WiFi Calling क्या होता है – कॉल कैसे करे?

0

WiFi calling को लेकर इंटरनेट पर दो तरह की जानकारी उपलब्ध है, कुछ जानकार ये बोलते हैं की वाई-फाई कालिंग के लिए किसी भी SIM कार्ड की जरुरत नहीं, तो वहीं कुछ कहते हैं कि इसके लिए सिम और एक्टिव रिचार्ज की जरुरत पड़ती है।

बहुत से लोगों के मन में ये भी प्रश्न है कि क्या WiFi calling मोबाइल के हॉटस्पॉट से कनेक्ट करके कर सकते हैं? और सबसे बड़ी बात ये की ये फीचर मोबाइल में क्यों दिया रहता है और इसका फायदा क्या है?

जगह-जगह हमें WiFi देखने को मिल जाता है तो हम सोचते है की इससे कनेक्ट करके फ्री में बात कर ले, लेकिन क्या ऐसा है, कहने का अर्थ ये है की क्या ये कॉलिंग बिलकुल फ्री है।

वाईफाई के जरिये हम इंटरनेट तो चलाते हैं लेकिन कालिंग करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है, इसे भी जानना जरुरी है।

तो चलिए सबसे पहले ये जानते हैं की वाई-फाई कॉलिंग क्या है?

Wi-Fi Calling क्या होता है?

WiFi calling स्मार्टफोन्स का एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होकर बिना रुकावट के कॉल को जारी रख सकते हैं। अर्थात ये फीचर बिना कॉल ड्रॉपिंग के फ़ोन कॉल को जारी रखने की सुविधा प्रदान करता है। इस फीचर का लाभ हमें उन स्थानों पर मिलता है जहाँ मोबाइल नेटवर्क (सेलुलर नेटवर्क) कमजोर होता है।

जब इस WiFi calling feature को इनेबल करते हैं अर्थात ऑन करते हैं और वाई-फाई नेटवर्क से अपने मोबाइल को कनेक्ट करा कर कॉल करते हैं तो फोन कॉल Wi-Fi के माध्यम से होकर जाता है। इस लिए इसे वॉइस ओवर वाई-फाई अर्थात VoWiFi भी कहते हैं और यही वजह है की इसमें आवाज की गुणवत्ता बहुत अच्छी और स्पष्ट होती है।

वाई-फाई कॉलिंग के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है

सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और उसमे Wi-Fi calling नाम का फीचर होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास SIM कार्ड जिसमे एक्टिव रिचार्ज प्लान होना चाहिए और जिस कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं वो नेटवर्क ऑपरेटर वाईफाई कॉलिंग को सपोर्ट करना चाहिए।

इसके अतिरिक्त आपको Wi-Fi नेटवर्क की भी जरुरत पड़ेगी जिससे आपका मोबाइल कनेक्ट होगा।

इन्हें भी पढ़ सकते हैं-

बिना पासवर्ड के वाई-फाई कैसे कनेक्ट करें
WiFi से कितने Device Connect है, कैसे पता करें

WiFi Calling कैसे करें

WiFi calling करना बहुत ही आसान है, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WiFi ऑन व कनेक्ट करना है। अब मोबाइल की settings खोलनी है और ऊपर में सर्च बॉक्स में WiFi calling सर्च करना है। ये ऑप्शन ज्यादातर फोन में मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में होता है। ऑप्शन मिलने के बाद उसपर क्लिक करने उसे ऑन (इनेबल) करना है।

बस आपका काम हो गया, अब जो भी कॉल आप करेंगे और Wi-Fi के माध्यम से होकर जायेगा।

वाईफ़ाई कॉलिंग के फायदे

अगर फायदे की बात करें तो वाईफाई कॉलिंग उस जगह के लिए सबसे अच्छा है जहाँ पर मोबाइल नेटवर्क की कमी होती है। इस कॉलिंग मेथड के माध्यम से आप बिना कॉल ड्राप हुए लगातार बात कर सकते हैं। कहने का अर्थ ये है कि आपकी फोन कॉल निरंतर जारी रहेगी और आप बिना किसी रुकावट बात कर पाएंगे।

वाईफाई कॉलिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब भी आपका मोबाइल नेटवर्क कमजोर होगा आपका call WiFi पर चला जायेगा (शिफ्ट हो जायेगा), और जैसी ही वाई-फाई कमजोर होगा तो कॉल मोबाइल नेटवर्क चला जाएगा।

इसमें किसी एक नेटवर्क या तो Wi-Fi या मोबाइल नेटवर्क का सही अर्थात मज़बूत होना जरुरी है तभी आपका कॉल निरंतर जारी रहेगा।

क्या Wi-Fi Calling फ्री है?

वॉइस की क्वॉलिटी अच्छी हो इसके लिए आपको हाई स्पीड इंटरनेट लगेगा। Airtel के अनुसार आपको इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपके SIM में सही रिचार्ज होना जरुरी है तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूसरी ओर, यदि आपके पास Jio का SIM है तो आप Wi-Fi calling का इस्तेमाल एयरप्लेन मोड (ऑफलाइन) में भी कर सकते।

निष्कर्ष:

इस छोटे से लेख के के माध्यम से आपने जाना वाईफाई कॉलिंग क्या होता है और इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए क्या करना होगा। भारत में इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपका स्मार्टफोन और नेटवर्क ऑपरेटर दोनों को ही इस फीचर को सपोर्ट करने वाला होना चाहिए। रही बात मोबाइल के हॉटस्पॉट से कनेक्ट करा कर कॉल करने की तो आपको इसे खुद करके देखना होगा कि ये काम कर रहा है की नहीं। हाँ, आप इस फ़ीचर के माध्यम SMS भी भेज सकते हैं और वीडियो कॉल सपोर्टेड फ़ोन से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here