बिना पासवर्ड के वाई-फाई कैसे कनेक्ट करें

0

हम हो या आप हो सभी लोग अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा बचाना चाहते हैं, ऐसे में अगर कहीं वाई-फाई मिल जाये तो उसका फायदा सब उठाना चाहते हैं। लेकिन अधिकतर WiFi पासवर्ड प्रोटेक्टेड अर्थात उनमे पासवर्ड लगा होता है। तो इस लिए आपके मन में ये सवाल आया होगा कि बिना पासवर्ड के वाई-फाई कैसे कनेक्ट करें?

सवाल ये नहीं है की बिना पासवर्ड के मोबाइल में WiFi कैसे कनेक्ट करें? सवाल ये भी है कि क्या ऐसा किया जा सकता है? यदि हाँ तो वो कौन सा तरीका है जिसके माध्यम आप वाईफाई से फ्री में नेट चला सकते हैं।

यदि आप अपने मोबाइल डेटा को बचाने के लिए बिना password के Wi-Fi चलाना चाहते हैं तो आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं है, बल्कि आप अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा बचाने की बेस्ट सेटिंग्स कर सकते हैं, जिससे नेट data लम्बा चलेगा।

वैसे अगर आप भारतीय रेलवे स्टेशन पर हैं तो आप रेलवे के वाईफाई से बिना पासवर्ड के भी कनेक्ट कर सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ अपने फ़ोन का WiFi ऑन करना होगा और Railwire नाम से Wi-Fi दिखेगा उसपर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर देना होगा, उसपर OTP आएगा उसे भरकर Sign in करना होगा, इसके बाद आप free में वाई-फाई चला सकते हैं।

लेकिन यदि आपको किसी के मोबाइल के हॉटस्पॉट से अपना Wi-Fi कनेक्ट करना है तो उसके लिए क्या करना होगा अब इसे जानते हैं।

क्या बिना पासवर्ड डाले WiFi चला सकते हैं?

अगर आप कहीं बाहर में हैं और किसी व्यक्ति के मोबाइल का वाईफाई शो कर रहा है और उसमे पासवर्ड लगा हुआ है तो आप बिना पासवर्ड डाले उससे कनेक्ट नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस व्यक्ति से hotspot का password पूछना ही होगा या फिर उससे QRCode को शेयर करने के लिए बोलना होगा।

Wi-Fi में password इसी लिए लगा होता है ताकि उसका प्रोटेक्शन हो सके, अगर ऐसे ही बिना पासवर्ड के कोई भी किसी का भी वाईफाई चलाने लगे तो कई सारे डिवाइस WiFi से connect हो जायेंगे और हैकर भी उसका इस्तेमाल करके फ़ोन हैक कर लेंगे। तो सवाल है कि बिना पासवर्ड के Wi-Fi चलाने का कौन सा तरीका है?

बिना पासवर्ड के वाई-फाई कैसे कनेक्ट करें

बिना पासवर्ड डाले वाई-फाई को कनेक्ट करने के बहुत सारे मेथड है लेकिन जो सबसे आसान तरीका है उसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले जिस फ़ोन में WiFi connected है उसकी सेटिंग्स खोलनी है
  • उसके बाद आपको वाईफाई के ऑप्शन में जाना है।
  • वहाँ आपको जो Wi-Fi पहले से कनेक्ट है उसपर क्लिक करना है इसके बाद आपको वहाँ setting दिखेगी उसपर क्लिक करना है
  • फिर आपको QR Code को शेयर करने का ऑप्शन दिया होगा उसपर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको एक क्यूआर कोड दिखेगा।
  • अब जिस दूसरे फ़ोन में वाईफाई को कनेक्ट करना है बिना पासवर्ड के उसकी सेटिंग्स खोलकर WiFi के ऑप्शन में जाना है
  • वहां ऊपर कोने में वाई-फाई स्कैन करने का आइकॉन होगा उसपर क्लिक करें।
  • अब आपका कैमरा ओपन होगा उसे दूसरे फ़ोन के QR Code को scan करिये।
  • स्कैन करते ही आपका Wi-Fi कनेक्ट हो जायेगा।

नोट- ऐसा हो सकता है की आपका फ़ोन पुराना हो और उसमे WiFi का password शेयर करने का ऑप्शन नहीं दिया हो या दूसरे फ़ोन जिसमे कनेक्ट करना है उसमे भी स्कैन करने का ऑप्शन नहीं दिया हो। इस लिए आपको लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन इस्तेमाल करना होगा या फिर आपका फोन लेटेस्ट होना चाहिए।

यदि आपके फ़ोन में वाईफाई को स्कैन करने का ऑप्शन नहीं दिया है तो आप प्ले स्टोर से WiFi QRCode Password Scanner नाम का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

पासवर्ड प्रोटेक्टेड वाई-फाई राऊटर से कैसे कनेक्ट करें

अगर कहीं ब्रॉडबैंड लगा हुआ है और वहाँ वाई-फाई राऊटर भी लगा है और वो पासवर्ड प्रोटेक्टेड है अर्थात उसके वाईफाई में पासवर्ड लगा हुआ है तो उससे कनेक्ट भी मकर सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपको उसके ओनर से परमिशन लेना होगा। इसके बाद आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो करिये।

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में फिर WiFi की सेटिंग में चले जाएँ
  2. अब WiFi को ऑन करें और Wi-Fi Preferences को क्लिक करिये
  3. इसके बाद आपको Advanced लिखा मिलेगा, उसको क्लिक करके ओपन करिये
  4. अब आपको WPS push button पर क्लिक करना है
  5. क्लिक करते ही एक पॉपअप मैसेज आएगा उसमे लिखा होगा ‘Press WPS Button On Router
  6. अब आपको दूसरी ओर जिस Wi-Fi से कनेक्ट करना है उसके राऊटर के पीछे एक WPS बटन होगा, उसे कुछ सेकंड दबाना है
  7. ऐसा करते ही आपका फ़ोन तुरंत कनेक्ट हो जायेगा या फिर उस राऊटर से कनेक्ट करने का ऑप्शन आ जायेगा बिना पासवर्ड के

यही कुछ तरीका है जिसकी सहायता से आप WiFi से कनेक्ट कर सकते हैं बिना पासवर्ड डाले।

निष्कर्ष:

ऊपर में बताया गया मेथड लीगल है इस लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करें। इसके अतिरिक्त और भी तरीका है जो की लीगल नहीं है इस लिए उन स्टेप्स को हम नहीं बता सकते हैं। और वाईफाई से कनेक्ट करने का सबसे अच्छा तरीका तो ये है कि आप उसके ओनर अर्थात जिसका वाई-फाई है उससे प्यार से निवेदन करके उसका पासवर्ड पूछे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here