Vi SIM की Call Detail कैसे निकाले App, USSD Code और SMS से

0

Vodafone + Idea अर्थात Vi की call detail निकालने का सिर्फ चार सही तरीका है, पहला और सबसे बेस्ट है Vi मोबाइल app के माध्यम से, दूसरा है last 3 call history के लिए USSD Code, इसके बाद SMS और customer care को कॉल करके।

इसके अलावा यदि कोई आपको YouTube पर ये बोलता है की अपना Vi SIM का नंबर इस वेबसाइट पर डालो और छह महीना का कॉल detail निकल जायेगा, तो आपको गुमराह कर रहा है, और साथ ही साथ ऐसा करने से आपके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड भी हो सकता है। इस लिए इस तरह के फर्जी वीडियो से बच के रहना है।

दोस्तों यदि आप Vi (वोडाफोन + आईडिया) का prepaid SIM card इस्तेमाल करते हैं तो आपको call की history अर्थात detail प्राप्त करने का कुछ सही method मौजूद है और आज उन्हीं तरीकों के बारे में आसान हिंदी भाषा में जानेंगे।

आपको एक बात बता बताना चाहूंगा कि आप पूरे एक महीने का कॉल की history प्राप्त कर सकते हैं और इस प्रकार कुल छह माह की call detail Vi का SIM का प्राप्त कर सकते हैं मौजूदा साल की। लेकिन आपको इस डिटेल में सिर्फ नंबर और कितने मिनट या कितनी देर बात हुई है इसकी जानकारी मिलेगी, इसमें आपको call recording नहीं मिलेगी।

जो call detail मिलेगा वो PDF format में होगा और उसमे पासवर्ड लगा होगा, उस पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड जानने के लिए आपको नीचे के लेख को ध्यान से पढ़ना व समझना होगा। इसके अलावा हम आपको एक वीडियो भी देंगे जिसे देख कर आप आसानी से समझ सकते हैं।

Vi SIM की Call Detail निकालने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए?

वी SIM की 6 महीने का कॉल डिटेल निकालने के लिए आपके पास सबसे पहले एक स्मार्टफोन होना चाहिए चाहे Android हो या iPhone या कोई और। इसके बाद आपके पास एक ईमेल ID या Gmail Id होना चाहिए जिसपर पीडीऍफ़ फाइल आएगा। इंटरनेट कनेक्शन और Vi का प्रीपेड सिम भी होना चाहिए जिसका call detail निकालना है। यदि यह सब उपलब्ध है तो आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो करना शुरू कर सकते हैं।

Vi App से Call Detail कैसे निकाले?

सबसे पहले आपको Vi का app यदि iPhone है तो एप्पल एप्प स्टोर से यदि एंड्रॉयड है तो Play store से app download और install करना है। इसके बाद आपको अपना Vi prepaid SIM का नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपको अपना अकाउंट को पूरा कम्पलीट करना है और इसके लिए आपको अपना ईमेल आईडी जोड़ना होगा।

Vi SIM ki call detail kaise nikale

ईमेल आईडी जोड़ने के लिए आपको Vi app के होम पेज पर सबसे My Account पर क्लिक करना है और अगले पेज पर ही ऊपर में Update Profile का विकल्प दिखेगा, उसी पर क्लिक करना है।

अब आपको ईमेल आईडी डालने के लिए एक बॉक्स दिखेगा, उसमे अपना ईमेल आईडी लिखिए और नीचे में Alternate नंबर में कोई एक दूसरा मोबाइल नंबर दे दीजिये। इसके बाद आपको Done पर क्लिक कर देना है।

अब आपके ईमेल में एक OTP आएगा, उस ओटीपी को वि ऐप में डालकर अपना ईमेल वेरीफाई कर देना है। अब call detail निकालने के लिए नीचे के स्टेप्स को पढ़ें।

  • Vi Sim की call details या history निकालने के लिए अब फिर से My Account पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज पर थोड़ा नीचे जाना है वहाँ Recharge history & prepaid bills लिखा होगा उसको खोलिए
  • इसके बाद एक पेज और खुलेगा वहाँ ऊपर में ही email bill पर क्लिक करना है
  • फिर select month का ऑप्शन आएगा, उसमे जिस महीने का चाहिए उस माह को टिक करिए
  • अब सबसे नीचे लाल रंग के बटन जिसपर email bill लिखा होगा, उसपर क्लिक कर दीजिये

इस प्रकार से आपका काम हो गया और एक घंटे के अंदर आपके ईमेल पर एक call detail की पीडीऍफ़ फाइल आ जाएगी, जिसमे password लगा होगा। आप एक-एक करके last 6 months call history अपने ईमेल या जीमेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

Vi Call History के PDF का Password क्या है

जब आपको Call history का Ebill का PDF फाइल आपके email पर आ जाता है तो उसे खोलने के लिए छह करैक्टर (अक्षर) का password डालना होता है। Password में सबसे पहले आपको अपने नाम का पहला दो अक्षर स्माल लेटर (छोटे अक्षर में) और फिर आपके Vi SIM के मोबाइल नंबर का last चार अंक e-bill में डालना है, बिना कोई स्पेस दिए अर्थात एक साथ।

