Excitel WiFi का Password कैसे पता और Change करें?

यदि आप Excitel कंपनी का ब्रॉडबैंड की सेवा ले रहे हैं तो साथ में आपको एक WIFI router मिलता है, जिसका password बहुत लोगो को पता नहीं होता. लेकिन हम यहाँ आपको Excitel WiFi का password 2023 में पता करने का मेथड बताएँगे. साथ ही साथ आपको सरल तरीके से ये भी बताएँगे कि Excitel का password कैसे change करें?

Excitel broadband हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करने के लिए अपने ग्राहकों को 5G राऊटर (modem) प्रदान करती है जिसका डिफ़ॉल्ट तौर से 3 SSID कार्य करता है. जब इसका password आपको पता चल जायेगा तो इसे change करना आसन हो जाता है.

Excitel router dual band पर आधारित है और ज्यादातर लोग इसका पासवर्ड 12345 डालते हैं जो कि सही नहीं है.

तो चलिए जानते हैं router के तीनों SSID के passwords को …

2023 में Excitel WiFi SSID का Password क्या है?

जैसा की आपको ऊपर में बताया गया Excitel router के by default 3 SSID कार्य करते हैं और जो मुख्य Wi-Fi वाले होते हैं कंपनी उनका password 2023 में निम्नलिखित बताई है.

Excitel 2.4G = Password – 12345678
Excitel 5G = Password – 12345678

और जो तीसरा होता है www.excitel.com इसका पासवर्ड 2023 में 11223344 या फिर [email protected] है. Www.excitel.com WiFi से मोबाइल कनेक्ट नहीं हो रहा है या connect होने के बाद no internet लिखता है तो अपने लैपटॉप या phone को एक बार restart करिए।

यदि आप अपने घर में एक्ससिटेल broadband लगवाते हैं तो आपने आस-पास के लोग इंटरनेट पर इसका default password सर्च करके Wi-Fi access कर सकते हैं, इसलिए इसे बदलना जरुरी है.

Excitel 2.4G और 5G SSID का password change या फिर SSID के नेटवर्क का नाम change करने के लिए आपको राऊटर में लॉग इन करना होगा इसके लिए नीचे के स्टेप्स को पढ़िए और साथ में video को भी देखिये.

Excitel Wi-Fi का Password कैसे Change करें 2023 में?

सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र खोलना है और ऊपर के एड्रेस बार में कीबोर्ड से 192.168.1.1 IP Address टाइप करना है और फिर एंटर बटन दबाना है. इस प्रकार से राऊटर का लॉगिन पेज खुल जायेगा।

अब आपको Username में ‘excitel‘ भरना है और Password वाले बॉक्स में [email protected] डालना है और Login बटन पर क्लिक करना है. इस प्रकार से आप लॉगिन हो जाएंगे।

Excitel WiFi Password

अब आपको ऊपर में मेनू दिखेगा जिसमे 7 तरह के आइटम्स होंगे, अब आपको नीचे के स्टेप्स को फॉलो करना है.

  • Network वाले मेनू पर क्लिक करें
  • अब यदि 5G का SSID नाम और पासवर्ड change करना है तो 5G पर क्लिक करें
  • अब आपको WLAN Basic पर चले जाना है
  • उसी के नीचे SSID लिखा होगा और उसके आगे बॉक्स में आप जो नाम देना चाहे वो लिख सकते हैं
  • इसके बाद आपको सबसे नीचे Apply Changes बटन पर क्लिक कर देना है
  • 5G Wi-Fi का password बदलने के लिए लेफ्ट साइड में WLAN Security पर क्लिक करना है
  • सबसे नीचे Pre Shared Key का option होगा उसी बॉक्स में जो पासवर्ड डालना है उसे लिख सकते हैं
  • उसके बाद Apply Changes पर क्लिक कर दीजिये।

Video

इस प्रकार से WiFi का name और password दोनों ही change हो जायेगा। ठीक इसी प्रकार से 2.4G का भी बदल सकते हैं, इसके लिए 5G की जगह 2.4G पर क्लिक करना होगा।

यदि Excitel fiber का router 5G वाला है अर्थात dual band वाला है तो इंटरफेस थोडा अलग मिलेगा। सारे मेनू लेफ्ट साइड में होगा, उसमे आपको सबसे पहले Network पर क्लिक करना है, फिर WLAN पर क्लिक करना है फिर 5G पर क्लिक करके SSID नाम बदल देना है।

इसके बाद सबसे नीचे WPA Pre-Shared Key लिखा होगा, उसमे जो कुछ भी लिखा है उसे डिलीट करना है और कम से कम आठ अक्षर का एक नया पासवर्ड लिखना है। अब आपको Apply Changes पर क्लिक कर देना है। ठीक इसी प्रकार से 2.4G basic का भी change करना है।

इस प्रकार से Dual band 5G router के Wi-Fi का भी password change हो जायेगा। अब आपको लॉगआउट कर लेना है।

नोट वाईफाई का पासवर्ड बदलने से पहले आपको उसी राऊटर के WiFi से connect कर लेना है और इसके लिए ऊपर में बताये गए default password डालना है। यदि पासवर्ड भूल गए हैं तो router को reset कर लीजिए और फिर दोबारा डिफ़ॉल्ट पासवर्ड डालकर WiFi से कनेक्ट करिये। यदि GX का Router है तो उसका default password उसके डिब्बे के नीचे लिखा होगा।

ये भी बड़े काम की लेख है, जरुर पढ़ें:

Airtel Xstream Fiber क्या है In Hindi

इंटरनेट 4G, 5G और ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्ट कैसे करें और कैसे बढ़ाएं

निष्कर्ष –

कुछ साधारण स्टेप्स को फॉलो करके आप Excitel router के Wi-Fi का password बदल सकते हैं. हालांकि समय-समय पर कंपनी अपने राऊटर के सॉफ्टवेर को अपग्रेड करती है तो यूजर इंटरफ़ेस कुछ बदल जाता है, लेकिन कुल मिलाकर पासवर्ड बदलने कि प्रक्रिया वही रहती है जो ऊपर में बताया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here