आपको लगता है कि आपका फ़ोन हैक हो गया है क्योंकि उसमे कुछ अजीब होता है, तो क्या सच में आपका मोबाइल हैक हो चुका है। Phone hack हुआ है या नहीं इसमें पता करने का क्या तरीका है कौन से code डायल करके आप hacked फोन का पता लगा सकते है।
दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे कि अगर फोन हैक हो गया है तो उसे हटाने के लिए आप क्या कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको ये पता करना होगा कि क्या सच में आपका फोन कोई और control कर रहा है?
इसी के साथ हम आपको यह भी बताएँगे कि आप ऐसा पहले से क्या कर सकते हैं कि आपका फोन कभी hack ना हो।
Smartphone की सुरक्षा बहुत ही जरुरी है क्योंकि हमारे फोन में बहुत सारे पर्सनल डेटा और इनफार्मेशन रहता है जैसे कि कॉन्टैक्ट नंबर, photos, videos, पर्सनल डॉक्यूमेंट, बैंक लॉगिन, PhonePe, Google Pay, Paytm इत्यादि ऐप्स भी मौजूद रहते हैं।
यदि आपके phone को hackers hack कर लेते हैं तो ये सारा डेटा लीक हो सकता है और उसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है, इस लिए अपने स्मार्टफोन्स हो हैक होने से बचाना जरुरी है।
समय के साथ-साथ हमें नई-नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है जैसे कि DeepFake Technology और टेक्नोलॉजी के तरक्की के साथ-साथ हैकर्स भी स्मार्ट होते जा रहे हैं।
भोले-भाले लोगों का मोबाइल कब हैक हो जाये ये उन्हें भी नहीं पता होता, क्योंकि हर किसी को स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी का ज्ञान नहीं होता। लेकिन अगर आप थोड़ा सा सावधान रहेंगे तो आप बच सकते हैं।
विषय-सूची
फ़ोन हैक होने का क्या मतलब है?
जब कोई हैकर आपके अनुमति के बिना आपके उपकरण (devices) जैसे कि स्मार्टफोन, कंप्यूटर या WiFi नेटवर्क में सेंध मरकर अनधिकृत पहुंच बना लेता है और आपके पर्सनल इनफार्मेशन जैसे कि फाइल्स, फोटो, डॉक्यूमेंट व अन्य प्रकार के डेटा को चुराता है या आपके उस डेटा पर अपना नियंत्रण पा लेता है तो ऐसी स्थिति को hack कहते हैं।
कहने का तात्पर्य यह है कि आपके फोन पर से आपका कंट्रोल समाप्त हो जाता है। जब आपका mobile हैक हो जाता है तब hacker आपके phone के साथ कुछ भी कर सकते हैं, जैसे आपकी सारी जानकारी को चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल करना या फिर उसको लेकर आपको ब्लैकमेल करना और उसके बदले में आपसे पैसा मांगना।
इसके अलावा hackers आपके स्मार्टफोन का पासवर्ड change कर सकते हैं, WiFi का password पता करके उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Phone Hack कैसे और क्यों हो जाता है?
आपकी लापरवाही ही फोन हैक होने का सबसे बड़ा कारण है। जो लोग इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की जानकारी रखते हैं वो तो कुछ हद तक बच जाते हैं, लेकिन जिन्हे नहीं पता होता उनकी गलती की वजह से उनका phone हैकरों के हाथो में चला जाता है।

जब भी कोई व्यक्ति इधर-उधर से यानि play store के बाहर से किसी अविश्वसनीय वेबसाइट से कोई app इंस्टॉल करता है या किसी संशोधित apps (mod apk) या फिर किसी क्रैक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेता है, तो जाने अनजाने में उस व्यक्ति के डिवाइस में रैनसमवेयर और मैलवेयर जैसे खतरनाक वायरस आ जाते हैं।
इसके अलावा किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने और किसी अन्य का Pen Drive लगाने से भी ऐसा हो सकता है। इसके अलावा एक और तकनीक है जिसे Juice Jacking कहते हैं, इसमें हैकर्स किसी भी पब्लिक प्लेस पर जहाँ चार्जिंग पोर्ट होता है वहाँ USB cable में स्किमिंग डिवाइस लगा देते हैं और जब आप उस केबल को अपने फोन या टेबलेट को चार्जिंग के लिए लगाते हैं तो आपका फोन हैक हो जाता है।
जब आपका smartphone पुराना हो जाता है, तब एक समय के बाद उसमे सिक्योरिटी अपडेट (सॉफ्टवेयर अपडेट) मिलना बंद हो जाता है, ऐसे में आपके phone में किसी तरह की भेद्यता अर्थात वल्नेरेबिलिटी आने की संभावना होती है जिसका फायदा hackers उठाते हैं।
