Airtel Xstream Fiber Broadband Plans In Bhopal

0

Airtel xstream Fiber Broadband Plans In Bhopal, कौन-कौन से है कितना monthly recharge है Airtel stream का? Bhopal city के लिए कौन सा best plan Airtel xstream की ओर से है? Airtel xtreme broadband 499 plan का पूरा detail क्या है?

Airtel xstream fiber broadband high internet speed के साथ आता है जिसके लगभग 8 plans available हैं. सभी plans में unlimited data के साथ-साथ high speed वाली internet service मिलती है.

Airtel fiber की ओर से Infinity plan भी आता है जिसमे आपको 1Gbps ki ultra high speed net और ultra high speed internet और unlimited data मिलता है. हालांकि ये आम लोगो के लिए नही है और थो थोडा महंगा plan भी है.

घर, ऑफिस, किसी छोटे बिज़नस के लिए Airtel xstream fibernet broadband के 8 plans मौजूद है जो साधारण लोगों से लेकर commercial use के लिए उपयुक्त है.

Fiber के किसी भी plan पर एक Wi-Fi router बिलकुल free मिलता है.

Fiber Broadband Plans & Price

Airtel xstream fiber broadband (FTTH) के 8 different range के main plans Bhopal city के लिए available है. नीचे बताये गए किसी भी भी एक plans को सेलेक्ट करके new connection के लिए ऑनलाइन apply कर सकते हैं.

Airtel Broadband Plans In Bhopal

यदि कोई एक्स्ट्रा जानकारी चाहिए तो Airtel xstream fibernet customer care के फ़ोन नंबर पर contact कर सकते हैं. तो चलिए सभी plans को देखते हैं.

Plan NameMonthly RentInternet DataSpeedCallsOther Benefits
Basic₹ 499Unlimited40 Mb/sLocal & STD calls unlimitedAirtel Thanks
Basic + TV₹ 699Unlimited40 Mb/sLocal & STD UnlimitedDisney+ Hotstar, Xstream Premium, Apollo, FASTag, Wynk
Standard₹ 799Unlimited100MbpsUnlimited callingXstream Premium, Apollo, FASTag, Wynk
Entertainment₹ 999Unlimited200 MbpsSTD & Local UnlimitedDisney+ Hotstar, Amazon Prime, Xstream Premium, VIP Service, Apollo, FASTag, Wynk Premium
Entertainment + TV₹ 1099Unlimited Internet200MbpsSTD and Local calling unlimitedDisney+ Hotstar, Amazon Prime, Xstream Premium, VIP Service, Apollo, FASTag, Wynk Premium
Professional₹ 1498Unlimited data300 MbpsunlimitedDisney+ Hotstar, Netflix Basic, Amazon Prime, Xstream Premium, VIP Service, Apollo, FASTag, Wynk Premium
Professional + TV₹ 1599unlimited300MbpsSTD & Local UnlimitedDisney+ Hotstar, Netflix Basic, Amazon Prime, Xstream Premium, VIP Service, Apollo, FASTag, Wynk Premium
Infinity₹ 3999Unlimited internet1GbpsSTD & Local Unlimited callingDisney+ Hotstar, Netflix Premium, Amazon Prime, Xstream Premium, VIP Service, Apollo, FASTag, Wynk Premium

सभी plans के साथ Airtel xstream कंपनी एक modem (WiFi router) बिलकुल free दी जाती है. हालांकि कंपनी unlimited internet data कहती है लेकिन ये 3333 GB इसकी अंतिम limit है और इसके बाद ये 1 MBPS हो जाती है. इसी के साथ आप इसका commercial use नहीं कर सकते. कंपनी ऐसा इस लिए करती है क्योंकि data का गलत इस्तेमाल ना हो.

Airtel Fiber Festival Offers

Airtel xstream fiber (FTTH) offers की बात करें तो Airtel broadband की ओर से प्रत्येक plans पर एक वाई-फाई router और complete कनेक्शन किया जाता है. Festival Offers की बात करें तो Holi, Diwali, Dussehra, Eid, Ramadan, Independence Day, Onam Festival, Navratri, Janmashtami, Ganesh Chaturthi, Vijayadasami, Christmas जैसे festival पर नए-नए offers आते रहते हैं.

Airtel xstream Broadband 499 Plan Details

Airtel xstream broadband के ₹ 499 वाले plan में एक month के लिए unlimited internet मिलता है जिसमे आपको 40Mbps की upload और downloading speed देखने को मिलती है और ये plan 4 लोगों family member के लिए best है. साथ ही Local और STD calls के साथ airtel thanks offer भी मिलता है.

Airtel xstream Fibernet Customer Care

Airtel xstream Fibernet Customer Care का contact number new connection के लिए (0755) 4444121 है और इनका Helpline नंबर 121 है.

ये Plans भी आपके काम की है जरुर पढ़ें:

Airtel Xstream Fiber Broadband Plans In Indore

Airtel Xstream Fiber Broadband (FTTH) Plans In Pune

इंटरनेट 4G, 5G और ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्ट कैसे करें और कैसे बढ़ाएं

New Connection के लिए Apply कैसे करें?

Online New connection apply करने के लिए आपको Airtel xstream broadband plans के official पेज पर जाना है, उसके बाद किसी एक plan के नीचे Buy Now पर क्लिक करना है. अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, district और address भर कर submit करना है. आप चाहे तो customer केयर को कॉल भी कर सकते हैं.

FAQ

Airtel Fiber Data Limit कितना है?

Airtel fiber ब्रॉडबैंड का monthly data limit 3333 GB, अगर आप पूरा internet एक महीने के अंदर ही इस्तेमाल कर लेते हैं तो फिर इसकी speed 1 MBPS हो जाती है, ऐसा कंपनी के official website के Terms and Conditions वाले पेज पर लिखा है.

Airtel Broadband का Data Usage कैसे देखे या Check करें?

Data usage check करने के लिए आप या तो airtel mobile app का use कर सकते हैं या फिर कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने account में login करके भी internet कितना use हुआ check कर सकते हैं.

Airtel Xstream Fiber का Bestseller Plan कौन सा है?

Xstream fiber broadband का ₹ 999 वाला Entertainment plan ही Bestseller plan है. इसमें आपको Disney+ Hotstar और Amazon Prime का subscription एक साल के लिए मिलता है.

Airtel Xstream Fiber के Plans Prepaid हैं या Postpaid?

Xstream Fiber के सारे plans postpaid हैं अर्थात प्रत्येक माह इसका bill आता है जिसका आप ऑनलाइन payment कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में आपने airtel xstream fiber के all plans Bhopal city के लिए कौन कौन से है ये जाना. सामान्य इस्तेमाल के लिए Basic 499 वाला plan best है, ये 4 लोगों वाले family members के लिए पर्याप्त है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here