Mode का मतलब क्या होता है और कितने प्रकार का होता है?

0

Mode शब्द जैसे कि डार्क, लाइट, फोकस, Incognito, फ्लाइट, सेफ, TTY और ऑटो फोकस mode को आपने बहुत से जगहों पर सुना होगा। परन्तु इस शब्द से क्या तात्पर्य है आज इसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Mode क्या होता है?

दुनिया में लाखों ऐसे अंग्रेजी शब्द है जिसका वास्तविक हिंदी मीनिंग उपलब्ध नहीं है। इस कारण से पढ़े लिखे विद्वान् लोग शब्दों का मतलब निकालने के लिए नए सिरे से नामकरण करते हैं।

लेकिन सबसे पहले इंग्लिश words को उनके गुण के आधार पर देखा जाता है फिर उसका संधि विच्छेद भी किया जाता है, तब जाकर शब्दों को नाम दिया जाता है।

इस लेख में हम हर प्रकार के मोड के बारे में सरल भाषा में बतला रहे हैं और ये भी बता रहे हैं कि mode का हिंदी meaning क्या होता है?

Mode का मतलब क्या होता है?

Mode शब्द का इस्तेमाल विभिन्न जगहों, क्षेत्रों में किया जाता है जिसे हिंदी में अवस्था या प्रावस्था कहते हैं। अधिकतर इसका प्रयोग किसी भी दशा में परिवर्तन के लिए किया जाता है।

उद्दाहरण के लिए किसी भी थीम, टेम्पलेट या वेब ब्राउज़र जैसे Mozilla Firefox को लाइट मोड से डार्क mode में स्विच करना, स्मार्टफोन में फ्लाइट मोड इनेबल करना। एक दूसरे प्रकार का मोड होता है जिसे बहुलक कहते है, इसे विस्तृत रूप से नीचे बताया गया है।

मोड कितने प्रकार के होते हैं?

वैसे तो सैकड़ों प्रकार के मोड होते हैं कुछ का यूज़ बड़े-बड़े उद्योगों और कुछ का लोकल तौर पर किया जाता है और कुछ प्राकृतिक घटनाओं में घटित होते रहते हैं। बहुत प्रयास के बाद हमने कुछ लिस्ट तैयार कर ली है जिन्हें नीचे में, छोटे लाइन व सरल शब्दों में समझा रहे हैं।

Incognito & Private Window

Incognito और private का मतलब गुप्त होता है अर्थात एक ऐसा विंडो जो आपके ब्राउज़िंग हिस्ट्री को सेव नहीं करता। incognito mode का इस्तेमाल करते हुए जब आप इंटरनेट चलाते हैं, तो सर्च की हुई सारी की सारी ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट हो जाती है और कुछ भी सेव नहीं रहता। प्राइवेट विंडो मोड का फीचर Firefox, क्रोम और दूसरे पॉपुलर वेब ब्राउज़र में मौजूद रहता है।

Flight Mode

डिवाइस जैसे मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी व कुछ खास तरह के प्रिंटर में एयरोप्लेन मोड दिया होता है। इसे फ्लाइट मोड भी कहा जाता है जिसे ऑन करते ही सारी कनेक्टिविटी समाप्त हो जाती है इसके बाद कोई भी कॉल नहीं आता और ना ही इंटरनेट चलता है। दूसरे शब्दों में लोग इसे ऑफलाइन और airplane मोड भी बोलते हैं।

TTY Mode

TTY की सेटिंग लगभग सभी Android फ़ोन और iPhone में दिया होता है। ये मोड उन लोगों के लिए होता है जो कम या बिलकुल भी सुन नहीं पाते और देखने में भी असमर्थ होते हैं। दूसरे व्यक्तियों से बात करने के लिए TTY mode को ऑन करके एक विशेष तरह के डिवाइस को फ़ोन में लगाया जाता है, जिसे टेलिटाइपराइटर (Teletypewriter) या टेलीप्रिंटर कहा जाता है।

जब बहरा और गूंगा व्यक्ति TTY मशीन पर शब्दों को टाइप करता है तो दूसरी छोर पर मौजूद व्यक्ति का फ़ोन उसे पढता है और बोल कर सुनाता है। यह फीचर TalkBack की तरह काम करता है और दूसरी छोर का सामान्य व्यक्ति जो कुछ भी अपने फ़ोन पर बोलता है उसे TTY device अपने स्क्रीन पर लिखता है जिससे सुनने और बोलने में असमर्थ व्यक्ति उसे पढ़ सके।

Light और Dark मोड

Light या dark मोड का प्रयोग अधिकांश तौर पर कलर स्कीम (रंग व्यवस्था) के लिए या किसी प्रकार के थीम के संदर्व में किया जाता है, जैसे लाइट थीम को डार्क मोड में बदलना। कहीं-कहीं इसे day और night मोड से भी जाना जाता है। इसका उदाहरण हमें फायरफॉक्स, ओपेरा व अन्य वेब ब्राउज़र में देखने को मिलता है।

किसी-किसी स्मार्ट डिवाइस जैसे की मोबाइल फ़ोन्स, कुछ महंगे लैपटॉप या विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम में ये दिन रात होने पर अपने आप बदलता रहता है। यह प्रक्रिया एक विशेष तरह के एम्बिएंट लाइट सेंसर की सहायता से होती रहती है।

ऑटो पायलट

ऑटो Pilot का इस्तेमाल विमान, पनडुब्बी, आधुनिक ट्रैन, स्पेस राकेट (स्पेसशिप), औद्योगिक रोबोट जैसे उपकरणों में देखने को मिलता है। Auto pilot mode ऑन करते ही ये सारी मशीनें स्वचालित हो जाती हैं अर्थात अपने आप ही चलने व कार्य करने लगती हैं। अत्याधुनिक कारों जैसे कि टेस्ला, होंडा के कार में ऑटो पायलट को self-driving mode और ऑटोनोमस के नाम से जाना जाता है।

इस मोड का यूज़ इंसान के अनुपस्थिति में सिमित समय के लिए किया जाता है ताकि कार्य रुके नहीं। उदाहरण के लिए हवाई जहाज में जब विमान-चालक को दूसरा कार्य करना होता है तब वह इसका का प्रयोग करता है। जितना इसे प्रोग्राम किया जाता है ये उतना ही कार्य करता है उससे अधिक नहीं, इस लिए इसका प्रयोग लम्बे समय तक नहीं किया जाता है।

Auto Focus

Auto Focus का मतलब खुद से केंद्रित करना होता है। ये ज्यादातर डिजिटल और स्मार्टफोन के कैमरा में दिया रहता है, इसी के साथ कुछ एडवांस स्कैनर में भी इसका प्रयोग किया जाता है। इस mode को ऑन करने पर कैमरा किसी भी वस्तु पर अपने आप से फोकस को केंद्रित कर लेता है जिससे वह वस्तु साफ़ दिखने लगती है।

बहुलक

ऐसा एक्सप्रेशन या ऐसा पद जिसकी फ्रीक्वेंसी अधिक होती है उसे बहुलक कहते हैं और English में इसे mode कहा जाता है। अगर मैथमेटिक्स की बात करें तो जो अंक अधिक बार आता है वो अंक बहुलक होता है। इसका इस्तेमाल बहुत से क्षेत्रों में डेटा को कलेक्ट करने के लिए भी किया जाता है।

उदाहरण

3, 7, 3, 8, 11, 9, 3, 4, 14, 3, 7

ऊपर में जो संख्या है उसमे 3 अधिक बार आया है तो वह अंक बहुलक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here