मोबाइल में WiFi, Hotspot, Bluetooth ऑन व कनेक्ट नहीं हो रहा तो क्या Setting करें

0

मोबाइल एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल हम रोज करते हैं और इसी वजह से कभी-कभी कुछ ऐसा बटन दब जाता है जिसकी वजह से कुछ ना कुछ प्रॉब्लम आ जाती है, और ऐसा ज्यादातर बुजुर्ग व बच्चों से होता है। जो आज कल के नव युवक लोग हैं वो तो इंटरनेट पर ऑनलाइन इसका solution खोज ही लेते हैं फिर भी अगर प्रॉब्लम नहीं ठीक होती तो चिंता करने की क्या जरुरत। ये लेख मैं उसी प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए लिखा हूँ।

चाहे WiFi हो, मोबाइल का हॉटस्पॉट हो या फिर Bluetooth ही क्यों ना हो, यदि ऑन और connect नहीं हो रहा है तो उसकी वजह अर्थात उसका क्या कारण हो सकता है, इसी की जानकारी आपको सरल शब्दों में हिंदी में दें रहे हैं।

इसके अलावा आप Bluetooth, Wi-Fi, Hotspot या कोई भी नेटवर्क connection से संबंधित समस्या को सिर्फ एक सेटिंग करके कैसे ठीक कर सकते हैं इसे भी बता रहे हैं। इस लिए आपको एक-एक स्टेप को पढ़ना जरुरी है।

Hotspot On ना होने का कारण

देखिये मोबाइल का Hotspot ऑन ना होने और कनेक्ट ना होने के कई सारे कारण हो सकते हैं लेकिन जो मुख्य ज्ञात कारण हैं उन्हें नीचे बताय गया है।

  1. मोबाइल में किसी अस्थायी Bug के आने के कारण भी हॉटस्पॉट ऑन नहीं होता (बग कोई वायरस नहीं होता, ये एरर होता है).
  2. स्मार्टफोन में Data Saving, Internet Saver या Restrict Background Data की सेटिंग का ऑन होना।
  3. फोन के नेटवर्क सेटिंग में कुछ प्रॉब्लम आ जाने की वजह से या network settings से कोई बदलाव होने की वजह से भी हॉटस्पॉट ऑन नहीं हो पाता है।
  4. Flight Mode अर्थात Airplane (Aeroplane) mode का ऑन होना।
  5. ऐसा भी हो सकता है कि आपके smartphone का बेसबैंड (Baseband Version) फॉर्मेट अर्थात उड़ गया हो (ये एक तरह का फर्मवेयर अर्थात मोबाइल के सॉफ्टवेयर का प्रॉब्लम है).
  6. इसके अलावा आपके फोन में वायरलेस नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (WNIC) होता है उसके खराब होने की वजह से भी Hotspot में समस्या आ जाती है।

Bluetooth और WiFi On ना होने का क्या कारण हो सकता है

मोबाइल का इंटरनेट डाटा बचाने की सेटिंग अर्थात Data Saving mode के ऑन होने से Bluetooth और WiFi पर कोई असर तो नहीं देखा गया है।

Mobile WiFi & Bluetooth Problem

हालांकि ऊपर में बताये गए अन्य कारण जैसे की Bug, फ़ोन के network setting में कोई बदलाव, Offline mode का on होना, बेसबैंड वर्शन में कोई खराबी आना या फिर वायरलेस नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड में कोई खराबी होना, ये सब कारण हो सकता है।

WiFi, Hotspot, Bluetooth On नहीं हो रहा है तो क्या करें?

अब आपको ऊपर में कारण पता चल गया है तो इस problem का उपाय भी उसी प्रकार से करना होगा। नीचे में उन सभी कारण को ठीक करने का तरीका बताया गया है जिसे आपको फॉलो करना चाहिए।

  • यदि Flight Mode ऑन है तो उसे ऑफ करिये।
  • अगर Baseband version नहीं दिख रहा है अर्थात उड़ गया है तो अपने स्मार्टफोन में नया सॉफ्टवेयर डलवा लीजिए।
  • अगर Data saving mode on है तो उसे off करिए।
  • यदि आपको ऐसा लगता है कि नेटवर्क सेटिंग्स में कुछ बदलाव हो गया है तो उसे दूबारा रिसेट करें।
  • अगर किसी तरह का कोई बग है तो अपने फोन के सॉफ्टवेयर और सारे apps को अपडेट करिये।
  • अगर फ़ोन के हार्डवेयर अर्थात वायरलेस नेटवर्क इंटरफेस कार्ड खराब है तो उसे ठीक करा लें।
  • एक बार मोबाइल का फ्लाइट मोड (एयरप्लेन मोड) ऑन करिये, फिर उसे ऑफ कर दीजिए।
  • हो सके तो अंत में फोन को एक बार रीस्टार्ट करें अर्थात स्विच ऑफ करके ऑन।

Network Settings को Reset कैसे करें?

अगर आपको ये पक्का पता चल गया है की ब्लूटूथ, Wi-Fi और hotspot on ना होने का कारण network settings में आई गड़बड़ी है तो इसका सबसे अच्छा solution उसे reset करना है। Wi-Fi, Bluetooth और hotspot की setting को reset करने के लिए नीचे के स्टेप्स को पढ़िए।

  1. सबसे पहले मोबाइल की मुख्य सेटिंग्स में जाना है

2. अब वहाँ ऊपर में एक सर्च बॉक्स बना होगा, उसमे Reset या फिर Reset Wi-Fi, Bluetooth लिख कर सर्च कर लीजिए

3. सर्च करे के बाद, आपको एक ऑप्शन आएगा उसमे लिखा होगा ‘Reset Wi-Fi, mobile networks and Bluetooth, उसपर ही क्लिक करिए

4. अब फिर एक बार Reset Wi-Fi, mobile networks and Bluetooth पर क्लिक करना है, ऐसा भी हो सकता है की एक ही बार क्लिक करने पर सेटिंग को रिसेट करने वाला ऑप्शन आ जाये

5. अब जब नीचे Reset Settings का बटन दिखने लगेगा, तो उसपर क्लिक करना है

6. इसके बाद यदि फ़ोन में पासवर्ड लगा है जैसे की पिन, पैटर्न, का पासवर्ड, तो उसे एक बार settings को reset करने से पहले डालना होगा

7. जैसे ही पासवर्ड डालते हैं network की settings reset हो जाएगी।

8. इसके बाद एक बार मोबाइल को बंद करके चालू करें

नोट- किसी-किसी पुराने मोबाइल में ऊपर का ऑप्शन सिर्फ Backup and reset फिर reset settings के नाम से आता है। तो आपको सिर्फ Reset Settings पर ही क्लिक करना है।

इस प्रकार से मोबाइल का hotspot, WiFi और Bluetooth on होने लगेगा और नेटवर्क से संबंधित अन्य समस्या भी solve हो जाएगी। अगर इसके बाद भी ब्लूटूथ, वाई-फाई और होटस्पोट कनेक्ट नहीं होता तो मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले व्यक्ति को दिखा लीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here