Airtel Xstream Fiber क्या है In Hindi

1

जैसा कि आज-कल हम इंटरनेट, टीवी व अखबारों पर अक्सर Airtel Xstream fiber का विज्ञापन देख रहे हैं, तो बहुत से लोगों को इसके बारे में नहीं पता कि एयरटेल xstream फाइबर क्या है? इसका इस्तेमाल कहाँ, कब और कैसे होता है। क्या एयरटेल क्सस्ट्रीम फाइबर से इंटरनेट चलता है?

Airtel ना सिर्फ टेलीकॉम कंपनी है बल्कि इसके और भी दूसरे उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं जैसे, एयरटेल DTH, पेमेंट बैंक, पोस्ट पेड, प्रीपेड, Wynk music, ब्रॉडबैंड इत्यादि। Airtel 4G इंटरनेट स्पीड के अच्छे अनुभव के बाद अब हाल ही में इस कंपनी ने अपने 5G network की टेस्टिंग बैंगलोर में की है जो स्मार्टफोन्स पर अपनी सफलता भी पा चुका है। हालांकि इसके पूरी तरह से अगस्त से सितम्बर 2022 के बीच आने की संभावना है।

अभी 5G को पूरी तरह से रोल आउट होने में समय जरूर है लेकिन उससे पहले ही अपने सर्विसेज को आगे बढ़ाते हुए airtel ने अपने Xstream fiber को भारत के प्रत्येक शहर में लाना शुरू कर दिया है।

इस लेख में आपको Airtel Xstream fiber कि लगभग सभी जानकारी हिंदी में मिलेगी जैसे ये सर्विस किन-किन शहरों में उपलब्ध है। एयरटेल स्ट्रीम को कब launch किया गया, इसकी फुल स्पीड कितनी है और फायदे क्या है इत्यादि।

Airtel Xstream Fiber क्या है?

Xstream fiber एयरटेल की ओर से आने वाला एक FTTH (Fibre to home) ब्रॉडबैंड सर्विस है, जो optic fiber की मदद से आपके पुरे घर में 40 Mbps से 1 Gbps तक की हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करता है। एयरटेल क्सस्ट्रीम broadband अभी लगभग 847 शहर जैसे दिल्ली, Gurgaon, Noida, Ahmedabad, फरीदाबाद, Ghaziabad, प्रयागराज, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, Pune, मुंबई इत्यादि शहरों में उपलब्ध है।

airtel xstream in Hindi

बड़े मेट्रो सिटी में एयरटेल Xstream फाइबर के कुल 8 plans हैं। छोटे शहरों की बात करें तो जितने भी plans हैं उन सभी में आपको unlimited इंटरनेट और airtel thanks ऑफर का फायदा मिलता है।

Airtel Xstream fibre अन्य कंपनियों जैसे BSNL, MTNL, Jio Fiber, Tikona के ब्रॉडबैंड सर्विस की तरह ही एक ब्रॉडबैंड सर्विस है जो पूरे भारत में तेजी के साथ अपना विस्तार कर रहा है और आपको ऑनलाइन ला रहा है। क्सस्ट्रीम फाइबर का सबसे छोटा प्लान 499 रुपये प्रतिमाह है जो Basic plan के नाम से जाना जाता है।

एयरटेल क्सस्ट्रीम फाइबर कब लांच हुआ?

एयरटेल एक्सट्रीम या क्सस्ट्रीम फाइबर को वर्ष 2019 के सितम्बर माह में 11 बड़े शहर में लाया गया था जिनके नाम निम्नलिखित है।

  1. दिल्ली-एनसीआर
  2. मुंबई
  3. पुणे
  4. बेंगलुरु
  5. हैदराबाद
  6. चेन्नई
  7. चंडीगढ़
  8. कोलकाता
  9. इंदौर
  10. जयपुर
  11. अहमदाबाद

