Flight का PNR Status कैसे चेक करें ऑनलाइन Website और App से?

रेलवे टिकट बुक करने के बाद आपको एक पीएनआर नंबर दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार से flight ticket बुकिंग के बाद भी आपको एक PNR number दिया जाता है। अगर आप फ्लाइट टिकट पहली बार बुक कर रहे हैं और आपको PNR status check करना नहीं आता तो हम आपको बताएंगे कि flight का PNR कैसे check करें ऑनलाइन

ट्रेन टिकट के पीएनआर की तरह ही फ्लाइट का भी Pnr number होता है जिसमे यात्री की यात्रा से सम्बंधित जानकारी जैसे कि फ्लाइट नंबर व नाम, सीट नंबर, flight time, booking status इत्यादि होता है।

Train का PNR चेक करने के लिए तो बहुत सारी वेबसाइट और apps मौजूद हैं, जिसकी मदद से लोग रेलवे का पीएनआर स्टेटस आसानी से चेक कर लेते हैं।

Flight PNR check करने की कौन सी website और apps है जिसकी सहायता से आप एयरप्लेन (हवाई जहाज) के ticket का PNR status check कर सकते हैं. इसके अलावा फ्लाइट पीएनआर से आपको कौन-कौन सी जानकारी मिल सकती है।

Flight PNR कैसे Check करें?

फ्लाइट का पीएनआर कैसे चेक करें

Flight PNR को booking reference number के नाम से भी जाना जाता है। फ्लाइट का पीएनआर या रिफरेन्स नंबर चेक करने के लिए ये वेबसाइट pnrstatusbuzz और ये app ixigo सबसे बेस्ट है। पीएनआर चेक करने के लिए या तो आपको app install करना होगा या वेबसाइट पर जाना होगा।

Website से PNR कैसे चेक करे

वैसे तो बहुत सी डोमेस्टिक फ्लाइट कंपनी हैं जैसे कि IndiGo airlines, SpiceJet, Vistara, Jet Airways, Air India, Go Air (Fly Go First) इत्यादि, जिनकी खुद की ऑफिसियल वेबसाइट है। यहाँ आपको एक कड़वी सच्चाई बता दे कि ऐसी कोई एक वेबसाइट नहीं है जहाँ उसी साईट पर आपको सभी कंपनियों के फ्लाइट का PNR देखने को मिल जाये।

हमारा कहने का मतलन ये हैं कि जिस भी एयरलाइन के फ्लाइट टिकट का पीएनआर चेक करना है उसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना ही होगा। ऐसा इस लिए क्योंकि सभी airlines कंपनियों का PNR सिस्टम अलग-अलग होता है।

लेकिन PNR स्टेटस check करने के लिए उन एयरलाइन कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ढूंढना कठिन होता है। इसी लिए हम यहाँ एक ऐसी वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं जिस पर जाने के बाद आपको किसी भी domestic और इंटरनेशनल flights का PNR check करने का official link मिल जायेगा।

उस Website का नाम pnrstatusbuzz.in या www.pnrstatusbuzz.in या pnrstatusbuzz है और इसका लिंक ये है – https://www.pnrstatusbuzz.in/flight-pnr-status.php

फ्लाइट पीएनआर चेक करने का Apps

फ्लाइट पीएनआर check करने के लिए दो apps play store पर मौजूद हैं जिनको इंस्टॉल करने का इंटरनेशनल व डोमेस्टिक फ्लाइट्स का PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं और उनका नाम है ixigo Flight Booking & Cheap Flights और All Flight Tickets Booking PNR Status.

इसके अलावा जिस कंपनी के flight के PNR की इन्क्वारी करना चाहते हैं उस कंपनी का ऑफिशल app डाउनलोड कर सकते हैं जैसे IndiGo, Go First, SpiceJet इत्यादि।

IndiGo Flight का PNR कैसे चेक करें

IndiGo airlines का फ्लाइट स्टेटस या पीएनआर चेक करने के लिए आपको इस लिंक को खोलना है IndiGo Flight Status और इसके बाद आपके यात्रा का डिटेल डालना है। Departing जहाँ से आपको जाना है उस जगह के एयरपोर्ट का नाम और Arriving में उस एयरपोर्ट का नाम जहाँ जा रहे हैं।

इसके बाद आपको date सलेक्ट करना है और फिर जिस बॉक्स में Flight लिखा है वहां 6E के आगे फ्लाइट नंबर डालना है। इसके बाद उसी के बगल में PNR या booking reference number भर के Search Flight पर क्लिक करना है। इसके बाद सारी जानकारी आ जाएगी।

SpiceJet का पीएनआर कैसे देखे

Spicejet पीएनआर चेक करने के लिए आपको https://book.spicejet.com/RetrieveBooking.aspx इस लिंक को क्रोम में कॉपी करके पेस्ट करके उनकी वेबसाइट ओपन करनी है। इसके बाद सबसे पहले वाले बॉक्स में PNR या BOOKING REF. NO. डालना है।

इसके बाद Contact email में आपको अपना ईमेल जो टिकेट बुक करते समय दिया था वो डालना है या फिर अपना अंतिम नाम भरना है। सबसे नीचे CONFIRMATION NUMBER वाले फील्ड में ticket पर लिखे कन्फर्मेशन नंबर को भरना है और RETRIEVE BOOKING पर click कर देना है, सारी जानकारी मिल जाएगी।

Fly Go First Airline का PNR Status कैसे देखें

Go First या Fly Go First India एयरलाइन का पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए www.flygofirst.com पर जाना है और वहां Manage Booking पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका last name या ईमेल डालना है और ठीक उसी के बगल में PNR नंबर डालना है और Go बटन पर क्लिक करना है, आपकी फ्लाइट से सम्बंधित जानकारी आ जाएगी।

निष्कर्ष:

इसी प्रकार से आप अन्य इंटरनेशनल व किसी भी डोमैस्टिक फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं। PNR नंबर डाल कर जानकारी लेने के लिए सबसे बेस्ट है कि उसी एयरलाइन कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here