10000 तक मोबाइल 4GB RAM के साथ – Micromax, Vivo, realme, Infinix

0

Vivo, Oppo, Realme, Infinix, Samsung, Redmi ऐसे बहुत सारी कंपनी हैं जिनके मोबाइल फ़ोन्स 10,000 रूपए तक 4GB RAM के साथ आते हैं। जी हाँ आपको चौकने की जरुरत नहीं। अगर आपका बजट 10 हजार रुपये हैं तो आपके बेस्ट से बेस्ट स्मार्टफोन बताएँगे जिनके 5000 mAh बैटरी, 4GB RAM होंगे और जिसका उपयोग आप अपने दैनिक जीवन में कर सकते हैं।

जो 10000 तक मोबाइल 4GB RAM के साथ ऑनलाइन मिल रहे हैं उनके प्रोसेसर भी अच्छे हैं, जिससे आप नार्मल कैसुअल गेम खेल सकते हैं।

अगर आप 10000 तक बेस्ट कैमरा वाला फ़ोन लेने हैं तो इस अंत तक जरुरी पढियेगा, क्योंकि इस लेख में मैंने कुछ ऐसे मॉडल के फ़ोन बताएं हैं जो सेल्फी से लेकर HD फोटो और HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी करते हैं। अगर आप बेस्ट परफॉरमेंस फ़ोन 10,000 तक लेना चाहते हैं तो विश्वास मानिये को पढ़ कर आप निराश नहीं होंगे।

ऐसा माना जाता है कि भारत वर्ष में 10000 के प्राइस रेंज वाला मोबाइल मध्यम वर्ग के लोगो लिए होता है और ये बात कुछ हद तक सही भी है, क्योंकि ये प्राइस रेंज है ऐसा जिसे लगभग सभी लोग वहन कर सकते हैं।

इस लिए हमने 10 हजार वाले प्राइस रेंज को चुना है और उन सभी features जैसे कि कम से कम 4 GB RAM, अच्छा processor, 48MP मुख्य कैमरा, 90 Hz वाला और FHD+ (फुल एचडी +) display, 5000 mAh battery इत्यादि फीचर्स को ध्यान में रखते हुए लिस्ट तैयार की है।

10,000 तक का स्मार्टफोन 4GB RAM के साथ

आपके पॉकेट को ध्यान में रखते हुए हमने दस हजार के अंडर बेस्ट ब्रांड के फ़ोन का चुनाव किया है। जिसमे नाम आता है सैमसंग, Vivo, Redmi, Motorola, realme, Infinix Hot इत्यादि।

4GB RAM मोबाइल से आपको बिना रुकावट स्मूथ परफॉरमेंस मिलता है, अगर फ़ोन अच्छे ब्रांड अथवा कंपनी का हो तो 4 GB RAM की सहायता से आप हाई एन्ड गेम जैसे ट्रक सिम्युलेटर, ट्रैन simulator, कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल, Gangstar Vegas: World of Crime इत्यादि मल्टीप्लेयर गेम खेल सकते हैं।

10000 तक मोबाइल 4GB RAM वाला

इसके अतिरिक्त मल्टीटास्किंग, इंटरनेट सर्फिंग, वीडियो एडीटिंग, वीडियो कॉलिंग ग्रुप चैटिंग इत्यादि कार्य आसानी कर सकते हैं। हालांकि रैम के साथ-साथ स्मार्टफोन्स का प्रॉसेसर भी इन सभी टॉस्किंग में मदद करता है। तो चलिए जानते हैं 4जीबी रैम के साथ-साथ बेस्ट processor वाला मोबाइल्स के बारे में।

Micromax IN Note 1

4GB RAM और MediaTek Helio G85 processor के साथ मिक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन आपको एक अच्छा गेमिंग परफॉरमेंस देने वाला है। इस दाम के अंदर हेलियो जी85 प्रॉसेसर अच्छा विकल्प है। मिक्रोमक्स इन नोट 1 को पहले नंबर पर रखने का कारण इसका पूर्ण रूप से स्वदेशी होना है। यह मोबाइल पूरी तरह से Made In India फ़ोन है।