फोन हैक कैसे पता करे
फोन हैक है या नहीं इसे पता करने के बहुत सारे तरीके हैं, यदि आपका मोबाइल हैक हो गया है तो इसके बहुत से संकेत आपको मिलेंगे। आप निम्नलिखित गतिविधियों पर गौर करके ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका फ़ोन hacked हो चुका है।
- फ़ोन में कुछ अजीब होने लगेगा
- अपने आप मोबाइल का बंद व चालू होना
- इंटरनेट डाटा का जल्दी समाप्त होना
- फोन की बैटरी तेजी से डिस्चार्ज होना
- बेकार के Apps का अपने आप इंस्टॉल हो जाना
- फोन हैंग करना या बहुत धीमा हो जाना
- पॉप अप खुलना (कोई दूसरा विंडो या स्क्रीन खुलना)
- किसी अनजान नंबर पर अपने आप फ़ोन कॉल व मैसेज चला जाना
- स्मार्टफोन में मौजूद फाइल्स जैसे कि फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स इत्यादि का अपने से डिलीट होना
- अपने आप से वेब ब्राउज़र खुलना और कोई दूषित (मालिसियस) वेबसाइट खुलना
इस प्रकार की कुछ अजीब गतिविधियाँ होने लगती हैं जिसे आप खुद नहीं करते।
फोन हैक कैसे पता करे Code से
कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण code हैं जिसे डायल करके आप अपने फोन के बारे में पता कर सकते हैं जैसे कि कॉल फॉरवार्डिंग, मैसेज रेडिरेक्शन इत्यादि। ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण USSD code के बारे में नीचे बता रहे हैं जिसके माध्यम से आपका phone hack है या नहीं, आप आसानी से पता कर सकते हैं।
*#61# Call Forwarding Code
Call forwarding यानि कॉल अग्रेषित code *#61# को डायल करके आप ये पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल पर आने वाले calls को किसी अन्य नंबर पर अग्रेषित तो नहीं किया गया है। हैकर्स आपके मोबाइल पर आने वाले कॉल को किसी नंबर पर फॉरवर्ड कर देते हैं और फिर उसे सुनकर पर्सनल जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। यदि आपको कॉल फॉरवर्डिंग दिखता है तो उसे तुरंत बंद करने के लिए ##61# को डायल कर दीजिए।
*#062# Message Redirection Code (संदेश पुनर्निर्देशन कोड)
मैसेज रेडिरेक्शन के माध्यम से hackers आपके phone पर आने वाले OTP या अन्य निजी संदेश को अपने किसी नंबर पर रीडायरेक्ट कर लेते हैं अर्थात अपने नंबर पर भेज देते हैं, इसे call व message divert hack भी कहते हैं।
इसका पता लगाने के लिए आप *#062# USSD code का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ये कोड आपके वॉइस, SMS, data, फैक्स इत्यादि के परिवर्तन (diversion) को भी बताता है।
*#67# Code का उपयोग
*#67# USSD कोड भी बड़े काम का है। जब आप किसी आने वाले कॉल को रिजेक्ट कर देते हैं या किसी और से बात कर रहे हैं और उसी समय किसी और का कॉल आ जाता है तो आप उस कॉल को नहीं उठा पाते।
इसके अलावा यदि आपका फ़ोन ऑफलाइन या स्विच ऑफ होता है तब यदि किसी का call आता है तो उसे hacker प्राप्त कर लेते हैं।
ऐसा आपके साथ हो रहा है या नहीं इसे जानने के लिए आप *#67# code को डायल करके देख सकते हैं। यदि आपको कोई mobile नंबर दिखता है तो तुरंत इसे ऑफ करने के लिए ##67# डायल कर दीजिए।
*#*#1472365#*#* Code से GPS की प्रभावशीलता पता करें
*#*#1472365#*#* ये कोड बहुत महत्वपूर्ण है, इसके माध्यम से आप अपने फ़ोन के जीपीएस कितना प्रभावी है इसका पता लगा सकते हैं। क्योंकि hackers आपके जीपीएस का इस्तेमाल करके आपके फ़ोन को ट्रैक कर सकते हैं और ये कोड आपके मोबाइल को ढूंढने में भी मदद करता है।
*#*#34971539#*#* कैमरा वर्शन टेस्ट
बहुत से हैकर्स आपके phone के कैमरा को हैक कर लेते हैं और उससे मनचाहा फोटो लेकर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। *#*#34971539#*#* इस कोड को रन करके आप सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज में अपने मोबाइल के कैमरा के फर्मवेयर (सॉफ्टवेयर) वर्शन का पता लगा सकते हैं।
इसके अलावा यदि वहां अपडेट करने का ऑप्शन दिखता है तो कैमरा वर्शन को अपडेट भी कर सकते हैं, जिससे आपके फोन के कैमरा की सिक्योरिटी अच्छी हो जाएगी।
WiFi Hotspot को कौन Hack किया है कैसे पता करें?
