लाइफ इन्शुरन्स क्या है – जीवन बीमा के प्रकार और लाभ

0

वैसे तो बहुत सारी बीमा प्रदाता कंपनी हैं और ना जाने कितने प्रकार के बीमा मौजूद है। लेकिन जो मुख्य बीमा का नाम सुनाने को मिलता है वो है जीवन बीमा। आज के इस लेख में आप जीवन बीमा क्या है और ये कितने प्रकार के होते हैं यह जानेंगे। इसी के साथ life insurance का हिंदी में meaning भी बताएँगे।

जीवन बीमा का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है और जीवन बीमा की बहुत सी विशेषताएं होती है। इसे एक प्रकार का मनी सेविंग स्कीम भी कह सकते हैं, क्योंकि लाइफ इन्शुरन्स पालिसी के मैच्योर (पूर्ण होने पर) आपको एक निश्चित धनराशि प्राप्त होती है जो हमारे सुनहरे भविष्य के लिए अनिवार्य है।

बहुत सी बीमा प्रदाता कंपनी जीवन बीमा की सुविधा देती हैं और इन सभी कंपनियों की अपनी अपनी विशेषताएं हैं। परन्तु भारत में जो सबसे अधिक प्रचलित जीवन बीमा प्रदाता है उसका नाम है LIC India (Life Insurance Corporation Of India).

इसके अतिरिक्त लाइफ इन्शुरन्स की विशेषताएं अर्थात जीवन बीमा के खूबियों के बारे में भी आप इसी लेख में जानंगे। गरीब हो या अमीर हर व्यक्ति लाइफ insurance का फायदा ले सकता है।

ये सभी बीमा प्रदाता कंपनी विभिन्न प्रकार के जीवन बीमा scheme को लाते रहते हैं। अगर आप गरीब परिवार से हैं तो आप किसी भी प्रकार का LIC का सस्ता प्लान ले सकते हैं जिसका प्रीमियम कम हो।

जीवन बीमा से क्या आशय है

Life insurance जिसे हिंदी में जीवन बीमा कहते है एक प्रकार की व्यवस्था है। जीवन बीमा से यह आशय है कि ये हमारे जीवनकाल के दौरान होने वाले किसी भी घटना, दुर्घटना, व्याधि अथवा आर्थिक हानि की वित्तीय तौर से भरपाई करने सक्षम होता है।

जीवन बीमा के अंतर्गत बीमाकर्ता और बीमाधारक, इन दोनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जाता है। इस अनुबंध के तहत बीमित व्यक्ति को उसकी मृत्यु, किसी प्रकार की व्याधि, किसी प्रकार की घटना या दुर्घटना होने पर, वित्तीय हानि होने पर या बीमा के परिपक्व (मेच्योर) होने पर एक तय धनराशि बीमा कंपनी की ओर से दी जाती है।

इसके अतिरिक्त आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए जीवन बीमा के ‘बाल योजना’ (child plan) के अंतर्गत अपने बच्चों सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित कर सकते हैं।

Life Insurance In Hindi

चाइल्ड प्लान भी जीवन बीमा के अंतर्गत आता है और जब आपके बच्चे बड़े हो जाते हैं तो इस child plan का लाभ आपको प्राप्त होता है। जब आपके बच्चे मैच्योर होते है उसी के साथ जीवन बीमा का बाल योजना भी mature होता है।

Child Plan आप अपने बेटियों के शादी के लिए और अपने बच्चों के आगे की पढ़ाई के लिए चुन सकते हैं। चाइल्ड प्लान आपके बच्चों के सपनों को पूरा करने में सहायता प्रदान करता है।

अगर आप करदाता (taxpayer) हैं तो आप जीवन बीमा का लाभ टैक्स में छूट पाने के लिए भी कर सकते हैं। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C और 10D में कर छूट का प्रावधान है।

जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार

लाइफ इन्शुरन्स जैसा इसके नाम से प्रतीत होता है यह जीवन पर पर आधारित बीमा है और जीवन बीमा पॉलिसी लगभग 9 प्रकार के प्लान होते हैं। जीवन बीमा क्या है यह आपने ऊपर में जाना, अब आपको types of life insurance in Hindi में बताने जा रहे है।

  1. चाइल्ड प्लान
  2. ग्रुप लाइफ इन्शुरन्स
  3. टर्म इन्शुरन्स
  4. सेवानिवृत्ति योजना (रिटायरमेंट प्लान)
  5. एंडोमेंट प्लान्स
  6. मनी बैक पॉलिसी
  7. संपूर्ण जीवन बीमा (Whole Life)
  8. यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (ULIP)
  9. रिटर्न ऑफ़ प्रीमियम (आपने जो प्रीमियम जमा किया होगा उसका रिटर्न)

जीवन बीमा के लाभ (महत्व)

  1. जीवन बीमा के अनेक लाभ व महत्व देखने को मिलते हैं। यह निर्भर करता है कि आप जीवन बीमा किस कंपनी के माध्यम से करा रहे हैं। जीवन के उन सभी benefits और महत्व कि चर्चा नीचे बिंदुवार बताया गया है।

2. सबसे पहले जब आप जीवन बीमा पॉलिसी लेते हैं तो इसके लिए आपको छोटी सी धनराशि प्रीमियम के रूप में जमा करनी होती है। प्रीमियम आप एक माह, 3 महीने, 6 महीने या एक साल के अंतराल पर जमा कर सकते हैं। बीमा पॉलिसी के परिपक्व अर्थात मैच्योर होने पर बीमा कंपनी आपको एक तय धनराशि दे देती है।

3. जीवन बीमा दूसरा लाभ यह है कि जब आप पॉलिसी लेते हैं और बीमा की कुल अवधि के दौरान ही आपकी मृत्यु हो जाती है तो कंपनी आपके परिजनों को एक तय धनराशि देती है जो अनुबंध के अंतर्गत तय किया रहता है।

4. इसके अतिरिक्त इसका ये भी लाभ है कि यदि आपके साथ कोई घटना, दुर्घटना, किसी प्रकार की व्याधि या आर्थिक हानि होती है तो बीमा कंपनी तय शर्तों के अनुसार आपको वित्तीय तौर से सहायता करती है।

5. जीवन बीमा के रिटायरमेंट प्लान जिसे पेंशन प्लान भी कहते हैं के अंतर्गत आपको 60 वर्ष या उससे ऊपर के उम्र में लाभ मिलने लगता है। रिटायरमेंट प्लान के परिपक्व होने के बाद आपको एक तय उम्र के बाद पेंशन के तौर पर धनराशि दिया जाता है। ये धनराशि आपको हर माह पेंशन की तरह दी जाती है।

पेंशन प्लान में प्रवेश अर्थात रिटायरमेंट प्लान को लेने की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 85 वर्ष तक होती है। पेंशन प्लान कि ये प्रवेश सीमा प्रत्येक कंपनियों का अलग-अलग हो सकता है। उदाहरण के लिए ‘SBI लाइफ सरल पेंशन प्लान‘ की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक आप इस प्लान को ले सकते हैं।

इसके अलावा जीवन बीमा के अन्य छोटे-बड़े लाभ भी हैं, चुकी प्रत्येक बीमा कंपनी के अलग-अलग स्कीम होते है, इस लिए सभी के लाभ भी थोड़ा बहुत अलग-अलग हो सकते हैं।

निष्कर्ष –

जीवन बीमा क्या है और इसके कितने प्रकार होते हैं और इसका हमारे लाइफ में क्या महत्व है, इस लेख माध्यम से आपने जाना। इन्शुरन्स या बीमा कहें तो ये बहुत ही व्यापक क्षेत्र है इस लिए सभी बिंदुओं को एक ही लेख में बता पाना संभव नहीं है। इस लिए लाइफ इन्शुरन्स से सम्बंधित आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here