मेरा ईमेल आईडी और पासवर्ड क्या है इस फोन का कैसे पता करें?

3

मेरा ईमेल आईडी क्या है मैं भूल गया हूं, लोग अक्सर ऐसे सवाल गूगल से पूछते हैं और शायद आप भी उन लोगों में से एक है। यदि आप अपने मोबाइल का Gmail ID या ईमेल आईडी भूल गए हैं और पासवर्ड भी याद नहीं है, तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है।

इस लेख में आप अपने फोन का ईमेल आईडी कैसे पता कर सकते हैं ये बात जानेंगे। स्मार्टफोन में आप किसी भी तरह का ईमेल जैसे Gmail, rediffmail, yahoo mail इत्यादि डाले हैं तो उसे आसानी से पता किया जा सकता है और जीमेल को पता करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं।

यदि Google account का पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे पता नहीं किया जा सकता बल्कि आपको गूगल अर्थात Gmail का password change करना होगा।

लेकिन पासवर्ड चेंज करें उससे पहले आपको ईमेल पता होना चाहिए। यदि मोबाइल में एक से अधिक gmail या कोई भी मेल आईडी है तो सभी को आप देख सकते हैं।

आपके फोन का Email ID क्या है, कैसे पता करें?

यदि बात Gmail ID की करें तो मोबाइल में ही उसे पता किया जा सकता है और इसके बहुत सारे मेथड हैं, जैसे जीमेल ऐप खोल कर, मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर, YouTube app से, Play Store खोल कर, गूगल फोटो, ड्राइव इत्यादि गूगल के प्रोडक्ट वाले apps को खोल कर आप gmail का पता कर सकते हैं।

लेकिन जो सबसे सही तरीका है Gmail आईडी पता करने का वो है Gmail app और phone की settings में जाकर पता करना।

Gmail App से ईमेल आईडी कैसे निकालें

प्रत्येक एंड्रायड मोबाइल में Gmail का app दिया रहता है, तो उसे ओपन करके पता किया जा सकता है।

Email ID kaise pata kare
  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Gmail एप खोलिये
  2. अब दाईं ओर सबसे ऊपर में आपका फोटो दिखेगा, उसपर क्लिक करिये
  3. जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो एक बॉक्स बनकर आएगा वहीं Google के ठीक नीचे आपका नाम और उसी के नीचे जीमेल आइडी लिखा होगा
  4. अब आप उसे कहीं भी लिख कर रख सकते हैं
  5. इसके अलावा आपके फोन में जितने भी gmail id होंगे सभी वहीं पर नीचे एक लाइन से लिखे होंगे

दिक्कत तब होती है जब आपके फोन से जीमेल का एप रिमूव हो गया हो, तब ऐसे में आप मोबाइल की मुख्य सेटिंग्स में जाकर भी पता कर सकते हैं।

Mobile की Settings से सभी Email ID पता करें

इसके लिए सबसे पहले आपको स्मार्टफोन की मेन सेटिंग्स में जाना होगा, इसके बाद आप नीचे के स्टेप्स को देखें।

  • मोबाइल की मुख्य सेटिंग्स में जाने के बाद
  • Users & Accounts वाले ऑप्शन को खोजना है
  • ये ये विकल्प नहीं मिल रहा है तो users & accounts को आप सेटिंग्स में सबसे ऊपर एक सर्च बॉक्स होगा, उसमे सर्च कर सकते हैं
  • अब जब आपको users and accounts या फिर सिर्फ accounts मिल गया है तो उसपर क्लिक करके ओपन करिये
  • जैसे ही users और accounts को खोलियेगा तो वहीं पर सारा gmail ID और अन्य email भी दिख जायेगा
  • इसके अलावा आपको वहाँ फेसबुक, whatsapp, Messenger, Duo, ट्विटर इत्यादि की भी आईडी दिखेगी

जैसे जीमेल ऐप के माध्यम से ईमेल आईडी पता किये है ठीक उसी प्रकार से यूट्यूब एप्प, गूगल क्रोम, गूगल फोटो, Google Drive इत्यादि गूगल के apps में जाकर उसी तरीके से पता कर सकते हैं।

यदि आपको पासवर्ड पता करना है तो उसका मेथड कुछ अलग है, जिसके लिए आप ऊपर में दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Facebook पर प्राइवेसी कैसे लगाएं
एक Phone में दो Instagram Account कैसे चलायें

क्या मोबाइल नंबर से ईमेल या Gmail आईडी पता कर सकते हैं?

जी, यदि जीमेल में पहले से फोन नंबर दिया हुआ है तो आप उसी से लॉगिन कर सकते हैं। इसके लिए Google Chrome खोलना है, फिर Gmail सर्च करके ओपन करना है। इसके बाद Sign in पर क्लिक करके ईमेल की जगह मोबाइल नंबर डालना है और पासवर्ड और फिर login कर लेना है। यदि पासवर्ड भूल गए है तो उसे पता करने के लिए ऊपर में दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

एक मोबाइल में कितना Gmail Id Use कर सकते हैं?

आप जितना चाहे एक, दो, तीन, चार जितना चाहे उतना जीमेल आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपका कोई भी Gmail ID गूगल के पॉलिसी का उल्लंघन नहीं करना चाहिए नहीं तो वो ईमेल आईडी ब्लॉक हो जाएगी और हो सकता है की दूसरे जीमेल भी ब्लॉक हो जाये।

3 COMMENTS

    • Pahle aapko ye batana hoga ki Gmail ID hai ya koi aur email ID? iske baad hi mai kuch bata sakta hu

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here