आपके मोबाइल के WiFi हॉटस्पॉट को कौन हैक किया है अर्थात आपके वाईफाई को कौन इस्तेमाल कर रहा है इसका पता लगाना भी जरुरी है।
क्योंकि ऐसा हो सकता है की आपके अगल बगल में ही कोई हैकर हो जो आपके Wi-Fi को हैक करके उल्टा-सीधा काम कर रहा हो। WiFi से कितने device connect है, इस लेख को पढ़ कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और उसे वाईफाई से कैसे हटाना है ये भी जान सकते हैं।
फोन को हैक से कैसे हटाये Code से
##002# ये एक मात्र ऐसा USSD code है जिसे डायल करते ही यदि आपके फोन पर किसी भी प्रकार का परिवर्तन (डायवर्सन) लगाया होगा जैसे कि SMS फॉरवार्डिंग, कॉल divert, data इत्यादि किसी भी तरह के फॉरवार्डिंग को बंद कर देगा। कॉल फॉरवर्ड का पता लगाने के लिए आप *#21# डायल कर सकते हैं।
फोन को हैक से हटाने के अन्य तरीके
फ़ोन से हैक हटाने या फोन से हैक को clean करने के लिए अच्छे विकल्प मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके फोन में वायरस है या मोबाइल hacked हो चुका है तो आप किसी अच्छे प्रीमियम एंटीवायरस जैसे Bitdefender, Norton Mobile Security, Kaspersky, Avast Antivirus सॉफ्टवेयर को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके full स्कैन कर सकते हैं।
ऐसा करने से यदि कोई वायरस की वजह से फ़ोन हैक हुआ होगा तो वो वायरस डिलीट हो जायेगा। इसके अलावा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपके phone में किसी भी तरह के लूपहोल अर्थात किसी भी तरह के कमी को भी बताता है और उसे दूर करने का उपाय भी।
इसके अलावा आपको एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर जैसे कि Malwarebytes को भी इंस्टॉल करके फुल स्कैन करना चाहिए।
Mobile को Format करें
यदि सब कुछ करने के बाद भी phone hack से नहीं हटता तो आपके पास एक अंतिम विकल्प है की आप अपने mobile को complete format करें।
Phone को फॉर्मेट करने से सारे apps, वायरस, किसी भी प्रकार के मैलवेयर, spyware, एडवेयर व अन्य प्रकार की सेटिंग्स जो कॉम्प्रोमाइज़ हो चुकी है यानि जिसके साथ हैकर्स छेड़छाड़ किए होंगे वो सब क्लीन होकर फिर से फैक्टरी रिसेट हो जायेगा और कोई भी वायरस व हैक समाप्त हो जायेगा।
मोबाइल को फॉर्मेट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर Erase all data (factory reset) वाले ऑप्शन को चुन सकते हैं।
Phone को Hack से बचाने के उपाय
फोन हैक ना हो इसके लिए आप बहुत से छोटे-छोटे उपाय कर सकते हैं। यदि आप थोड़ा सा सजग रहेंगे तो आपका मोबाइल कभी हैक नहीं होगा। इसके लिए आप निम्नलिखित बातों का ध्यान दे सकते हैं।
- स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें
- ऑफिसियल app store जैसे कि Play Store, Apple store, Samsung App Store से ही apps डाउनलोड करें
- Mod Apk, क्रैक सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करें
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें
- किसी भी संदेहजनक ऐप को परमिशन देने से पहले उसकी गोपनीयता नीति व नियम और शर्तें जरूर पढ़ें
- अपने सभी पासवर्ड को मज़बूत बनाएं
- कोई अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर या एंटी-मैलवेयर अपने फ़ोन में इंस्टॉल करें
ये कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्स हैं जिनको यदि आप फॉलो करते हैं तो आप hacking से बच सकते हैं। दोस्तों ये लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपका कोई प्रश्न है तो उसे भी नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसी के साथ इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने फैमिली मेंबर तक शेयर करें।