नोट– आपका जो नाम Vi app के प्रोफाइल में दिखता है उसी नाम का पहला दो अक्षर इस्तेमाल करना है।

उदाहरण के लिए – मान लीजिये आपका नाम Ajay Gupta है और आपके मोबाइल नंबर का अंतिम चार डिजिट 4490 है तो आपका पासवर्ड aj4490 होगा।

Vi SIM का Last 3 Call Detail पता करने का USSD Code

Vi last 3 call का detail देखने के लिए आपको अपने फोन का डायल पैड खोलना है और *199*2*3# dial करना है। जैसे ही इस USSD code को डायल करते हैं कुछ ही सेकंड में आपको एक फ़्लैश मैसेज आ जायेगा जिसमे अंतिम के तीन कॉल की history होगी।

यदि ये कोड नहीं काम करता तो आप *199# डायल कर सकते हैं। *199# डायल करने के बाद एक पॉपअप मैसेज आएगा उसमे 2 वाला ऑप्शन Balance & Usage चुनना है, इसके लिए आपको नीचे खाली बॉक्स में 2 लिख कर send पर क्लिक कर दीजिए।

ऐसा हो सकता है कि Balance & Usage की जगह Manage Account का विकल्प दिखे, अगर Manage account दिखता है तो वो तीसरे नंबर पर हो सकता है। तो खाली बॉक्स में 2 की जगह 3 लिखकर सेंड करिये।

अब फिर एक पॉपअप मैसेज आएगा उसमे 3 नंबर पर Last 3 calls and SMS details लिखा होगा, उसे ही सेलेक्ट करना है। तीन नंबर को सेलेक्ट करने के लिए नीचे खाली बॉक्स में 3 टाइप करें और Send पर क्लिक करें, इस प्रकार से कुछ सेकंड में लास्ट तीन कॉल्स की details आ जाएगी।

SMS से Call History कैसे निकाले?

SMS से Vi (Voda + Idea) की कॉल history मंगवाने के लिए आपको अपने वि सिम से मैसेज में EBILL लिखना है फिर एक स्पेस देना है और महीने का नाम बड़े अक्षरों में लिखना है और 199 पर भेजना है। यदि 199 कार्य नहीं करता तो आप 12345 पर भेजिए।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको February का कॉल डिटेल्स निकालना है तो आपका मैसेज कुछ इस प्रकार से बनेगा।

EBILL FEB और इसे ऊपर में बताये गए नंबर पर भेजना है।

नोट – EBILL और FEB दोनों के बीच सिर्फ एक स्पेस अर्थात गैप है।

ये भी पढ़ें

मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाये – App से?
Conference Call कैसे करें किसी मोबाइल और SIM में?

वी कस्टमर केयर को कॉल करके विवरण प्राप्त करें

यदि ऊपर में बताये गए विधि द्वारा आपको calls की detail प्राप्त करने में कोई समस्या हो रही हो तो आप वी कस्टमर केयर को 198 या 199 पर कॉल करके आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, और उनसे call की डिटेल के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

जब आप ऐसा कर रहे होंगे तो उस समय आपको अपना ID proof जिसपर SIM लिए है उसे अपने पास रहना है क्योंकि कस्टमर केयर वाले आपसे आपका नाम पूछेंगे जो ID प्रूफ पर है वही बताना है और एड्रेस भी बताना होगा।

इस प्रकार से वे आपको या तो लास्ट तीन कॉल आपको SMS कर देंगे या फिर पूरे एक महीने का जिस महीना का आप चाहते हैं उसकी details आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज देंगे।

MyVi app se call history nikalne ka video->

इस वीडियो को आप ध्यान से देखिये और इसे आसानी से समझ सकते हैं, ऐसा हो सकता है कि यदि आप video बाद में देख रहे हैं तो आपके MyVi app का इंटरफेस कुछ अलग हो, लेकिन कुल मिलाकर मेथड जो बताय गया है video में वही रहेगा।

क्या Last 5 Call की Detail पता कर सकते हैं?

Vi SIM का last five call detail SMS द्वारा प्राप्त नहीं कर सकते हैं, आप पूरे एक महीना का call डिटेल अपने ईमेल पर मंगवा सकते है, जैसा ऊपर में app वाला मेथड बताया गया है।

क्या Spy App से वी की Call History निकाल सकते हैं?

व्यक्तिगत तौर पर हम इस तरह के तरीकों का समर्थन नहीं करते है तरीका गैरकानूनी है और इससे आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। कुछ लोग ऐसे मेथड की बात करते हैं जिसमे Spy app, सॉफ्टवेयर, वेबसाइट की चर्चा करते हैं। लेकिन हम इसकी सलाह नहीं देंगे।

क्या ऑफिसियल वेबसाइट से Vi नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं?

हाँ, आप ऑनलाइन Vi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वहाँ अपना अकाउंट बना कर अपने नंबर की detail पता कर सकते हैं, इसके अलावा आप चैट करके और वहाँ अपना नंबर देकर call की या अन्य details भी अपने ईमेल और SMS पर प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here