Airtel Xstream Fibre Broadband के फायदे

जब से भारत में ब्रॉडबैंड fibre के टेक्नोलॉजी पर कार्य करने लगे हैं तब से इंटरनेट का अनुभव बदल गया है। इसी के साथ एयरटेल कंपनी का एक्सट्रीम fibre broadband भारत में इंटरनेट की दुनिया में क्रांति लेन का काम किया है। Airtel के broadband में आपको उन्नत तकनीक के साथ high speed internet का अनुभव मिलता है।

नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर मिलने वाले Wi-Fi राऊटर के साथ वाई-फाई हॉटस्पॉट की मदद से आप एक साथ 60 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। अधिक डिवाइस जैसे कि मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, tablet इत्यादि को कनेक्ट करने के बाद भी इंटरनेट स्पीड में कोई कमी नहीं आती।

अगर आप एयरटेल broadband connection का basic + TV plan लेते हैं तो इसके लिए आपको 699 + GST देना होगा। इस प्लान 40 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है साथ ही साथ 350 TV channels भी है।

इस प्लान को लेने के लिए आपको 2000 रुपये अतिरिक्त देने हेंगे जिसमे आपको एक एयरटेल का 4K set top box मिलेगा। इसके अलावा नए कनेक्शन (basic + TV) लेने पर किसी भी प्रकार का इंस्टालेशन शुल्क नही देना होगा और साथ में एक महीने आपको free देखने को मिलेगा।

Airtel xstream Fibre लगाने में कितना खर्च (Cost) आता है?

बात करें airtel xstream fiber के सबसे छोटे plan 499 Rs की तो इसे लेने के के लिए आपको 499 + 18% GST और 1180 रूपए इंस्टालेशन चार्ज देना होता है। इस प्रकार से पहली बार का खर्चा (costing) 1768 रूपए आते हैं और ब्रॉडबैंड मॉडम बिलकुल मुफ्त मिलता है।

प्लान की कीमत – 499 + 18% GST = 588

इंस्टालेशन चार्ज – 1180

588+1180 = 1768 रुपये

यदि installation charge से बचना चाहते है अर्थात नहीं देना चाहते तो फिर आपको 499 वाले प्लान को एक बार में पूरे 6 माह के लिए पहले से रेंट जमा करना होगा। कहने का अर्थ ये है कि 6 महीने का पूरा पैसा देना होगा तभी installation free होगा।

इस प्रकार से 499 + 18% GST = 588.82 रुपये (एक माह)

588.82 x 6 = 3532 रुपये एक बार में देना होगा।

यह भी आपके काम की लेख है आवश्य पढ़ें:

पब्लिक डेटा ऑफिस क्या है – पूरी जानकारी?

एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे ले?

एयरटेल ब्रॉडबैंड का नया कनेक्शन लेना बहुत ही आसन है, यदि इसकी service आपके शहर में मौजूद है तो आपको 24 घंटे के अंदर नया कनेक्शन मिल जायेगा।

आपके शहर में एयरटेल ब्रॉडबैंड की सुविधा मौजूद है कि नहीं इसे check करने के लिए आप इस लिंक Airtel Broadband को खोलना होगा। इसके बाद Change City पर क्लिक करके अपना शहर टाइप करने के बाद उसे सेलेक्ट कर लेना है।

इसके बाद कई तरह के plans आपके सामने आ जायेगा, जो लेना है उसी के नीचे BUY NOW पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर जहाँ ब्रॉडबैंड लगवाना है उस जगह का installation details भरना है जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर और शहर का नाम और इसके बाद Submit कर देना है।

इसके कुछ समय बाद एयरटेल कस्टमर केयर की ओर से फ़ोन कॉल आएगा और सारी प्रक्रिया बता दी जाएगी।

निष्कर्ष –

इस लेख में आपने जाना एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड क्या है, कितना इंस्टालेशन चार्ज लगता है, इसके फायदे क्या-क्या हैं। साथ ही में फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का आसान प्रॉसेस भी आपको पता चल गया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here