Airtel का 4G इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये इस App से – 2023 ट्रिक

5

वैसे भी गाँव में या शहर के कुछ बाहरी क्षेत्रों में किसी भी कंपनी जैसे Airtel, Jio, Vi या फिर BSNL का 4G इंटरनेट स्पीड नहीं मिलता। इस वजह लोग प्रतिदिन अपना मोबाइल का डाटा नुकसान कर देते हैं। इस लेख में आपको एयरटेल के 4G SIM का internet speed बढ़ाने के कुछ ऐसे tips देंगे जो सच में 2023 में वर्क करते हैं। इसी के साथ ऐसे ऐप के बारे में बताएँगे जो Airtel के नेटवर्क को थोड़ा बूस्ट करने में मदद करेगा अर्थात नेटवर्क स्पीड को बढ़ायेगा।

Airtel कंपनी के slow internet speed की वजह से ना सिर्फ आपका daily का 4G data बर्बाद होता है। बल्कि अच्छा खासा मोबाइल रहते हुए भी आप ना तो सोशल नेटवर्क चला पते है, ना यूट्यूब, ना ही गूगल क्रोम खोल पते है और ना ही ऑनलाइन कोई अन्य कार्य कर पाते हैं और इस वजह से दिमाग भी चिड़चिड़ा हो जाता है।

2023 में Airtel का कुछ विशेष APN सेटिंग है जिसको करने से आपको fast इंटरनेट का मजा मिलेगा। इसके अतिरिक्त कुछ टिप्स और ट्रिक है जिसको अपनाने से आपको 4G speed में फर्क पड़ेगा और आप YouTube पर HD में वीडियो देख पाएंगे।

किसी भी problem का solution खोजने से पहले आपको होने वाली उस प्रॉब्लम की वजह को खोजना होगा। कहने का मेरा मतलब ये है कि यदि आप नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर हैं अर्थात आके एरिया में 4G network सही नहीं आता तो आपको slow इंटरनेट का सामना करना पड़ेगा।

फिर भी आप स्मार्टफोन में 4G की कुछ settings करके कुछ हद तक speed बढ़ा सकते हैं। और कुछ टिप्स को फॉलो भी कर सकते हैं।

4G Internet की Speed Slow होने के कारण

जैसा की हमने आपको ऊपर में बताया कि किसी भी सलूशन से पहले प्रॉब्लम क्यों हो रही है इसकी वजह जानना जरुरी है। ठीक इसी तरह यदि आपको slow नेट मिल रहा है, तो इस धीमे इंटरनेट की वजह जानना होगा। 4G internet की स्पीड स्लो होने के निम्नलिखित वजह हो सकते हैं।

  • कमज़ोर 4G नेटवर्क की वजह से
  • स्मार्टफोन का अधिक पुराना होना
  • सस्ते मोबाइल की वजह से
  • 4GB RAM से भी कम रैम होना
  • फ़ोन में फालतू apps का होना
  • इंटरनेट का उपयोग करने वाले ऐप्स का अधिक होना।
  • play store, सॉफ्टवेयर अपडेट या ऑटोमैटिक app अपडेट का हमेशा ऑन रहना
  • Net की गलत settings या APN की गलत setting की वजह से
  • आपने किसी और को अपने WiFi हॉटस्पॉट से कनेक्ट कराया हो
  • आपके डेली कोटा (रोज के कोटा) का 4G data का ख़त्म होना

ये कुछ वजह हैं जिनकी वजह से airtel या किसी भी कंपनी के SIM का 4G internet speed slow मिल सकती है।

एयरटेल 4G की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं

एयरटेल का इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये

Airtel 4G की स्पीड बढ़ाने के लिए बताये गए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इन सेटिंग्स को करके आप ना सिर्फ एयरटेल बल्कि अन्य कंपनियों के 4G SIM का speed increase कर सकते हैं। सबसे पहले आपको Airtel का internet speed check करना होगा ताकि ये कन्फर्म हो जाये की कहीं नेटवर्क प्रॉब्लम तो नहीं है।

1. सॉफ्टवेयर अपडेट को ऑफ करें

फ़ोन का ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट हमेशा ऑन रहने पर आपका स्मार्टफोन अपडेट के लिए चेक करता रहता है जिससे इंटरनेट का यूज़ बार-बार होता रहता है जो मोबाइल के नेट स्पीड को धीमा कर देता है।

अगर ऑफ नहीं कर सकते तो कम से कम उसके अपडेट चेक करने के अंतराल को बढ़ा दीजिये। आप सॉफ्टवेयर अपडेट को सफ्ताह, 15 दिन या एक महीना पर सेट कर सकते है।

2. Play Store के ‘Automatic Apps Update’ को Off रखें

Play Store से बहुत सारे apps हमारे smartphone में installed होते हैं, जो हर कुछ दिन पर automatic update होते रहते हैं और इंटरनेट की स्पीड को फ़ास्ट नहीं होने देते।