दूसरा कारण इसका OS है क्योंकि इसमें आपको 100% स्टॉक एंड्राइड देखने को मिलता है जो मोबाइल चलाने के अनुभव को नेक्स्ट लेवल तक ले जाता है। हम सभी जानते हैं कि स्टॉक एंड्रॉयड में ब्लॉटवेयर ऐप्स नहीं होते इस लिए आपको अधिक जगह मिल जाती है जिससे आप अतिरिक्त फोटो व वीडियो अपने फ़ोन में सेव कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने आवश्यकता के अनुसार ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।

जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका 6.67 इंच का बड़ा सा डिस्प्ले है, जो वीडियोस देखने या इंटरनेट चलने के लिए एक अच्छा विकल्प है।

अन्य फीचर्स

  • Full HD+ आईपीएस Display
  • दो सिम कार्ड सपोर्ट
  • फ़ास्ट चार्जिंग – हाँ
  • 18W चार्जर
  • MediaTek Helio G85 ‘MT6769V/CZ’ प्रोसेसर
  • ओक्टा कोर
  • 2 GHz प्रोसेसर स्पीड
  • 2400 x 1080 Px रेसोलुशन
  • रोम 64GB (इंटरनल स्टोरेज)
  • रैम 4GB
  • 256 GB मेमोरी कार्ड सपोर्ट
  • 48MP + 5MP + 2MP + 2MP बैक साइड कैमरा
  • 16 MP सेल्फी कैमरा (फ़्लैश लाइट के साथ)
  • 4G VoLTE, 4G LTE, WCDMA, GSM मोबाइल नेटवर्क का सपोर्ट
  • 5000 mAh बैटरी का पावर
  • Micromax IN Note 1 में गेम खेल सकते हैं – हाँ
  • WiFi – हाँ
  • ब्लूटूथ 5.0 – हाँ
  • हॉटस्पॉट – हाँ
  • अन्य फीचर्स उपलब्ध हैं – हाँ

Infinix Hot 10S

अभी इंफीनिक्स कंपनी मोबाइल की दुनिया में नई-नई है इस लिए मैं सोच रहा था इस स्मार्टफोन को अपने लिस्ट में शामिल करू या नहीं? लेकिन मेरे व्यक्तिगत कुछ मित्र इस मोबाइल का अपने दैनिक जीवन में उपयोग में कर रहे हैं।

10000 तक ये मोबाइल ना सिर्फ 4GB RAM के साथ आता है बल्कि इसका MediaTek का Helio G85 प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए पर्याप्त है और इस फ़ोन में 64जीबी अंदर का स्टोरेज मिलता है जिसे आप आसानी से चिप अर्थात मेमोरी कार्ड मदद से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं।

Infinix Hot 10S का बैटरी पूरे दिन के लिए पर्याप्त है, यही नहीं आप इस मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए अर्थात फ़ोन पर बात, गेम खेलते हुए या इंटरनेट चलाते हुए पूरा दिन बिता सकते हैं। 6000 mAh की बैटरी इंफीनिक्स हॉट 10S को जबरदस्त बैकअप देती है और इस फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होती। यह फ़ोन फुल चार्ज होने पर आपको कम से कम दो दिन का बैकअप देता है।

इसका डिस्प्ले बड़ा है जो लगभग 6.82 इंच है, इस प्रकार से इसमें वीडियो देखने का अनुभव भी उत्तम है। HD+ डिस्प्ले का 90Hz रिफ्रेश रेट है जो आपको स्मूथ टच का अनुभव प्रदान करता है।

इसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सेल और 2MP है जो डेली लाइफ की यादों को अच्छे क्वालिटी में कैद कर लेता है। फ्रंट कैमरा 8MP का है जो एवरेज है।

