iBall Baton Router Login और Password Change कैसे करें 2023 में

0

iBall Baton router का WiFi password change करना हो या Excitel Wi-Fi का password बदलना हो, सभी router के लिए लॉग इन करने का लगभग एक ही IP address होता है जो कि 192.168.1.1 है. इस IP address को अपने Chrome web browser के address बार में टाइप करके लॉग इन कर सकते हैं और इसका पूरा मेथड नीचे बताया गया है.

अगर आप किसी भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कि broadband सेवा लेते हैं तो आपको एक router कि जरुरत होती है, उस wifi router के माध्यम से आप अपने PC में इंटरनेट चला सकते हैं और अन्य डिवाइस जैसे कि smartphone, लैपटॉप, टेबलेट इत्यादि में भी हॉटस्पॉट की सहायता से इंटरनेट access कर सकते हैं.

हालांकि आपके ISP की ओर से भी Wi-Fi modem या router दिया जाता है. लेकिन इसके अतिरिक्त यदि आप बाज़ार से कोई Wi-Fi router इस्तेमाल करना चाहे तो कर सकते हैं. ऐसे में यदि आप iBall Baton router का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे के स्टेप्स को फोलो करके SSID नाम और उसका पासवर्ड change कर सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं iBall Baton router को लॉग इन करके WiFi का name और password कैसे बदले.

iBall Baton Router Login कैसे करें 2023 में?

जैसा कि आपको ऊपर में बताया गया कि किसी भी राऊटर को login करने के लिए लगभग एक ही IP address लगता है. किसी-किसी router का इप address अलग हो सकता है. यदि IP address नहीं पता तो आपको Router के डब्बे के पीछे या नीचे देखना होगा वहीं कहीं लॉग इन करने के लिए IP एड्रेस दिया होगा.

iBall Baton Router Login
  • सबसे पहले iball baton router को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ दिए गए तारो द्वारा कनेक्ट कर लीजिये.
  • आपको ISP की ओर से दिया गया WAN cable दिया जायेगा जो आपके modem के साथ कनेक्ट होगा और वो modem ISP से कनेक्ट होगा.
  • इसके अलावा आप चाहे तो LAN cable को अपने computer या laptop से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इतना होने के बाद आपको power adapter को router से जोड़ना है और router को ऑन करना है.
  • कुछ समय तक router बूट करेगा, जब पूरी तरह से ऑन हो जाये तो इसके बाद आपको अपने smartphone के के WiFi settings में जाना है और Wi-Fi को on करना है.
  • कुछ टाइम में ही iball baton नाम से WiFi दिखेगा, अब आपको उसपर क्लिक करना है और आपका मोबाइल iball baton WiFi से ऑनलाइन कनेक्ट हो जायेगा.
  • जब आप पहली बार iBall Baton से connect करते हैं तो उसमे कोई भी password नहीं होता वो open network होता है.
  • अब जब आपका फ़ोन WiFi से connect हो गया है तब आपको मोबाइल के ही Chrome browser खोलना है और उसमे 192.168.1.1 ये वाला IP address टाइप करना है.
  • अब आपको login करने के लिए password पूछेगा, password आपके router के डिब्बे पर दिया होगा जो आम तौर पर admin के नाम से होता है.
  • Password वाले बॉक्स में admin टाइप करना है और login कर लेना है.

इस प्रकार से आप अपने iBall Baton के वाईफाई router में लॉगइन कर लेंगे.

नीले लिंक पर क्लिक करने इन्हें भी पढ़ें, बड़े काम की लेख है-

Airtel Xstream Fiber क्या है In Hindi
इंटरनेट 4G, 5G और ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्ट कैसे करें और कैसे बढ़ाएं
मोबाइल का नेट डाटा जल्दी खत्म होता है तो बचाने की क्या सेटिंग करें

iBall Baton Wi-Fi Router का Password कैसे Change करें

iBall router में जब आप login कर लेंगे तो वहां आपको WAN settings के नीचे तीन option दिखेगा एक PPPoE, दूसरा Dynamic IP और तीसरा Static IP का. आपको पहला वाला विकल्प यानी PPPoE को सेलेक्ट करना है.

अब आपको username और password वाले बॉक्स में वो user name और password टाइप करना है जो आपको ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेते समय आपके ISP (Internet Service Provider) ने दिया होगा.

इसके बाद थोडा नीचे आने के बाद आपको SSID वाले बॉक्स में वो नाम लिखना है जो आप अपने Wi-Fi का रखना चाहते हैं. अब Wireless Password वाले खाली बॉक्स में WiFi का पासवर्ड टाइप करना है और लाल रंग के save बटन पर क्लिक कर देना होगा.

इस प्रकार से आपके iball Baton router के Wi-Fi का SSID name और password change हो जायेगा.

निष्कर्ष:

iBall router के WiFi का नाम और पासवर्ड change करना बहुत ही आसन है जो कि आपको इस लेख के माध्यम से पता चल गया होगा. ज्यादा आसानी के लिए आप ऊपर में दिए गए video को देख सकते हैं और कुछ समझ ना आये या कोई समस्या आ रही हो तो नीचे के कमेंट करके पुच सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here