एक ही बार में बहुत सारे ऐप्स अपडेट होने की वजह से इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है और साथ ही साथ Play Store से कोई भी app download नहीं होता और ना ही install होता है।

Apps के ऑटो अपडेट को बंद करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें। इसके बाद दाहिने हाथ ऊपर कोने में अपने फोटो पर क्लिक करिये और इसके बाद settings में चले जाएँ।

Network Preferences‘ पर टच करके ‘Auto-update apps‘ पर क्लिक करिये। इसके बाद एक छोटा सा बॉक्स आएगा उसमे Don’t auto-update apps पर क्लिक कर दीजिये, फिर Done पर।

3. बेकार (Useless) ऐप्स को Uninstall करें

कुछ एंड्राइड ऐप्स नई नोटिफिकेशन के हमेशा इंटरनेट का इस्तेमाल लगातार करते हैं इसलिए अत्यधिक ऐप होने की वजह से नेट स्लो हो जाता है। अगर आप नेट पर चलने वाले बेकार apps को डिलीट कर देते हैं तो आपके मोबाइल की 4G स्पीड बढ़ जाएगी।

इसके अतिरिक्त अधिक ऐप्स होने की वजह से फ़ोन का प्रोसेसर हमेशा और लगातार इस्तेमाल होता रहता है और रैम भी और इस वजह से फ़ोन भी स्लो और इंटरनेट भी धीमा हो जाता है।

4. फ़ोन लोकेशन को जरुरत ना होने पर बंद रखे

कुछ ऐप लोकेशन का परमिशन मांगते हैं ऐसे apps लगातार मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते है और लोकेशन फीचर इंटरनेट से ही चलता है। ये ऐप्स जब रन करते हैं तो लगातार इंटरनेट अनिवार्य हो जाता है।

5. चाइनीज मोबाइल प्रयोग ना करें

चाइनीज फ़ोन सस्ते होने की वजह से लोग आसानी से खरीद पाते हैं, लेकिन Chinese कंपनियों के स्मार्टफोन जैसे कि Redmi, Oppo, Vivo, Realme इत्यादि के फ़ोन में उनका खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।

हालांकि इनके OS भी Android होते हैं लेकिन इनका यूजर इंटरफ़ेस अलग होता है और ये कंपनिया अपने मन मुताबिक ऐप्स को भर भर के देते हैं।

इनके स्मार्टफोन में पहले से मौजद bloatware इंटरनेट का इतना जम कर इस्तेमाल करते हैं कि आपको 4G नेटवर्क की speed भी slow मिलती है। अगर आपको फ़ोन खरीदना ही है तो कोई भी स्टॉक एंड्रॉयड वाला ही लें।

6. Airplane Mode को एक बार कुछ मिनट के लिए ऑन करें

पता है कैसे लेकिन ये काम करता है, एक बार आपको अपने स्मार्टफोन का एयरप्लेन मोड (flight mode) को ऑन करके फिर ऑफ कर देना है अर्थात एक बार ऑफलाइन करके फिर ऑनलाइन करना है। इससे नेटवर्क रिफ्रेश होता है और नेट की स्पीड पहले से फ़ास्ट हो जाती है।

7. इंटरनेट चलाने के लिए गूगल क्रोम का प्रयोग करिये

इंटरनेट सर्फिंग के लिए सिर्फ गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करना चहिये। क्योंकि Chrome, Google का ही प्रोडक्ट है जिसे बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया है जो आपके सिक्योरिटी के लिए सबसे बेस्ट है और ये गूगल क्रोम बहुत फास्ट ब्राउज़र है।

8. Weather Apps को ऑफ करें या Uninstall करें

Weather apps यानि कि मौसम बताने वाले ऐप्स सबसे अधिक इंटरनेट खत्म करते हैं और इनका जो विजेट मोबाइल के होम स्क्रीन पर होता है वो दिखने में छोटा तो जरूर होता है लेकिन बहुत अधिक नेट का प्रयोग करता है।

इससे स्पीड तो कम होती ही है साथ ही साथ इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म भी होता है, इस लिए मौसम की सेटिंग को ऑफ कर दीजिए।

9. अपने लोकेशन को बदलें

आप जहाँ हमेशा इंटरनेट चलाते हैं, हो सकता है कि वहां airtel 4G का मोबाइल नेटवर्क कम मिलता हो, इस लिए एक बार अपने रूम को बदल कर दूसरे रूम या दूसरे location पर जाकर देखिये शायद स्पीड बढ़ जाये।

10. Network Setting को Reset करें

कभी-कभी network settings में कुछ प्रॉब्लम आ जाती है, ऐसा होने पर आप कुछ भी कर लें एयरटेल की 4G speed नहीं बढ़ती, इस लिए अंत में mobile के network setting को एक बार reset करना चाहिए।

