WiFi router हो या मोबाइल का हॉटस्पॉट, आपके WiFi से कितने और कौन-कौन से device connect है इसे कैसे पता कर सकते हैं? जब भी आप अपने वाईफाई का पासवर्ड कई लोगों को बता देते हैं और बाद में उसे रिसेट करना भूल जाते हैं तो ऐसा ख्याल आता है। कभ-कभी हमें ऐसा भी लगता है कि कहीं हमारा Wi-Fi हैक तो नहीं हो गया और उसे कोई और use कर रहा हो या उसका पासवर्ड किसी पड़ोसी को पता चल गया हो।
ऐसे में आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं, क्योंकि कुछ ऐसा मेथड है जिसके माध्यम से आप अपने WiFi राऊटर या मोबाइल के वाईफाई से connected फोन या अन्य डिवाइस का पता लगा सकते हैं। और जब पता चल जाये तो उन device को आसानी से remove भी कर सकते हैं।
WiFi कौन-कौन use कर रहा है इसे पता करना आसान है जिसे हम नीचे में बता रहे हैं और उन डिवाइस को अपने WiFi कनेक्शन से हटाना भी उतना ही आसान है।
इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल के हॉटस्पॉट से connected device का पता लगाने का तरीका और desktop अर्थात कंप्यूटर और लैपटॉप से पता करने का तरीका बताएँगे।
Laptop और desktop से पता लगाने का अर्थ ये है कि यदि आप किसी भी कंपनी जैसे की Airtel Xstream fiber broadband या Asianet fiber broadband, Jio फाइबर बीएसएनएल ब्रॉडबैंड इत्यादि कोई भी इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास IP address (रूटर) के माध्यम से और PC सॉफ्टवेयर के माध्यम से पता लगाने का विकल्प मिलता है।
इसके अलावा यदि राऊटर की बात करें तो आप किसी भी राऊटर जैसे कि Syrotech Router, Excitel WiFi, iBall Baton Router इत्यादि के वाईफाई से connected devices का आसानी से पता लगा सकते हैं।
यदि मोबाइल की बात करे तो उसमे भी बहुत सारे Android और iOS apps मौजूद हैं जिन्हें इनस्टॉल करके आपका Wi-Fi कौन-कौन डिवाइस या mobile connect हैं और इंटरनेट चला रहे हैं इसे पता कर सकते हैं। इसके अलावा फोन की settings में भी एक ऑप्शन होता है जो तुरंत बता देता है की कितने device connected हैं। तो चलिए जानते हैं।
WiFi से कितने Device कनेक्ट हैं, कैसे पता करें?
आपके राऊटर के WiFi से कितने डिवाइस connect हैं इसे पता करने के तीन से चार तरीके हैं, लेकिन जो आसान method है उसे ही आप जानेंगे ताकि connected डिवाइस को आप तुरंत पता कर लें।
अपने WiFi Router में Login करके पता करें
आप किसी भी कंपनी का वाईफाई रूटर इस्तेमाल करते हो चाहे वो tenda हो, सिरोटेक हो, एक्सिटेल हो, iBall baton, एयरटेल राऊटर हो, बीएसएनएल का हो, जिओ का हो, D-Link, TP-LINK रूटर हो या कोई भी कंपनी का हो, सभी राऊटर को लॉगइन करने के लिए यूजरनाम और पासवर्ड मिलता है और उसका होमपेज का डिफ़ॉल्ट आईपी पता।
Wi-Fi से connected devices का पता लगाने के लिए आप अपने राऊटर के IP address को क्रोम ब्राउज़र में ओपन करके login करना होगा। इसके बाद Connected devices, Connected Client List या फिर Attached Devices के नाम से ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करके आप सभी connected devices की सूचि देख सकते हैं।
जो डिवाइस कनेक्ट होंगे वो ऑनलाइन वाले बॉक्स में Host Name के साथ दिखेंगे और जो कनेक्ट नहीं होंगे वो ऑफलाइन डिवाइस में दिखेगा।
इसके अलावा मोबाइल app के माध्यम से भी पता कर सकते हैं और ये तरीका और भी आसान है।
Mobile Apps से पता कर सकते हैं
यदि आप एंड्राइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो WiFi से कनेक्टेड डिवाइस का आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए बहुत सारे Network Tool apps मौजूद हैं, लेकिन कुछ ही अच्छा काम करते हैं जैसे कि Fing – Network Tools और Who Steals My WiFi?. एप्स सही कार्य करते हैं।
दोनों में से किसी भी app को आप इंस्टॉल करके अपने वाईफाई नेटवर्क को स्कैन करके ये पता कर सकते हैं कि कितने डिवाइस, मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि गैजेट आपके घर के WiFi उपयोग कर रहे हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने ही फोन को अपने WiFi से connect करना है, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं। इसके बाद Who Steals My WiFi app को खोलना है और नेटवर्क को स्कैन करना है। अब आपके सामने connected devices की संख्या आ जाएगी और उनके नाम के साथ-साथ आईपी एड्रेस भी पता चल जायेगा।
आपके Mobile का Hotspot कौन Use कर रहा है, कैसे पता करें?
आपके मोबाइल के Hotspot से कितने डिवाइस या फोन connect है या कौन यूज़ कर रहा है इसे पता करने का सबसे आसान तरीका है आपके फोन की सेटिंग।
- इसके लिए आपको अपने phone की settings में जाना है और वहाँ Hotspot & Tethering वाले सेटिंग को खोज कर ओपन करना है।
- यदि ये सेटिंग नहीं मिल रही है तो फोन की सेटिंग्स में ऊपर में ही एक सर्च करने का बॉक्स बना होगा, उसमे सर्च कर सकते हैं।
- इसके बाद उसपर क्लिक करके खोलना है
- अब Wi-Fi hotspot वाले ऑप्शन को ओपन करना है
- वहीं पर connected devices कितने और कौन-कौन से हैं पता चल जायेगा।
यदि ऊपर के मेथड से आपको नहीं पता चल पता तो आप Mobile Hotspot नाम का ऐप डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
Wi-Fi और Hotspot से Connected Device को कैसे Remove करें?
Wi-Fi या आपके मोबाइल के hotspot से कनेक्टेड डिवाइस को remove या ब्लॉक करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने WiFi और हॉटस्पॉट के पासवर्ड को ही बदल दीजिए। इससे जितने भी फोन या अन्य devices आपके इंटरनेट का उपयोग कर रहे होंगे वे टर्मिनेट हो जायेंगे अर्थात उनको ऑथेंटिकेशन एरर आ जायेगा और नया पासवर्ड मांगने लगेगा। इस प्रकार से वे डिवाइस आपका इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
निष्कर्ष:
इस प्रकार से आपके वाईफाई और हॉटस्पॉट से कितने और कौन-कौन से डिवाइस कनेक्ट हैं आसानी से पता कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें रिमूव करने के लिए सीधा पासवर्ड भी बदल सकते हैं।