लैपटॉप व कंप्यूटर की Screen Rotate कैसे करें सीधा करने के लिए?

कभी-कभी कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड का कोई Key (बटन) दब जाने से लैपटॉप या कंप्यूटर (डेस्कटॉप) का स्क्रीन उल्टा हो जाता है. ऐसे में आप कुछ भी काम नहीं कर पते ना ही माउस चला पते हैं. लेकिन लैपटॉप या डेस्कटॉप का screen rotate करना बहुत ही आसन है बस कुछ स्टेप्स को आपको ध्यान से फॉलो करना होगा. लैपटॉप या कंप्यूटर का स्क्रीन सीधा या rotate करने का एक shortcut key होता है, बस उसी को दबा कर आपके PC का display सीधा हो जायेगा अर्थात rotate हो जायेगा.

Display के इसी रोटेशन को portrait to landscape view करना कहते हैं.

ध्यान देने वाली बात ये है कि लैपटॉप व डेस्कटॉप किसी भी कंपनी जैसे कि HP, Lenovo, Dell, Acer, Toshiba, Asus, MSI, LG, Micromax, Huawei, iBall का हो सभी में एक ही तरीके से होगा. इस लिए नीचे में हम ऐसा method बता रहे हैं कि किसी भी कंपनी का लैपटॉप का display rotate कर सकते हैं और साथ में आपको एक video भी दे रहे हैं जिसे आप देख कर आसानी से display को सीधा कर सकते हैं.

Display का task bar चाहे लेफ्ट या राइट साइड हो गया हो, या up side down हो गया हो मतलब taskbar ऊपर चला गया हो, सबसे लिए एक ही shortcut key लगेगा, सिर्फ आपको keyboard का scroll वाला arrow अलग-अलग तरीके से दबाना है.

Computer या Laptop का Display सीधा कैसे करें?

Laptop या कंप्यूटर का स्क्रीन उल्टा हो गया है तो उसे rotate करके सीधा करने का 3 shortcut key है और वो है Ctrl + Alt + Arrow key. in सभी key को एक साथ दबाना होगा अर्थात प्रेस करना होगा और display rotate होकर सीधा हो जायेगा.

laptop ki screen rotate kaise kare

यदि display का up side down हो गया है अर्थात नीचे का taskbar ऊपर चला गया हो तो आपको Ctrl + Alt + Arrow up key () एक साथ दबाना होगा.

यदि टास्कबार लेफ्ट या राइट में चला गया हो तो भी आपको Ctrl key + Alt key + Arrow up key () तीनो एक साथ दबाना होगा.

इसे करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर को एक बार restart कर देना है और आपकी सेटिंग save हो जाएगी. यदि फिर भी नहीं होता तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

यदि आपको लेख पढ़ कर समझने में कोई परेशानी हुई हो या कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे के video tutorial को देख सकते हैं.

ये लेख भी आपके काम की —> कंप्यूटर और लैपटॉप में Screenshot कैसे लेते हैं?

Windows 11 में Laptop की Screen Rotate कैसे करें?

यदि आप Windows 11 का सबसे latest version प्रयोग कर रहे हैं तो सायद ऊपर में बताया गया shortcut key काम ना करें, वैसे आप try कर सकते हैं. यदि shortcut key कार्य नहीं करता तो नीचे के स्टेप्स को फॉलो करें.

  • आपको सबसे पहले माउस का राइट बटन दबाना है
  • इसके बाद आपको एक पॉपअप आएगा उसमे Display settings पर आपको क्लिक करना है.
  • अब आपको Scale & Layout वाले विभाग के अंतर्गत (नीचे) Display Orientation का विकल्प दिखेगा
  • Display Orientation पर क्लिक करके आप landscape सेलेक्ट कर सकते हैं.

नोट – यदि आपके Laptop या desktop में Windows 7, 8 और 10 है और इंटेल ग्राफ़िक एडाप्टर लगा हुआ है तो ऊपर में बताया गया Shortcut key आसानी से कार्य करता है. वैसे आप इस screen rotation shortcut key को Nvidia या AMD ग्राफ़िक कार्ड वाले लैपटॉप या कंप्यूटर में भी ट्राई कर सकते हैं. यदि कार्य नहीं करता तो ऊपर में जैसे Windows 11 के लिए बताया है वैसे setting करके देख सकते हैं. अगर फिर भी नहीं होता तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

निष्कर्ष –

उम्मीद करते हैं कि ये छोटा सा लेख आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का स्क्रीन सीधा करने में मदद किया होगा. यदि आपका प्रॉब्लम ठीक हो गया हो तो कृपया इस लेख को जरुरतमंदों तक शेयर करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here