इसके लिए phone की settings में जाना है और वहां reset network setting को खोज लेना है या ऊपर में सर्च बॉक्स में टाइप करके खोज लें है। इसके बाद उसे पूरा reset कर लेना है और फिर मोबाइल को switch off करके on करना है। ऐसा करने से यदि आपका WiFi, Hotspot और Bluetooth कनेक्ट नहीं हो रहा तो वो भी काम करने लगेगा।

Airtel APN Setting June 2023

माफ़ करियेगा दोस्तों लेकिन मैं आपको गुमराह नहीं करना चाहता। APN setting या best APN settings in Airtel जैसा कुछ जादूई सेटिंग नहीं होता। मेरा कहने का मतलब यह है कि आप कोई भी ऐसा एपीएन setting करके 4G इंटरनेट की स्पीड नहीं बढ़ा सकते।

बल्कि एयरटेल व अन्य टेलीकॉम कंपनियों की ओर से जो डिफ़ॉल्ट नेट की सेटिंग दी जाती है वही सबसे बेस्ट होती है। Airtel को पता है कि उनको अपने कस्टमर को क्या देना है जो बेस्ट काम करे।

कोई भी कंपनी अपने ग्राहक नहीं खोना चाहेगी, इस लिए जो इंटरनेट सेटिंग airtel की ओर से दी जाती है वो सबसे उत्तम होता है। हाँ आप एक काम कर सकते है, पहले से मौजूद सेटिंग में जाकर सबसे नीचे में Bearer में LTE को टिक कर सकते हैं।

इससे आपको 4G की जो बेस्ट स्पीड संभव होगी वो मिल जाएगी। Internet की speed पूरी तरह आपके एरिया नेटवर्क और स्मार्टफोन पर निर्भर करता है।

क्या App से बढ़ा सकते है एयरटेल 4G Speed?

App से airtel 4G की स्पीड बढ़ाने के कॉन्सेप्ट को समझे, दरअसल ऐसा कोई भी ऐप नहीं है जो सीधे-सीधे 4जी की नेट speed को increase कर सके। कोई भी app डायरेक्टली नहीं इन-डायरेक्टली ही स्पीड को बूस्ट कर सकता है या speed बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है।

यहाँ कहने का सीधा सा मतलब है कि कोई ऐसा ऐप जो बैकग्राउंड में रन हो रहे कई सारे app के प्रोसेस को समाप्त कर सके, लोकेशन को जरुरत ना होने पर बंद कर सके, फ़ोन के सभी प्रकार के आटोमेटिक अपडेट को बंद कर दे, इस्तेमाल ना हो रहे apps को हाइबरनेट कर सके, junk फाइल, रैम और मेमोरी को क्लीन कर सके, ऐसा app ही कुछ हद तक नेट की स्पीड को बढ़ा सकता है

ऐसा इस लिए क्योंकि सभी app के प्रोसेस बंद हो जाने और रैम क्लीन हो जाने के बाद जो वास्तविक स्पीड होगी वो आपको मिलेगी।

एक ऐप है जिसका नाम Greenify है, ये app आपके मोबाइल के apps को हाइबरनेट करने में मदद करता है, जिससे फ़ोन के प्रोसेसर और रैम का यूज़ कम हो जाता है। इस प्रकार आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी फ़ास्ट चार्ज होती है और इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ जाती है।

इसके अलावा Okla Speed Test के app में एक feature होता जो आपके एरिया में नेटवर्क कवरेज को भी बताता है, जिससे आपको कहाँ इंटरनेट सही मिलेगा उसकी जानकारी मिल जाती है।

Opensignal भी एक ऐसा ही एप्प है जो नेटवर्क को बताता है, और उसमे मौजूद कंपास आपको गाइड भी करता है कि आपको कहाँ जाना चाहिए अच्छे नेटवर्क के लिए।

इसके अलावा Signal Strength नाम का app network को बताता है की High है, low है, medium है, जिससे आपको अंदाज हो जायेगा कि जहाँ आप हैं वहाँ नेट क्यों slow चल रहा है।

Airtel Thanks भी बड़े काम का app है जो आपके एरिया में मौजूद टावर स्ट्रेंथ अर्थात नेटवर्क एयरटेल का कहाँ ज्यादा है, बता देता है।

निष्कर्ष-

किसी भी तरह का ट्रिक ऐसा नहीं है तो एयरटेल या किसी भी SIM का इंटरनेट स्पीड 10 गुना बढ़ा सके, हाँ ऊपर के कुछ टिप्स को अपना कर आप 4G की वास्तविक स्पीड को प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा कोई भी APN setting work नहीं करता, आपको जो नेटवर्क मिलेगा वैसा ही स्पीड मिलेगा।

5 COMMENTS

    • Net nahi chal raha hai to kya problem dikha raha hai?? Waise aap ek baar Network settings ko reset karo, aur SIM ko saaf karke ek baar dubara insert karo, and mobile ko restart ek baar karo dost, net chalne lagega

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here