ्त रिचार्ज मिल जाये, लेकिन ये ऑफर मौजूदा समय में उपलब्ध होगा तभी मिलेगा।

एयरटेल SIM को जियो में पोर्ट कराने का कितना पैसा लगता है?

वैसे तो जब ऑफर चलता है तब Jio में पोर्ट मुफ्त में हो जाता है कोई पैसा नहीं लगता। लेकिन जब ऑफर नहीं होता तो आपको Jio Store वाले 50 रुपये प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लेते हैं।

क्या SIM को Jio में Online Port कराना चाहिए?

मेरी राय में SIM को ऑनलाइन पोर्ट कराना महँगा पड़ सकता है, क्योंकि जब रिलायंस जियो के एग्जीक्यूटिव आपके घर तक आते हैं तो आने और जाने का पूरा खर्च जोड़ लेते हैं और एक महीने के रिचार्ज का पैसा भी लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here