Realme Mobile की Warranty Status Online Check कैसे करें

0

Realme mobile real है या fake इसका पता लगाने के लिए आप realme मोबाइल की warranty और authenticity ऑनलाइन check कर सकते हैं। रियलमी कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर warranty status चेक करने की सुविधा उपलब्ध है।

जैसे Vivo मोबाइल की वारंट ऑनलाइन चेक करने का तरीका है, ठीक उसी प्रकार से realme का भी मेथड काम करता है। इस लेख में उसी स्टेप्स को जानेंगे जिसकी सहायता से आप आसानी से realme स्मार्टफोन की वारंटी ऑनलाइन check कर पाएंगे।

Realme फोन की warranty online check करने की जरुरत तब पड़ती है जब आपके पास खरीदारी बिल (परचेस बिल) नहीं होता या फिर जब आप किसी से मोबाइल खरीदते हैं और उसकी warranty, guarantee या ऑथेंटिसिटी पता करना होता है।

वारंटी स्टेटस चेक करने के लिए आपको फोन की IMEI नंबर पता होना चाहिए। यदि आपको IMEI नहीं पता तो उस स्टेप को भी जानेंगे।

Realme मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करें

किसी भी कंपनी का मोबाइल हो सबके लिए एक सामान्य कोड होता है जिसकी सहायता से IMEI नंबर जान सकते हैं, और वो है *#06#.

  • सबसे पहले जैसे अन्य फोन कॉल करते हैं ठीक उसी तरह फोन का डायल पैड खोल लीजिये
  • इसके बाद आपको मोबाइल के डायलर में *#06# टाइप करना है
  • जैसे ही आप ऊपर का कोड लिखेंगे वैसे ही आपके स्मार्टफोन का IMEI नंबर आपको दिख जायेगा
  • अब उसे लिख कर रख लीजिए

इस प्रकार से IMEI का पता चल गया तब आगे के स्टेप्स (प्रोसेस) को जानिए।

Realme Mobile की Warranty Online पता करें

ऑनलाइन warranty का status check करने के लिए आपको गूगल में realme India सर्च करना है, इसके बाद सबसे पहला वाला वेबसाइट www.realme.com के नाम से ओपन करना है।

Realme Warranty Check
  1. वेबसाइट खुलने के बाद ऊपर के मेनू में Support वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  2. अब सपोर्ट वाला पेज खुल जायेगा
  3. उसी पेज पर थोड़ा सा नीचे Online Help लिखा होगा और उसके नीचे बहुत से विकल्प दिखेगा
  4. उन विकल्पों में से एक विकल्प Warranty Status के नाम से होगा, उसपर क्लिक करके ओपन करना है
  5. आगे वाले पेज पर एक खाली बॉक्स होगा उसमे ‘Please input IMEI1 or SN’ लिखा होगा
  6. उसी बॉक्स में आपको आपके realme phone का पहला वाला IMEI नंबर डालना है या फिर अपने फोन का serial number लिखना है
  7. इसके बाद Check Now वाले बटन पर क्लिक करना है

ऐसा करते ही आपके फ़ोन की डिटेल आपके सामने आ जाएगी और warranty कब expire हो रहा है उसका date दिख जायेगा। इसी के साथ purchase date भी दिखेगा।

यदि आपको realme की ऑफिसियल वेबसाइट नहीं मिल रही तो आप सीधा इस Realme Warranty Status के लिंक के ऊपर क्लिक करके भी वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

आपके इस फोन का ईमेल आईडी और पासवर्ड क्या है, कैसे पता करें?

स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे – IMEI नंबर से फ़ोन का लोकेशन कैसे पता करें?

realme फोन का IMEI कैसे पता करें?

realme का IMEI पता करने का दो तरीका है पहला है *#06# नंबर डायल करके और दूसरा तरीका है phone की settings में जाकर फिर about phone में जाकर इसके बाद status के अंदर IMEI1 दिख जायेगा।

Realme Pad SN कैसे खोजें?

मोबाइल के बॉक्स के पीछे स्टीकर होगा उसी पर SN लिखा होगा या फिर वारंटी कार्ड पर भी स्टीकर हो सकता है जिसमे Serial Number लिखा होगा।

realme की Authenticity कैसे पता करें?

ऊपर में बताये गए तरीके से जब आप चेक करेंगे तब आपको फोन की डिटेल मिलेगी, यदि डिटेल नहीं दिखता या कोई भी जानकारी नहीं देता या फिर गलत IMEI बोलता है तब शायद ऐसा हो सकता है कि वो रियलमी मोबाइल नकली हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here