अन्य फीचर्स

  • 4G LTE – हाँ
  • ब्लूटूथ 5.0 – हाँ
  • WiFi
  • NFC – नहीं
  • इंफ्रारेड – नहीं
  • दो SIM – हाँ, नैनो + नैनो
  • MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
  • प्रोसेसर स्पीड 2 Ghz
  • 6.82 inch HD+ LCD आईपीएस डिस्प्ले
  • 1640 x 720 पिक्सेल रेसोलुशन
  • इत्यादि

realme C25Y – Metal Grey

4GB RAM वाला यह मोबाइल बहुत डिमांड में रहता है, इस लिए इसका प्राइस कभी 10,000 के नीचे तो कभी 10,999 तक चला जाता है। जब ये स्मार्टफोन 9,499 रुपये में मिले तो आपको तुरंत ले लेना चाहिए। क्योंकि इस बजट अंदर आपको 50MP + 2 MP + 2MP रियर कैमरा प्राप्त होता है। कैमरा क्वॉलिटी एवरेज से ऊपर है अर्थात आपको daily life photo की क्वालिटी अच्छी मिल जाती है।

C25Y का बैटरी 5000 mAh वाला है जो सिर्फ नाम भर का नहीं काम भर का है कहने का अर्थ ये है कि इसका बैकअप काफी अच्छा मिलता है। कस्टमर रेटिंग के अनुसार इसका बैटरी लाइफ पूरे दिन आराम से चलता है, सभी टास्क करते हुए।

1600 x 720 पिक्सेल्स वाले इस फ़ोन के 6.5 इंच के HD प्लस display में वीडियो देखने, गेम खेलने या इंटरनेट चलाने का अनुभव अच्छा मिलता है।

ड्यूल SIM (नैनो+नैनो) है और अच्छी बात कि इसमें हाइब्रिड सिम नहीं लगता, इसी के साथ realme का ये स्मार्टफोन 4G और VoLTE, LTE, 3G, 2G इत्यादि को सपोर्ट करता है।

इन सब के बाद इस मोबाइल में WiFi, mobile-Hotspot, ब्लूटूथ जैसे कॉमन फीचर दिए हुए हैं। इसमें इनबिल्ट NFC नहीं है।

अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं तो C25Y में प्रीबिल्ट Dirac Sound Effect देखने को मिलता है, जो म्यूजिक को कुछ हद तक बेहतर बना देता है।

मोबाइल के दूसरे सामान्य फीचर्स

  • 256GB मेमोरी कार्ड सपोर्ट
  • 64 GB इंटरनल स्टोरेज
  • 4GB RAM
  • एंड्राइड 11 OS (realme इंटरफ़ेस R एडिशन)
  • 4G, 3G, Wi-Fi, EDGE, GPRS
  • ब्लूटूथ वर्शन 5.0
  • 1080p HD वीडियो रिकॉर्डिंग
  • 8MP फ्रंट कैमरा
  • इत्यादि

Vivo U10

हालांकि VIVO U10 का कोई फिक्स्ड प्राइस नहीं है और ये स्मार्टफोन दस हजार के अंदर नहीं बल्कि इसके आस-पास रहता है। अगर ये फ़ोन 10,940 तक मिलता है तो आप इस फ़ोन को ले सकते हैं।

इसे लिस्ट में शामिल करने का एकमात्र उद्देश्य इस मोबाइल का 4 GB रैम है। मौजूदा समय में ये फ़ोन ऑनलाइन स्टोर पर नहीं बिक रहा और आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है।

Vivo U10 के Features

  • 4जीबी रैम, 64 जीबी रोम (इंटरनल स्पेस)
  • 256 GB सपोर्ट
  • 6.35 इंच HD+ display
  • 1544×720 Pixels स्क्रीन रेसोलुशन
  • 13MP + 8MP + 2MP बैक साइड का कैमरा
  • 8 मैगपिक्सेल्स फ्रंट सेल्फी कैमरा
  • बैटरी – 5000 mAh (18 वाट फ़ास्ट चार्जर के साथ)
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 AIE प्रॉसेसर
  • ड्यूल सिम उपलब्ध
  • हाइब्रिड SIM Slot नहीं
  • Adreno 610 ग्राफ़िक (GPU)
  • प्रोसेसर का प्रकार – Octa Core
  • स्पीड – 2 GHz
  • 4G VoLte, LTE
  • इत्यादि

निष्कर्ष:

दोस्तों अभी बहुत से 10000 तक मोबाइल 4GB RAM के साथ अवेलेबल हैं जिनको इस लिस्ट में एक सफ्ताह के अंदर डाला जायेगा, इस लिए इस पोस्ट को खोल कर देखिएगा।

updating soon

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here