VoWiFi क्या है – Meaning In Hindi

0

हम सभी की एक ही समस्या है कि रिचार्ज खत्म हो गया या मोबाइल का इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म हो गया तो अब नेट कैसे चलाएंगे। लेकिन इसका एक सलूशन है कि हम अपने मोबाइल का WiFi और hotspot ऑन करके या किसी अन्य hotspot से कनेक्ट करा कर नेट चला सकते हैं।

परन्तु हम ऐसा भी सोचते हैं कि जैसे इंटरनेट चला रहे हैं काश उसी तरह से इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल नंबर पर कॉल भी कर पाते। Voice calling के लिए तो हम Whatsapp, Facebook मैसेंजर, Telegram इत्यादि सोशल मीडिया apps का इस्तेमाल करके कर सकते हैं। परन्तु इसमें आवाज रुक-रुक कर आती और जाती है और वॉइस साफ़ भी नहीं होता।

लेकिन क्या हो जब आपको ऐसे व्यक्ति के पास फ़ोन करना है जिसके पास स्मार्टफोन नहीं बल्कि feature फोन अर्थात कीपैड मोबाइल हो या उसके पास यदि स्मार्टफोन हो भी तो इंटरनेट ना हो, तो दोस्तों ऐसे में ही काम आता है VoWiFi.

Smartphones का ये नया feature VoWiFi क्या है, कैसे काम करता है, इसका Hindi में क्या meaning होता है, इस्तेमाल कैसे करते हैं और VoWiFi किस काम में आता है इन सभी बातों को सरल शब्दों में हिन्दी में जानेंगे।

VoWiFi Means In Hindi

सबसे पहले VoWiFi का full form English देखें तो इसका पूरा नाम Voice Over wireless fidelity होता है, तो इस प्रकार से Hindi में इसका meaning वाईफाई के द्वारा वॉयस कॉलिंग होता है। कहने का सरल अर्थ ये है कि Wi-Fi का प्रयोग करते हुए किसी भी मोबाइल नंबर पर आवाज कॉल करना।

VoWiFi क्या है – किस काम में आता है

WiFi calling को ही VoWiFi कहते हैं, जो स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को मोबाइल नेटवर्क ना होने के बाद भी Wi-Fi के माध्यम से फ़ोन कॉल करने की सुविधा प्रदान करता है। Smartphones की ये खूबी VoLTE से मिलती-जुलती है, लेकिन इसमें call करने व SMS भेजने के लिए मोबाइल नेटवर्क का होना जरुरी नहीं है।

VoWiFi kya hai

इसके लिए अच्छे WiFi connection की आवश्यकता होती है। कुल मिलकर ये feature वॉइस कॉलिंग व एसएमएस (मैसेज) भेजने के लिए काम आता है।

सबसे पहले Vo WiFi किस कंपनी ने Launch किया

सबसे पहले voice over Wi-Fi अर्थात वाईफाई कॉलिंग का अनाउंसमेंट Bharti Airtel ने 10 दिसंबर 2019 को नई दिल्ली में किया। लेकिन इसका फायदा एयरटेल के उन्हीं कस्टमर को मिला है जिनके पास Airtel Xstream Fiber व broadband का कनेक्शन है।

अब एयरटेल पब्लिक इस्तेमाल के लिए इसे पूरे भारत में फैला रही है। इसके ठीक बाद Reliance Jio के अपने customers को इसका फायदा देने के लिए भी पूरे भारत में इसका विस्तार करने लगी। ऐसे ही Vodafone Idea (Vi) ने भी इसका विस्तार भारत के अन्य राज्य में करना शुरू कर दिया।

कौन सा फोन VoWiFi को Support करता है?

बहुत से स्मार्टफोन जो अब लांच हो रहे हैं वो वोवाईफाई (VoWiFi) अर्थात Wi-Fi calling को सपोर्ट करते हैं। आपको अपने मोबाइल में इस फीचर को चेक करना है। इसे चेक करने के लिए आपको फोन सेटिंग्स में जाना है, फिर Mobile Network Settings में वहीं आपको Wi-Fi calling का विकल्प मिलेगा।

या फिर वाईफाई की सेटिंग में भी हो सकता है। अगर खोजने में कठिनाई हो तो आप Phone के मुख्य settings ऊपर में सर्च करने का ऑप्शन होगा वहां Wi-Fi Calling लिख कर सर्च कर सकते हैं।

नीचे बताये गए सभी कंपनियों के स्मार्टफोन में VoWiFi सुविधा मिलती है।

  • Vivo स्मार्टफोन्स
  • Oppo
  • POCO मोबाइल में
  • Xiaomi Redmi
  • Realme
  • OnePlus में
  • Samsung लेटेस्ट फोन में
  • Infinix
  • Motorola
  • Apple iPhone
  • इत्यादि में

VoWiFi से Call कैसे करें?

VoWiFi से normal calling या Conference Call दोनों ही कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपके mobile में VoLTE होना जरुरी है इसके बाद Wi-Fi calling की setting होना चाहिए। अगर वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन नहीं है तो अपने एंड्रॉयड OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) को अपडेट करना होगा।

इसके बाद अगर ये फीचर आ जाता है तो नीचे के स्टेप्स को अपना कर Wi-Fi के माध्यम से calling कर सकते हैं। आप चाहें तो phone call recording भी कर सकते हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने mobile के Wi-Fi को किसी हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर लेना है।
  2. आपके phone का VoLTE भी ऑन होना चाहिए।
  3. अब आपको smartphone की settings में जाना है।
  4. वहां ऊपर सर्च बॉक्स में Wi-Fi calling या Voice over Wi-Fi search करना है और उसे ऑन करना है (अगर दो SIM कार्ड है तो दोनों में ऑन करना है या फिर जिस SIM से call करना चाहते हैं सिर्फ उसे ही ऑन करें).
  5. फिर नोटिफिकेशन बार (जो ऊपर से नीचे गिराया जाता है) उसमे भी इसका ऑप्शन दिया होगा उसे भी ऑन करिये।
  6. Wi-Fi calling (voice over WiFi) की सेटिंग अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन्स में अलग-अलग जगह हो सकती है (मुख्यतः ये feature Mobile Network Setting, SIM Card Setting या WiFi setting में मिलती है).
  7. अब आप जैसे पहले कॉल करते थे उसी तरह से फोन लगाना है, लेकिन अब आपकी वॉइस कॉल WiFi के माध्यम से जाएगी।

नोट – ऊपर में बताई गई मोबाइल बनाने वाली कंपनियों के सभी phone में ये फीचर नहीं मिलेगा, VoWiFi का feature कुछ महंगे स्मार्टफोन देखने को अभी मिल रहा है, लेकिन आगे चलकर ये सभी मॉडल में आने लगेगा। इसी के साथ SIM card भी VoWi-Fi को support करता हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here