AXA Meaning In Hindi – एक्स (एक्सा) क्या है?

0

क्या आप AXA का meaning जानते हैं? अगर नहीं जानते तो आप आपको इस लेख में एक्स क्या होता है, और AXA का meaning हिंदी में क्या होता है ये जानेंगे। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको AXA का full form भी बताएँगे।

वैसे तो AXA कोई एक शब्द नहीं है इस शब्द के साथ और दूसरे शब्द भी जुड़ते हैं। Axa शब्द का इस्तेमाल कई जगह पर देखा जा सकता है और उन जगहों पर इसी एक शब्द का मतलब बदल जाता है। कहने का तात्पर्य यह है कि एक्स शब्द का अर्थ हर जगह अलग अलग होता है।

उदहारण के लिए Bharti AXA life insurance को ही ले लीजिये। इसके अतिरिक्त AXA शब्द का अर्थ हर जगह बदल जाता है और इस लेख में AXA के meaning को हिंदी में जानेंगे।

कुछ लोग Axa को मोर्डर्न नाम के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसका वास्तविक अर्थ क्या होता है इसे आपको बताने जा रहे हैं।

एक्स क्या है?

Axa या हिंदी में एक्स एक तीन अक्षरों से मिल कर बना हुआ शब्द है। इस शब्द का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है। मुख्यतः यह पुरुष का नाम है। हालांकि यह सामान्य शब्द नहीं है इसका प्रयोग बहुत कम देखा जाता है, फिर भी बहुत से पुरुष लोग इस नाम को रखना पसंद करते हैं।

AXA Meaning In Hindi

Axa का वैसे तो कोई हिंदी meaning नहीं होता, फिर भी axa को हिंदी में एक्ज़ा या एक्सा कहते हैं। जो पुरुषों के नाम Axa होता है उसका meaning Hindi में प्रतिबिंब होता है और हिंदी में इसे अक्सा में translate करते हैं।

AXA Meaning in Hindi

यह एक बहुत ही प्यारा सा नाम है और इसका असर पुरुषों के व्यक्तित्व और उनके व्यवहार पर भी पड़ता है। ऐसे व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में ढलने के काबिल होते है और आने वाले मुसीबत का सामना भी अच्छे से करते हैं।

AXA Insurance Company

अगर AXA का meaning कंपनी के तौर पर देखे तो यह एक फ्रांस देश की राजधानी पेरिस की एक इन्शुरन्स कंपनी है। Axa insurance एक बहुराष्ट्रीय इन्शुरन्स कंपनी है जो लगभग 54 देशों में कार्य करती है।

जो एक्स इन्शुरन्स कंपनी भारत में है उसका नाम Bharti Axa general insurance है। यह एक इन्शुरन्स कंपनी है जो जनरल इन्शुरन्स, लाइफ इन्शुरन्स, health, car, two wheeler इत्यादि क्षेत्र में कार्य करती है।

Axa Meaning In Whatsapp In Hindi

Whatsapp में chatting के दौरान बहुत बार लोग shortcut में AXA लिख कर भेज देते हैं। लेकिन जो ज्यादा चैट नहीं करते उन्हें कभी कभी कन्फूशन हो जाता है की Axa का इस व्हाट्सऐप chat में मतलब क्या है।

तो आपको बता दे की आज के समय में शॉर्टकट शब्दों का चलन है अच्छा को लोग Hinglish में Axa लिख कर भेज देते हैं। कुछ लोग A6A भी लिखते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग axa ही लिखते हैं whatsapp में।

वैसे तो ये इंडिया में व्हाट्सऐप चैट में अच्छा को axa लिखा जाता है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर AXA का chat में full form “Animal Crossing Ahead” होता है जिसका हिंदी में मतलब हुआ की आगे जानवर क्रॉस कर रहे हैं।

गवर्नमेंट और मिलिट्री (सैन्य) में AXA का Meaning व Full Form

जापान देश में Japan Aerospace Exploration Agency (जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी) को शॉर्टकट में AXA कहते हैं और इसके आगे J लगता है जो Japan को सम्बोधित करता है इस प्रकार से ये JAXA कहलाता है। JAXA एयरोस्पेस के क्षेत्र में कई प्रकार के रिसर्च और आविष्कार करता है।

एयरपोर्ट पर AXA का Meaning

Anguilla (एंगुइल्ला) में एक एयरपोर्ट है जिसका नाम Anguilla Clayton J Lloyd Airport (एंगुइल्ला क्लेटॉन जे. लॉयड एयरपोर्ट) है और इस हवाई अड्डा का कोड AXA है।

निष्कर्ष –

इसके अतिरिक्त Axa का और भी जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन वे सामान्य जीवन में बहुत ही काम देखने को मिलता है। जो-जो मुख्य जगह पर Axa को प्रयोग में लाया जाता है उनके बारे में हमने आपको ऊपर में बात दिया है। इसके अलावा अगर आपने Axa के बारे में कहीं और सुना है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here