Pendrive को format करने के दो तरीके हैं एक तो कंप्यूटर, लैपटॉप से फॉर्मेट करना और दूसरा मोबाइल में लगा के format करना। दोनों विधि की आज जानकारी आपको हिंदी में देंगे ताकि आप अपने Pendrive को आसानी से format कर सके। इसके अलावा आप जो पेन ड्राइव format नहीं हो रहा है उसको भी command prompt (Cmd) के जरिये quick format कर पाएंगे।
Pen Drive कभी-कभी full हो जाता है या उसमे वायरस आ जाते हैं तो ऐसे में उसे format करने की जरुरत होती है। इसके अलावा जब आप पेन ड्राइव को PC में इन्सर्ट करते है तो वो corrupt दिखता है, ऐसा इस लिए होता है क्योंकि जब पेनड्राइव अपनी क्षमता से अधिक भर जाता है तो ऐसे में वो करप्ट दिखाने लगता है और उसे बस format कर देने से problem solve हो जाती है।
कभी कभी Pendrive में virus आ जाने की वजह से भी वो कंप्यूटर में लगाने से format का ऑप्शन दिखाता है, लेकिन फॉर्मेट भी नहीं होता। अगर ऐसा है तो आपका पेन ड्राइव corrupt हो चूका है, इसका बस एक ही सलूशन है जिसे नीचे में बताया गया है।
Pen drive Format कैसे करें?
सबसे पहले Pen drive में मौजूद सारे डाटा का बैकअप कर ले उसके बाद किसी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से फुल स्कैन करिये। अगर वायरस होगा तो एंटीवायरस उसे रिमूव करेगा। अब My Computer में जाकर ‘Removable Device’ के अंतर्गत अपने Pen drive पर माउस से राइट क्लिक करिये, फिर format पर। अब एक विंडो ओपन होगा सबसे नीचे में ‘Quick Format’ पर टिक होगा, उसपर से टिक हटा दीजिये। इसके बाद ‘Start’ बटन पर क्लिक करिये। आपका Pendrive deep फॉर्मेट होने लगेगा, इसमें थोड़ा टाइम लग सकता है।
मोबाइल से Pendrive कैसे Format करें?
इसके लिए आपको OTG केबल की जरुरत होगी तो एक अच्छा OTG केबल को मोबाइल के USB port में लगाए फिर दूसरी छोर पर pendrive इन्सर्ट करिये। इसके बाद मोबाइल का फाइल मैनेजर खोलिये। फाइल मैनेजर में आपका पेनड्राइव शो करेगा, उसको सेलेक्ट करिये। अब ऊपर कोने में राइट हैंड साइड में तीन डॉट पर क्लिक करके स्टोरेज सेटिंग में चले जाएँ। वहां format as internal लिखा होगा या फिर केवल format लिखा होगा, उसपर क्लिक करके फॉर्मेट कर लीजिये।
Corrupt Pen Drive को Format कैसे किया जाता है?
पेन ड्राइव एक बार पूरी तरह से corrupt हो जाने पर उसे किसी भी तरह से recover नहीं किया जा सकता और ना ही format किया जा सकता इस लिए ज्यादा अच्छा यही है की आप एक नया pen drive खरीदे किसी अच्छे कंपनी का। वैसे बहुत सारे टूल है जो corrupt pendrive को फॉर्मेट करने का दवा करते है। मैं खुद भी बहुत से सॉफ्टवेयर try कर चूका हु, लेकिन वे काम नहीं करते है। बहुत बार ऐसा होता है कि पेनड्राइव format हो जाता है लेकिन शुरुआती स्टेज में।
अगर आपको लगता है कि पेन ड्राइव corrupt हो गया है तो आप नीचे के command prompt (cmd) वाला मेथड ट्राई कर सकते हैं।
CMD से USB Flash Drive कैसे Format करे?
Command Prompt से pen drive format करने के लिए कुछ command रन करने होंगे, इसके लिए आप नीचे के स्टेप को फॉलो करिये। अगर कोई भी स्टेप समझने में मुश्किल होती है तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं।
- सबसे पहले ‘Start’ मेनू पर क्लिक करिये और वहां CMD टाइप करके सर्च करिये।
- अब ऊपर में ब्लैक कलर का cmd program show करेगा उसको ओपन कर लीजिये।
- अब सबसे पहला command दीजिये और लिखिए diskpart और एंटर बटन दबा दे ( नोट – बिना स्पेस दिए टाइप करना)।
- इसके बाद Yes और No पूछेगा Yes करिये।
- अब जो दूसरा विंडो ओपन होगा उसमे DISKPART> के आगे list disk टाइप करिये और एंटर दबाये।
- अब सारे डिस्क का लिस्ट आ जायेगा आपको ध्यान से अपने पेन ड्राइव को देखना है कि कौन सा है (आपको सभी डिस्क के साइज को देख कर पता चल जायेगा, जो सबसे कम साइज का होगा वही आपका पेनड्राइव होगा) उसका डिस्क नंबर को याद कर लीजिये जैसे 1, 2, 3, 4 या 5 कोई भी हो सकता है।
- मान लीजिये आपका pen drive का डिस्क पार्ट 1 है तो फिर आपको नीचे का command देना है।
- DISKPART> के आगे टाइप करिये select disk 1 (क्योंकि disk 1 आपका पेन ड्राइव है)।
- फिर से DISKPART> के आगे list disk टाइप करके एंटर दबाये।
- अब आपको दिखायेगा कि disk 1 के पहले * (स्टार या कंप्यूटर की भाषा में asterisk) बना हुआ है, इसका मतलब वो सेलेक्ट हो चूका है।
- फिर से DISKPART> के आगे टाइप करिये clean और एंटर प्रेस करिये।
- फिर लिखा हुआ आएगा DiskPart succeeded in cleaning the disk.
- DISKPART> के आगे टाइप करिये create partition primary फिर एंटर key प्रेस करिये।
- अब DiskPart succeeded in creating the specified partition लिख कर आएगा।
- फिर DISKPART> के आगे टाइप करिये select partition 1 और Enter प्रेस करें।
- Partition 1 is now the selected partition लिख कर आएगा।
- अब एक नया command देना है, DISKPART> के आगे लिखना है format fs=ntfs quick और एंटर बटन दबाना है।
- अब आपको 100% तक टास्क कम्पलीट होने तक इंतजार करना है।
- अब DiskPart successfully formatted the volume लिख कर आएगा।
- अब फिर से DISKPART> के आगे active का कमांड दीजिए और एंटर प्रेस करे।
- DiskPart marked the current partition as active लिखा हुआ आ जायेगा।
- अब DISKPART> के आगे assign letter=M लिख कर एंटर करिये (आप M की जगह कोई भी लेटर टाइप कर सकते हैं)।
इस प्रकार से Command Prompt की सहायता से आपका USB flash drive format हो जायेगा।
ये भी जानिए-