Malware meaning in Hindi क्या है, अगर ये जानना चाहते हैं तो हम यहाँ मैलवेयर के meaning से भी कुछ अधिक महत्वपूर्ण जानकारी सरल शब्दों में हिंदी में दे रहे हैं.
इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि मैलवेयर का हिंदी में क्या मतलब होता है, ये क्या है और कितने प्रकार का होता है. क्या malware mobile में भी आ सकता है. मैलवेयर से बचने के लिए आपको पहले से क्या करना चाहिए. Malware अन्य वायरस से क्यों अलग है?
बहुत से साधारण लोग जो कंप्यूटर जगत से नहीं वाकिफ हैं उन्हें सिर्फ इतना पाया होता है कि मैलवेयर एक तरह का वायरस है जो आपके PC या smartphone को नुकसान पहुचता है. ये बात सही भी है, लेकिन ये पूरी जानकारी नहीं है. मैलवेयर के कार्य करने का क्या तरीका होता है जो ये हमारे सिस्टम को ख़राब कर देता है. हम किसी वायरस या Malware को खुद से delete क्यों नहीं कर सकते हैं.
दुनिया का सबसे खतरनाक मैलवेयर कौन सा था या है? in सभी बातो को Malware meaning in Hindi के साथ-साथ जानेंगे.
Malware Meaning In Hindi
देखिये Malware का कोई एक शाब्दिक अर्थ मौजूद नहीं है अर्थात इसका कोई परिशुद्ध अनुवाद Hindi में उपलब्ध नहीं है. इसलिए लोग इसे हिंदी में भी मैलवेयर ही कहते हैं. हालांकि Mal शब्द का हिंदी में अर्थ खराब या बुरा होता है, तो इस प्रकार से ये एक बुरा करने वाली कोई चीज है.
देखिये, Ware का तो कोई सटीक Hindi meaning नहीं है, लेकिन ये शब्द जिसके साथ जुड़ता है वैसा बन जाता है जैसे Glasware – काँच के सामान या कांच से बने हुए प्रोडक्ट, silverware – चांदी से बने हुए सामान या चांदी के बर्तन, hardware – कंप्यूटर के हार्डवेयर सामान या घर बनाने के हार्ड वेयर सामान.
इसी तरह से Malware में ‘Ware‘ एक ऐसे प्रोग्राम या सॉफ्टवेर को दर्शाता है जो आपके system जैसे कि computer, laptop या smartphone में घुस कर अर्थात आ कर उन्हें क्षति पहुचता है.
मैलवेयर क्या है?
आसान शब्दों में कहें तो मैलवेयर एक प्रकार का मेलिशियस सॉफ्टवेर अर्थात एक ऐसा सॉफ्टवेर है जिसे जानबूझ कर आपके computer, लैपटॉप, smartphones को खराबी या क्षति पहुचाने के लिए बनाया गया है.

मैलवेयर आपके सिस्टम में घुस कर उसमे मौजूद फाइल्स इत्यादि को corrupt करता है अर्थात उसे खराब कर देता है, फिर वे फाइल्स किसी काम के नहीं रह जाते. इसके अलावा ये आपके सिस्टम में मौजूद जानकारियों को लीक भी कर सकता है. Malware के विभिन्न प्रकार होते हैं.
Malware कितने प्रकार के होते हैं
अभी तक ज्ञात मैलवेयर के प्रकार को निम्नलिखित बताया गया है.
- Trojan Horses
- Virus
- Worms
- Rootkits
- Backdoors
- Ransomware
- Spyware
- Keyloggers
- Logic Bombs
- Cryptojacking
इन सभी Malware का कार्य अलग-अलग होता है और ये system को क्षति भी अलग-अलग तरीके से पहुंचाते हैं. इसके अलावा भी अन्य प्रकार के मेलिशियस सॉफ्टवेर होते हैं जिन्हें अन्य केटेगरी में रखा जाता है.
समय-समय पर अलग-अलग प्रकार के मैलवेयर आते रहते हैं जिन्हें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ पहचान करके उन्हें श्रेणीबद्ध करते हैं. ऊपर में बताये गए मैलवेयर के नंबर फिक्स नहीं है क्योकि ये नए-नए प्रकार के आते रहते हैं.
ऊपर में बताये गए सभी malware के ऊपर एक अलग से विशेष लेख लिखेंगे और उनसे संबंधित सारी जानकारी बताएँगे.
कंप्यूटर में मैलवेयर कैसे आता है?
Laptop या computer में मैलवेयर आने कई सारे तरीके हैं और उनमे सबसे अधिक मैलवेयर ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से आते हैं. अब ऑनलाइन आने के भी कई रास्ते हैं जैसे कि ईमेल के जरिये, किसी मेलिशियस website के जरिये सॉफ्टवेर की सकल में.
किसी null सॉफ्टवेर के साथ, किसी crack सॉफ्टवेर के साथ. जब कभी आप अनचाहे, अनजान लिंक या वेबसाइट को क्लिक करते हैं तो उसके जरिये भी मैलवेयर आपके सिस्टम में घुस जाते हैं.
इसके अलावा अगर आप अपने PC में कोई ऐसा pen drive लगाते हैं जो बहुत सारे कंप्यूटर में लगाया गया हो तो ऐसे में भी malware आने की संभावना रहती है.
मैलवेयर को कैसे पहचाने
देखिये मैलवेयर को आप ऐसे नहीं देख सकते, क्योकि ये वायरस होते हैं जो आपके system में अन्य सॉफ्टवेर के साथ छुप जाते है, ये छुपे हुए रहते हैं और कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेर व अन्य प्रोग्राम को नुकसान पहुंचाते हैं. इनको पकड़ने या इनका पता लगाने के लिए एंटीवायरस, Malware Removal Software या एंटी मैलवेयर सॉफ्टवेयर जैसे Malwarebytes की जरुरत होती है.
इसके अलावा यदि आपके कंप्यूटर में कुछ ऐसा होता है जो अजीब लगता है या जो नहीं होना चाहिए जैसे कि अपने आप ब्राउज़र का खुलना, कोई वेबसाइट अपने आप खुलना, अपने आप कंप्यूटर माउस के कर्सर का हिलना, कोई फाइल या folder ऑटोमैटिक ओपन होना, कोई डाटा अपने आप delete हो जाना, अनजाने पॉपअप खुलना, कंप्यूटर में ही विज्ञापन आ जाना या आपका कंप्यूटर या लैपटॉप खूब हैंग करने लगे तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपका सिस्टम मैलवेयर से दूषित हो चुका है.
Malware को Delete कैसे करें
मैलवेयर को आप खुद से delete या remove नहीं कर सकते हैं, इन्हें पूरी तरह से हटाने के लिए आपको अच्छे antivirus software की जरुरत होती है.
अगर पहले से anti virus है तो ऐसे में मैलवेयर आने की संभावना कम रहती है, अगर आ गए है और एंटीवायरस नहीं है तो आप कोई अच्छा मैलवेयर रिमूवल सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर सकते हैं.
कभी-कभी ये antivirus भी काम नहीं fail हो जाते हैं तो ऐसे में कंप्यूटर को पूरी तरह से फॉर्मेट करने की जरुरत पड़ती है.