इस छोटे से लेख में आपको Airtel Xstream fiber plans in Indore की जानकारी हिंदी में मिलेगा। अप जानेंगे कि Indore city के लिए सबसे best plan कौन सा है। अगर आप Madhya Pradesh के Indore शहर से है तो आपको airtel wifi का plans लेना सबसे अच्छा रहेगा।
इसके साथ आप जानेंगे कि airtel xstream fiber के किस plans में कितना internet speed मिलता है आपके Indore city में। Airtel Xstream fiber और Jio fiber दोनों ही ब्रॉडबैंड service Indore में उपलब्ध है और आप इनमे से किसी भी कंपनी का चुनाव कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपका मन Airtel की ओर जाने अर्थात इसकी ही service लेने का है तो एक बार plans को अच्छे से समझ लीजिए। ताकि आपको decide करने में आसानी हो और कौन सा broadband प्लान आपके लिए उपयुक्त रहेगा ये जानकारी भी मिल जाये।
Airtel xstream fiber के कई सारे plans Indore city के लिए उपलब्ध है, जिसमे आपको unlimited internet मिलता है और सभी plans की download और upload स्पीड थोड़ी अलग-अलग है।
आपके कार्य के अनुसार आपको कितना स्पीड चाहिए ये जानना जरुरी है। आपमें से कई लोग internet पर फालतू पैसा खर्च कर देते हैं, और Airtel के महंगे plans ले लेते हैं, जो व्यर्थ जाता है।
इस लेख में Airtel xstream fiber broadband के all plans का detail बताया गया है, जो आपको सही plan लेने में सहायता करेगा। इस प्रकार से आपका कार्य भी हो जायेगा और monthly ब्रॉडबैंड के पेमेंट में व्यर्थ पैसा भी नहीं लगेगा।
इस लेख में Airtel के Xstream fiber broadband को कैसे लगवाए या apply करें इसके बारे में भी जानकारी आसान हिंदी में दी गई है। बहुत ही छोटे शब्दों में आपको जानकारी बताई जा रही है।
Airtel Xstream Fiber Broadband Plans In Indore

Airtel Xstream Fiber के निम्नलिखित plans Indore city के लिए उपलब्ध है जो minimum 499 rupees per month से शुरू है.
Plan Name | Price (Monthly Postpaid) | Data | Internet Speed | Calling | Additional Benefits |
---|---|---|---|---|---|
Basic | ₹ 499 | Unlimited | 40Mbps | Unlimited Local & STD calls | Airtel Thanks |
Basic + TV | ₹ 699 | Unlimited | 40 Mbps | Unlimited calling Local & STD | Disney+ Hotstar, Xstream Premium, Apollo, FASTag, Wynk & Airtel Thanks |
Standard Plan | ₹ 799 | Unlimited | 100 Mbps | Unlimited STD + Local calling | Xstream Premium, Apollo, FASTag, Wynk & Airtel Thanks |
Entertainment | ₹ 999 | Unlimited Data | 200 Mb/s | Unlimited Local & STD calls | Disney+ Hotstar, Amazon Prime, Xstream Premium, VIP Service from Airtel, Apollo, FASTag, Wynk Premium |
Entertainment + TV | ₹ 1099 | Unlimited Internet Data | 200 Mbps | same as above | Disney+ Hotstar, Amazon Prime, Xstream Premium, VIP Service, Apollo, FASTag, Wynk Premium |
Professional Plan | ₹ 1498 | Unlimited Internet | 300 Mbps | Unlimited Calling STD & Local | Amazon Prime, Netflix Basic, Disney+ Hotstar, Xstream Premium, VIP Service, Apollo, FASTag, Wynk Premium |
Professional + TV | ₹ 1599 | Unlimited Data | 300 Mb/s | Unlimited Local & STD calls | Netflix Basic, Disney+ Hotstar, Amazon Prime, Xstream Premium, VIP Service, Apollo, FASTag, Wynk music Premium |
Infinity Plan | ₹ 3999 | Unlimited Internet | 1 Gbps | Local and STD calls unlimited | Netflix Premium, Disney+ Hotstar, Amazon Prime, Xstream Premium, VIP Service, Apollo, FASTag, Wynk Premium |
Note – Airtel Xstream Fiber के सभी plans में airtel thanks का benefit बिलकुल free मिलता है और बड़े plan के सभी additional features का subscription सिर्फ एक वर्ष के लिए होता है.
Airtel Xstream Fiber Plans Indore Contact Number
यदि आप airtel xstream fiber Indore city में कहीं भी लगवाने की सोच रहे हैं तो आपको उसके लिए कंपनी से contact करना होगा जिसका नंबर नीचे है. इसके लिए Airtel का SIM card होना जरुरी है. Landline number पर किसी भी सिम से कॉल कर सकते हैं.
- Airtel Customer care number – 121
- Airtel Madhya Pradesh & Chhattisgarh Contact Number – (0755) 4444121
FAQ
Airtel Xstream Fiber का कौन सा Plan Best है?
Airtel Xstream fiber के सभी plan best हैं, लेकिन आम लोग इसका ₹ 499 वाला plan सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं.
CSC केंद्र के लिए Airtel Broadband का कौन सा plan बेस्ट है?
वैसे तो Common Service Centres का काम 499 रुपये प्रति माह वाले plan से भी चल जायेगा, इस Basic plan में 40 एमबीपीएस की internet speed मिलती है. लेकिन यदि आपका CSC पर अधिक ग्राहक आते हैं तो आपको 799 वाले Standard का चुनाव करना चाहिए, जिसमे 100Mbps की high speed मिलती है और unlimited data भी.
घर के लिए Airtel fiber का कौन सा plan लेना चाहिए?
यदि सिर्फ internet चलाना है तो 499 वाला basic plan ठीक है और अगर TV भी साथ में देखना है तो 699 वाला Basic + TV वाला plan लेना चाहिए.
Downloading और Uploading के लिए Airtel Broadband कौन सा Plan Best है?
यदि आपका कार्य downloading और uploading का है तो ₹ 799 वाला Standard plan सबसे अच्छा रहेगा क्योंकि इसमें 100 Mb/s की net speed मिलती है और unlimited data भी.