Asianet Fiber Broadband Plans In Kerala – 2022

0

Asianet Fiber Broadband Plans In Kerala, कौन-कौन से है कितना monthly recharge है asianet का? Kerala city के लिए कौन सा best plan aisanet की ओर से है? asianet broadband 499 plan का पूरा detail क्या है?

Asianet fiber broadband high internet speed के साथ आता है जिसके लगभग चार plans available हैं. सभी plans में unlimited data के साथ-साथ high speed वाली internet service मिलती है.

Asianet fiber की ओर से corporate plans भी आता है जिसमे आपको mini leased line और enterprise solution का विकल्प मिलता है. हालांकि ये आम लोगो के लिए नही है और थोड़े महंगे plan भी होते हैं.

घर, ऑफिस, किसी छोटे बिज़नस के लिए Asianet fibernet broadband के चार plans मौजूद है जो साधारण लोगों के लिए उपयुक्त है.

Fiber के किसी भी plan पर एक laptop bag बिलकुल free मिलता है.

Fiber Broadband Plans & Price

Asianet fiber broadband (FTTH) के चार different range के main plans Kerala state के लिए available है. नीचे बताये गए किसी भी भी एक plans को सेलेक्ट करके new connection के लिए ऑनलाइन apply कर सकते हैं.

asianet fiber plans

यदि कोई एक्स्ट्रा जानकारी चाहिए तो Asianet fibernet customer care के फ़ोन नंबर पर contact कर सकते हैं. तो चलिए सभी plans को देखते हैं.

Monthly Plan PriceInternet DataNet SpeedInstallation Charge
₹ 549UnlimitedMax 70Mbps₹ 1499
₹ 749Unlimited Internet150 Mbps₹ 1499
₹ 999Unlimited Data200Mbps₹ 1499
₹ 1499Unlimited Internet300 Mb/s₹ 1499

सभी plans के साथ Asianet कंपनी एक Laptop bag बिलकुल free दे रही है. हालांकि कंपनी unlimited internet data कहती है लेकिन यदि आप fiber को व्यावसायिक तौर पर उपयोग करते हैं तो monthly 3000 GB से लेकर 5500 GB मिलता है, ये बात AsianetBroadband के official website के Terms & Conditions वाले पेज पर साफ-साफ लिखा हुआ है.

Asia Net Fiber Offers

Asianet fiber (FTTH) offers की बात करें तो Asia net broadband की ओर से प्रत्येक plans पर एक Laptop bag free दिया जा रहा है, लेकिन अभी कोई festive offers नहीं चल रहे हैं.

Asianet Broadband 499 Plan Details

Asianet broadband के ₹ 499 वाले plan में एक month के लिए unlimited internet मिलता है जिसमे आपको 40Mbps की upload और download speed देखने को मिलती है और ये plan students के लिए best है.

इन्हें भी पढ़ें:

Asianet Fibernet Customer Care

Asianet Fibernet Customer Care का contact number new connection के लिए 80860 11111 है और इनका Helpline नंबर 90720 90721 है.

New Connection के लिए Apply कैसे करें?

New connection के लिए apply करने के लिए आपको Asianet broadband plans के इस पेज पर जाना है, उसके बाद किसी एक plan के नीचे Get Connection पर क्लिक करना है. अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, district और address भर कर submit करना है. आप चाहे तो customer केयर को कॉल भी कर सकते हैं.

FAQ

Asianet Fiber का कौन सा Plan Family Use के लिए Best है?

₹ 549 वाला monthly plan family use के लिए best है क्योंकि इसमें भी आपको unlimited data और 70Mbps की high speed internet मिलती है.

Office Work के लिए कौन सा Plan Best है?

Office के moderate work के लिए ₹ 749 वाला monthly plan अच्छा है इसमें आपको 150 Mb/s की high downloading और uploading speed मिलती है.

Asianet Fiber Broadband का Data Usage कैसे Check करें?

Data usage check करना बहुत ही आसन है, इसके लिए आपको asianet के वेबसाइट में अपने account में login करना होगा और वहां पर myabb.in वाले सेक्शन में data usage की जानकारी मिलेगी.

क्या मुझे Asianet Broadband की ओर से सच में Unlimited Internet Data मिलता है?

Asianet Broadband की ओर से इतना data तो मिल जाता है की पूरे महीने use करने के बाद भी data ख़त्म नही होता, हालांकि कुल मिलाकर 3000 GB से लेकर 5500 GB internet data मिलता है जो कि बहुत अधिक है.

Asianet के Broadband के New Connection पर मुझे क्या-क्या मिलेगा?

Asianet FTTH के new connection लेने पर कंपनी पूरा setup करके देती है और साथ में आपको एक modem (Wi-Fi router) मिलता है.

निष्कर्ष-

ऊपर में बताये गए plans Asianet fiber के main plan हैं जिनकी detail जानकारी आपको मिल गई, इसके अलावा asianetbroadband के अन्य combo plans भी उपलब्ध है जिनमे आपको internet के साथ-साथ TV channels देखने को मिलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here