Photo को MB से KB में Compress कैसे करें?

0

Photo को MB से KB में convert कैसे करें, अगर ये आपका प्रश्न है तो इसका उत्तर आपको देंगे. जब भी आप किसी अधिक megapixel वाले फ़ोन से picture लेते हैं तो उसी size 2 MB, 2.5 MB, 3MB 3.5 MB तक चली जाती है, इससे मोबाइल का स्टोरेज भी जल्दी भरता है.

बिना फोटो के quality को loss किये आप image को MB से KB में compress कर सकते हैं. इस प्रकार के compression को lossless compression भी कहते हैं. हालांकि lossless कम्प्रेशन तभी अच्छा काम करता है जब आप किसी high resolution image को एक सही ratio में compress करें अर्थात convert करें.

अब यदि किसी फोटो का size 20 MB है और आप उसे 30 KB करेंगे तो स्पष्ट है कि उसकी quality ख़राब होगी. लेकिन वही अगर आप 3 MB से लेकर 4 MB तक के फोटो को 50 KB तक रखते हैं तो quality में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

देखिये फोटो को MB से KB में convert या compress करने के ऑनलाइन बहुत से मेथड है और ऑफलाइन भी है. ऑनलाइन में आप कई सारे image कम्प्रेशन टूल (वेबसाइट) का प्रयोग कर सकते हैं.

ऑफलाइन मेथड में आप अपने फ़ोन में ही image compression app डाउनलोड कर सकते हैं और इसी प्रकार कंप्यूटर व लैपटॉप में भी सॉफ्टवेर install कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन सभी मेथड को एक-एक करके.

Online Image Compressor Websites

ऑनलाइन image कम्प्रेशन के लिए बहुत सी websites उपलब्ध हैं जिनका प्रयोग आप कर सकते हैं. अगर आप फोटो की size अपने मुताबिक रखना चाहते हैं तो https://imagecompressor.com/ साईट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि picture कि quality automatic रखना चाहते हैं अर्थात जो फोटो कि quality है उसे lossless रखना है तो आप https://tinypng.com/ का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo ko MB se KB me kaise kare

इन दोनों website के अलावा एक और साईट है जो बहुत ही simple और पावरफुल है और इसका नाम है https://squoosh.app/.

इस साईट को ओपन करके सिर्फ आपको image, फोटो या कोई भी PNG, JPG, JPEG इत्यादि picture को drag and drop करना है अर्थात फोटो को website पर ले जाकर छोड़ देना है और ये site अपने आप उस image को कम से कम KB में compress करके दे देगी.

Photo Compress करने वाला App

देखिये व्यक्तिगत तौर पर मैं QReduce Lite app का इस्तेमाल करता हूँ, ये app use करने में बहुत ही simple और फोटो को MB से KB में तुरंत compress या convert कर देता है. आपको फ़ोन की गैलरी से image upload करना है और जितना KB में करना चाहते हैं उनता नंबर डाल कर compress कर सकते हैं.

Photo को Text में कैसे बदले – Online & App से

इसके अलावा एक दूसरा app है जिसका नाम ‘Photo Compressor and Resizer‘ है आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस app में अन्य features भी दिए हुए हैं जैसे

  • Compress photos
  • Resize
  • Crop
  • Convert photo format
  • Color picker
  • Material design color
  • Bulk image compression
  • Auto compression
  • Resize mode percentage & Pixel
  • Keep original quality

इत्यादि.

Offline Compress करने का Software

कंप्यूटर में यदि सॉफ्टवेर install करके ऑफलाइन फोटो को compress करना चाहते हैं तो उसे लिए सबसे popular software है ‘Caesium‘. सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं https://saerasoft.com/caesium.

इस प्रकार से आप तीनों method में से किसी एक मेथड को try कर सकते हैं जो आपको सही लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here