Flight का PNR Status कैसे चेक करें ऑनलाइन Website और App से?

8

रेलवे टिकट बुक करने के बाद आपको एक पीएनआर नंबर दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार से flight ticket बुकिंग के बाद भी आपको एक PNR number दिया जाता है। अगर आप फ्लाइट टिकट पहली बार बुक कर रहे हैं और आपको PNR status check करना नहीं आता तो हम आपको बताएंगे कि flight का PNR कैसे check करें ऑनलाइन

ट्रेन टिकट के पीएनआर की तरह ही फ्लाइट का भी Pnr number होता है जिसमे यात्री की यात्रा से सम्बंधित जानकारी जैसे कि फ्लाइट नंबर व नाम, सीट नंबर, flight time, booking status इत्यादि होता है।

Train का PNR चेक करने के लिए तो बहुत सारी वेबसाइट और apps मौजूद हैं, जिसकी मदद से लोग रेलवे का पीएनआर स्टेटस आसानी से चेक कर लेते हैं।

Flight PNR check करने की कौन सी website और apps है जिसकी सहायता से आप एयरप्लेन (हवाई जहाज) के ticket का PNR status check कर सकते हैं।

Flight PNR कैसे Check करें?

Flight PNR को booking reference number के नाम से भी जाना जाता है। फ्लाइट का पीएनआर या booking status चेक करने के लिए आप ixigo app का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा पीएनआर चेक करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Website से PNR कैसे चेक करे

वैसे तो बहुत सी domestic airlines और international airlines कंपनी हैं जैसे कि IndiGo airlines, SpiceJet, Vistara, Jet Airways, Air India, Go Air (Fly Go First), AirAsia, British Airways, Air New Zealand, Lufthansa, Qatar Airways इत्यादि, जिनकी खुद की ऑफिसियल वेबसाइट है।

यहाँ आपको एक कड़वी सच्चाई बता दे कि ऐसी कोई एक वेबसाइट नहीं है जहाँ उसी साईट पर आपको सभी कंपनियों के फ्लाइट का PNR देखने को मिल जाये।

हमारा कहने का मतलन ये हैं कि जिस भी एयरलाइन के फ्लाइट टिकट का पीएनआर चेक करना है उसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऐसा इस लिए क्योंकि सभी airlines कंपनियों का PNR सिस्टम अलग-अलग होता है।

लेकिन PNR स्टेटस check करने के लिए उन एयरलाइन कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ढूंढना कठिन होता है। इसी लिए हम यहाँ आपको लगभग सभी एयरलाइन्स कंपनियों के official link नीचे दे रहे हैं और बुकिंग स्टेटस चेक करने का मेथड भी बता रहे हैं।

फ्लाइट पीएनआर चेक करने का Apps

फ्लाइट पीएनआर check करने के लिए app play store पर मौजूद है जिनको इंस्टॉल करने का इंटरनेशनल व डोमेस्टिक फ्लाइट्स का PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं और उनका नाम है ixigo Flight Booking & Cheap Flights.

नोट – जो टिकट आप ixigo app से बुक किये होंगे सिर्फ उसी टिकट की जानकारी आपको इस एप से मिलेगी, किसी अन्य वेबसाइट से बुक किये हुए टिकट की जानकारी आपको ixigo से नहीं मिलेगी।

इसके अलावा जिस कंपनी के flight के PNR की इन्क्वारी करना चाहते हैं उस कंपनी का ऑफिशल app डाउनलोड कर सकते हैं जैसे IndiGo, Go First, SpiceJet इत्यादि।

IndiGo Flight का PNR कैसे चेक करें

फ्लाइट का पीएनआर कैसे चेक करें

IndiGo airlines का फ्लाइट स्टेटस या पीएनआर चेक करने के लिए आपको इस लिंक को खोलना है IndiGo Flight Status और इसके बाद आपके यात्रा का डिटेल डालना है। Departing जहाँ से आपको जाना है उस जगह के एयरपोर्ट का नाम और Arriving में उस एयरपोर्ट का नाम जहाँ जा रहे हैं।

इसके बाद आपको date सलेक्ट करना है और फिर जिस बॉक्स में Flight लिखा है वहां 6E के आगे फ्लाइट नंबर डालना है। इसके बाद उसी के बगल में PNR या booking reference number भर के Search Flight पर क्लिक करना है। इसके बाद सारी जानकारी आ जाएगी।

Booking Status चेक करने के लिए MyBooking वाले पेज को खोलना है और वहाँ जो जानकारी भरना है उसे भर कर आप देख सकते हैं।

SpiceJet का पीएनआर कैसे देखे

Spicejet पीएनआर चेक करने के लिए आपको RETRIEVE BOOKING को ओपन करना है। इसके बाद सबसे पहले वाले बॉक्स में PNR या BOOKING REF. NO. डालना है।

इसके बाद Contact email में आपको अपना ईमेल जो टिकेट बुक करते समय दिया था वो डालना है या फिर अपना अंतिम नाम भरना है। सबसे नीचे CONFIRMATION NUMBER वाले फील्ड में ticket पर लिखे कन्फर्मेशन नंबर को भरना है और RETRIEVE BOOKING पर click कर देना है, सारी जानकारी मिल जाएगी।

Fly Go First Airline का PNR Status कैसे देखें

Go First या Fly Go First India एयरलाइन का पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए Go First Manage Booking पर जाना है। इसके बाद आपका last name या ईमेल डालना है और ठीक उसी के ऊपर PNR नंबर डालना है और Retrieve Booking बटन पर क्लिक करना है, आपकी फ्लाइट से सम्बंधित जानकारी आ जाएगी।

Air India का फ्लाइट टिकट कैसे चेक करें

इसके लिए आपको Air India Manage Booking के इस लिंक को खोलना है और Booking Reference Number और Last Name लिखकर Submit करना है। ऐसा करने के बाद आपको flight की detail मिल जाएगी।

इसके अलावा जो अन्य airlines हैं उन सभी की ऑफिसियल लिंक नीचे के बॉक्स में दिया है, आपको जिस कंपनी के फ्लाइट का PNR check करना है उस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आपको उस पेज पर सिर्फ कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की Booking Reference Number (PNR number), टिकट जिसके नाम पर है उसका पहला या फिर आखिरी नाम, ईमेल या अन्य कोई भी जानकारी पूछता है उसे भर कर आप चेक कर सकते हैं।

Domestic Airlines India
Air India Flight Status
Air Vistara
AirAsia
Air India Express
International Airlines
Asiana Airlines
British Airways
Air New Zealand
American Airlines
Etihad Airways
Lufthansa Airlines
Emirates Airlines
Qatar Airways PNR Check
Malaysia Airlines
Qantas Airlines
Virgin Atlantic
Air France
Thai Airways PNR Check

निष्कर्ष:

इसी प्रकार से आप अन्य इंटरनेशनल व किसी भी डोमैस्टिक फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं। PNR नंबर डाल कर जानकारी लेने के लिए सबसे बेस्ट है कि उसी एयरलाइन कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें।

नोट – यदि ऊपर में दिया गया कोई भी लिंक नहीं खुलता है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं, हम उसे अपडेट करेंगे। इसके अतिरिक्त अगर आपको फ्लाइट से संबंधित कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

8 COMMENTS

  1. Sir Bangalore se patna jana hai to first’baar me kya karna padega.kaise pata chalega ki flight kaha jayegi.

    • Agar aapne ticket kabhi book nahi kiya to pahle kisi jankaar vyakti se kara lijiye, ek bar travel karne par aapko bahut kuch samajh aa jayega.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here